मेंबर्स के लिए
lock close icon

गुजरात चुनाव प्रचार की कहानी, विकास की जुबानी

कहां गुम गया विकास? गुजरात में चर्चा शुरू हुई विकास से लेकिन शुरुआती चर्चा के बाद इसकी जगह भावनाओं ने ले ली

मयंक मिश्रा
नजरिया
Updated:
18 दिसंबर को गुजरात चुनाव का रिजल्ट आना है
i
18 दिसंबर को गुजरात चुनाव का रिजल्ट आना है
(फोटो: The Quint)

advertisement

गुजरात में विधानसभा चुनाव का प्रचार थमा, अब रिजल्ट की बारी है. लेकिन पिछले कई हफ्तों में हमने बहुत कुछ सीखा. बहुत कुछ पाया. हां, एक बात का दुख रहेगा कि गुजरात की जनता को क्या चाहिए. इस पर कम ही चर्चा हुई. आइए जानने की कोशिश करते हैं कैंपेन की पूरी कहानी, विकास की जुबानी.

विकास की स्प्लिट पर्सनेलिटी

कई लोगों का कहना है कि विकास बच्चों को कॉलेज में एडमिशन नहीं दिला पा रहा है(फोटो: स्मृति चंदेल)

कोई कहता है, विकास पागल हो गया है- सड़कों पर, बसों में, रोजगार के मौकों में, खेतों-खलिहानों में, छोटे कारोबारियों की दुकानों पर, अस्पतालों में. इनका कहना है कि विकास बच्चों को कॉलेज में एडमिशन नहीं दिला पा रहा है, बड़ी डिग्री वालों को नौकरी नहीं दिला पाता. किसानों को उपज का सही दाम नहीं दिला पाता.

हम जहां खड़े होते हैं, लाइन वहीं से शुरू

जीडीपी ग्रोथ के आंकड़ों विकास दिखाने की कोशिश (फोटो: स्मृति चंदेल)

इससे अलग विकासवादी खुद को ही विकास कह रहे हैं. उनके लिए विकास दर में बढ़ोतरी सब कुछ है. उनके दावों के पीछे बड़े-बड़े निवेश के आंकड़े हैं. इस बात का दावा है कि ग्रोथ में तो हम जहां खड़े हो जाते हैं, लाइन वहीं से शुरू होती है.

लेकिन विकास के नाम पर

विकास की बजाए नकारात्मक और उलझाने वाले मुद्दे छाए(फोटो: क्विंट हिंदी)

इसकी भी एक लंबी लिस्ट है. लिस्ट में सेक्स भी है, तालिबान की भी एंट्री हुई है, बाबर-खिलजी ने भी जगह बना ली है. ऐसे में पाकिस्तान का होना तो बनता है. और इसके अलावा हमेशा वाला ऊंच-नीच तो है ही. कुल मिलाकर, प्रचार में विकास के नाम पर ऐसे मुद्दों का विकास हुआ है, जो रिश्ते में विकास के न तो बाप हैं, न बेटे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अभिव्यक्ति का विकास तो हो ही गया है

जिन बातों को चुनाव के अलावा बोलने में दिक्कत हो सकती है, उन्हें खुलकर बोला जा रहा है. अवमानना वगैरह गई तेल लेने. अगर बेबुनियाद आरोप लगाने से चुनाव जीता जा सकता है, तो ठीक है ना! केस-मुकदमा लड़ते रहेंगे. मुख्य उद्देश्य तो पूरा हो गया ना. साथ ही अभिव्यक्ति की लिमिट भी काफी बढ़ गई.

लेकिन संवैधानिक चेतावनी यह है कि जनता इस नुस्खे को आजमाने की भूल न करें. महंगा पड़ सकता है, जेल भी जाना पड़ सकता है.

नए नेताओं का विकास तो हो ही गया

जनता का विकास भले नहीं हुआ पर कई नेताओं का खूब विकास हुआ(फोटो: Liju Joseph/The Quint)

सेक्स सीडी से हार्दिक पटेल को कोई फर्क पड़ा हो, ऐसा दिख नहीं रहा है. जिग्नेश मेवानी और अल्पेश ठाकोर की पारी की शुरुआत हुई नहीं कि स्लॉग ओवर में मौका मिल गया. इतना तो कहा ही जा सकता है कि चुनाव के बहाने नए नेताओं का विकास तो हो ही गया.

कंफ्यूज्ड जनता को जवाब मिला क्या?

महीनों के कैंपेन के बाद जनता फिर भी कंफ्यूज्ड. विकास को कहां खोजें, किस शक्ल में खोजें, उसके मुख्य लक्षण कौन-कौन से होंगे, उसकी भाव-भंगिमा कैसी है. और सबसे बड़ी बात- विकास पर इतनी बहस के बाद कहीं विकास रूठ गया तो.

मेरी एक छोटी-सी एक और फिक्र है- उस हाड़ मांस वाले विकास की भावनाओं को लेकर भी, जिनके बारे में इतना कुछ कहा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- गुजरात में BJP यूपी की जीत से पीठ थपथपाए, पर UP में सावधान हो जाए

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 12 Dec 2017,06:19 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT