advertisement
वीडियो एडिटर: विशाल कुमार
जब कोई बड़ी घटना घटती है तो हम संपादकीय पढ़ते हैं. वहां खबरों को सबसे तेज देने की होड़ नहीं होती है, थोड़ा ठहर कर विचार होता है, विमर्श होता है कि जो हुआ है वो क्यों हुआ है, क्या हुआ है और इसके क्या नतीजे निकलेंगे. तो मैंने दिल्ली हिंसा को लेकर देश के कुछ नामी स्तंभकारों के लेख पढ़े. उन्हीं के हिस्से मैं आज आपको सुनाने जा रहा हूं.
पॉलिटिकल कमेंटेटर प्रताप भानु मेहता ने द इंडियन एक्सप्रेस में लिखे एक लेख में समझाने की कोशिश की है कि दिल्ली में जो हिंसा हुई उसका बैकड्रॉप क्या था. वो लिखते हैं और मैं उन्हें कोट कर रहा हूं.
''दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शन को जारी रखने की अनुमति इसलिए नहीं दी गई क्योंकि सरकार नरम थी. इसके पीछे बीजेपी की रणनीति थी कि बहुसंख्यकों की भावनाओं को एकजुट कर फायदा उठाया जा सके. कुछ इस तरह कि ये देखो अल्पसंख्यक रास्ते बंद कर रहे हैं और हिंदुओं के अधिकारों के खिलाफ खड़े हो रहे हैं. ''
प्रताप भानु मेहता के मुताबिक बीजेपी की 'रणनीति' कुछ ऐसी थी.
प्रताप भानु मेहता की तरह ही वरिष्ठ पत्रकार स्वामीनाथन अय्यर ने टाइम्स ऑफ इंडिया के लेख में शाहीन बाग के प्रदर्शन और उसे लेकर बीजेपी की रणनीति का जिक्र किया है. उन्होंने लिखा है-
अय्यर ने लिखा है कि बीजेपी ने शाहीन बाग को द्रेशद्रोहियों के अड्डे के तौर पर चित्रित किया.
अय्यर ने ये भी लिखा है कि इसके बाद बीजेपी के नेताओं ने खुलेआम हिंसा को उकसाया और फिर पुलिस मूकदर्शक बनी रही. उन्होंने इस बारे में कपिल मिश्रा के इस ट्वीट का जिक्र किया है जिसमें उन्होंने लिखा था -
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के करीबी सहयोगी रहे सुधींद्र कुलकर्णी और पीछे जाते हैं. क्विंट के लिए वो लिखते हैं आज बीजेपी और केन्द्र सरकार मुसलमानों से जो कह रही है वो बिलकुल वैसा ही है जैसा बंटवारे के बाद पाकिस्तान के नए शासक वहां रहने वाले हिंदुओं और अल्पसंख्यकों से कहते थे – ‘हम तुम्हें बर्दाश्त कर सकते हैं, लेकिन इसी शर्त पर कि तुम पाकिस्तान की हमारी कल्पना और यहां के मुस्लिम बहुसंख्यक की राजनीति को स्वीकार कर लो.’
सुधींद्र ये भी लिखते हैं कि मुसलमान सिर्फ CAA, NRC और NPR को लेकर नाराज नहीं हैं. 2014 से बीजेपी के नेताओं के साथ पूरा संघ परिवार मुसलमानों और उनके धर्म के खिलाफ लगातार दुष्प्रचार में लगा है. वो इसलिए भी नाराज हैं क्योंकि छोटे-छोटे इलाकों में क्रूर और हिंसक वारदातों को अंजाम देने वाले गुनहगारों को कोई सजा नहीं मिली.
उनकी राय है कि मुसलमान में असुरक्षा की भावना इसलिए भी बढ़ी क्योंकि बीजेपी के नेता कभी मुसलमानों को धमकाते रहे और उनपर कोई कार्रवाई नहीं हुई
द प्रिंट के एडिटर इन चीफ और वरिष्ठ पत्रकार शेखर गुप्ता अपने एक आर्टिकल में देश की हवा में फैले इस जहर की जड़ें सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश में बताते हैं. वो लिखते हैं कि,
चलिए दंगे क्यों हुए, किसने कराए, इसका बैकग्राउंड क्या है.इसपर हमने इन स्तंभकारों के विचार सुने लेकिन इसका असर सिर्फ वो नहीं है जो दिख रहा है.इसके दूरगामी नतीजे निकलेंगे.
क्विंट के लिए लिखे आर्टिकल में वरिष्ठ पत्रकार आरती जेरथ लिखती हैं कि ब्रांड इंडिया छवि तहस-नहस हो रही है. ट्रंप की तड़क भड़क वाली यात्रा के दौरान भी दिल्ली का सांप्रदायिक दंगा चर्चा का केंद्र बन गया.
मैं थोड़ी देर पहले द प्रिंट के जिस लेख का जिक्र किया, उसी में शेखर गुप्ता चेतावनी देते हैं.-
''दिल्ली तो सिर्फ एक दंगा था. बंगाल, असम, उत्तर प्रदेश भी जोड़ लेंगे तो मरने वालों की संख्या और बढ़ जाएगी. अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि ये भारत में एक लंबे और स्याह अध्याय की शुरुआत है. यही वजह है कि बुनियादी कारणों की पहचान जल्द से जल्द होनी चाहिए.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 02 Mar 2020,11:05 PM IST