advertisement
भगवान की कृपा है कि कोरोनावायरस अपने देश में अभी तक शांत ही है. प्रार्थना है कि यह कृपा बनी रहे और हम इस महामारी के चंगुल से बच जाएं. फिलहाल मैं चेतावनियों को अनदेखा ही करुंगा. ग्लोबल एक्सपर्ट जो कहें, उनकी मर्जी. आंकड़ों के हिसाब से हम इस महामारी से फिलहाल लिस्ट एफेक्टेड हैं.
लेकिन अर्थव्यवस्था का डैमेज तो हो ही गया है. स्कूल-कॉलेज-मॉल्स बंद हैं, ज्यादातर कंपनियों में वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी गई है, इमरजेंसी को छोड़ दें तो लोगों ने घर से निकलना बंद कर दिया है, जरूरी सामानों को छोड़ दें तो लोगों ने खरीदारी बंद कर दी है. ध्यान रहे कि हमारी अर्थव्यवस्था में कंजप्शन का योगदान 60 परसेंट है जो करीब ठप ही हो गया है.
और ये पूरी दुनिया की कहानी है. लेकिन दूसरे देशों में और हमारे देश में एक बड़ा अंतर है. जहां दूसरे देशों की सरकारों ने लोगों तक सुविधा पहुंचाने के लिए सारे खजाने खोल दिए हैं, हमें रोज नए आश्वासनों से पेट भरना पड़ रहा है. एक मौका भी था जब पेट्रोल-डीजल की कीमत में भारी कटौती करके लोगों को कुछ राहत दी जा सकती थी, हमारी सरकार ने इसके ठीक उलट, एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी ताकि सरकारी खजाना भरता रहे.
अब अमेरिका का ही हाल ले लीजिए. वहां कोरोनावायरस से 100 से ज्यादा मौंते हुई हैं और 6,500 मामले पाए गए हैं. इसको रोकने के उपाय तो हो ही रहे हैं, इकनॉमी में झटके से लोगों को कम नुकसान हो इसके लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. अमेरिकी फेरडल रिजर्व (वहां की रिजर्व बैंक) ने एक हफ्ते में ब्याज दर में 1 परसेंट की कटौती कर दी. इतनी तेजी से इतनी बड़ी कटौती ऐतिहासिक है. इसके अलावा 700 अरब डॉलर का क्वाटिंटेटिव इजिंग प्रोग्राम शुरू किया गया है. इसका उद्देश्य है कि फाइनेंशियल सिस्टम को कोई दिक्कत ना हो.
साथ ही अमेरिकी सरकार 1 ट्रिलियन डॉलर का राहत पैकेज लाने वाली है. इसमें से 500 अरब डॉलर सीधा लोगों को दिया जाएगा- टैक्स छूट के रूप में या फिर डायरेक्ट सुविधा. 200 अरब डॉलर बिजनेस को संभालने पर खर्च होगा और बाकी पैसा उन सेक्टर्स- एयरलाइंस, टूरिज्म जैसे कुछ सेक्टर्स- को राहत पहुंचाने पर खर्च होगा जिनपर इस संकट ने सीधा नुकसान पहुंचाया है.
आप कहेंगे कि अमेरिका में ये चुनावी साल है और इसीलिए वहां लोगों को राहत पहुंचाने के लिए बड़े कदम उठाए जा रहे हैं. लेकिन ब्रिटेन में तो अभी-अभी चुनाव खत्म हुआ है. फिर भी नई सरकार ने लोगों को राहत पहुंचाने के लिए वहां की जीडीपी का 15 परसेंट यानी 330 अरब पाउंड के राहत पैकेज का ऐलान किया है. साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर इससे भी बड़े राहत पैकेज की जरूरत होगी तो वो भी किया जाएगा.
ब्रिटेन के वित्तमंत्री ने कहा है कि लोगों की नौकरियों को बचाया जाएगा, लोगों की आमदनी को गिरने नहीं दिया जाएगा, छोटे कारोबारियों को राहत दी जाएगी, इस महामारी से लोगों को बचाने के लिए किसी भी तरह की कोताही नहीं होगी. स्कीम के तहत छोटे कारोबारियों को सरकार की गारंटी के साथ सही ब्याज पर लोन मिलेगा, जो लोन की किश्त नहीं चुका पा रहे हैं उनको तीन महीने तक की छूट मिलेगी.
दुनिया के तकरीबन हर देश में इस महामारी से अर्थव्यवस्था को कम नुकसान हो और लोगों को इससे कैसे बचाया जाए, इस पर युद्ध स्तर पर काम हो रहा है. 20 से ज्यादा देशों में ब्याज दर में बड़ी कटौती की गई है और दूसरी राहतें भी दी जा रही है.
ब्याज दर में कटौती पर रिजर्व बैंक के गवर्नर ने कहा कि सही समय पर सही फैसला लिया जाएगा ताकि उसका असर हो. लेकिन जिसकी नौकरी गई है या जिसकी दिहाड़ी बंद हो गई है, वो आपके सुविधानुसार आने वाले सही समय का कब तक इंतजार करेगा?
कोरोनावायरस अप्रत्याशित त्रासदी है. शायद 2008 के वित्तीय संकट से भी भयावह. इससे होने वाले नुकसान भी बड़े कदम उठाकर ही कम किए जा सकते हैं. क्या हमारी सरकार इसके मूड में दिख रही है?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined