advertisement
वीडियो एडिटर: मोहम्मद इब्राहिम
भारत में कम आमदनी वाले परिवार में पैदा हुए एक इंसान को संपन्न होने में 7 पीढ़ियां लगेंगी - ग्लोबल सोशल मोबिलिटी रिपोर्ट
भारत में एक टॉप CEO जितना साल भर में कमाता है, उतनी कमाई करने में एक डोमेस्टिक हेल्प को 22 हजार से ज्यादा साल लगेंगे - ऑक्सफैम
भारत के कारण दुनिया में मंदी आ रही है- विश्व मुद्राकोष
डावोस में वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम के वक्त 3 रिपोर्ट आई हैं जो भारत के लिए अलार्म हैं और संकेत दे रहे हैं कि हम मंदी से उबरने के बजाय उलटी दिशा में जा रहे हैं.
पहली रिपोर्ट है अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) की . मुद्राकोष ने भारत के ग्रोथ अनुमान को घटा दिया है. 2019-20 के लिए मुद्राकोष ने भारत के ग्रोथ अनुमान को घटाकर 4.8% कर दिया है. पहले ये अनुमान 6.1% था, यानी 1.3 परसेंटेज प्वाइंट की कमी. ये किसी भी विकासशील अर्थव्यवस्था के लिए सबसे बड़ी कटौती है.
तो पहली बात तो ये है कि देश के हुक्मरान जो सफाई देते हैं कि भारत में मंदी इस वजह से आई है कि दुनिया में मंदी है, उसे IMF गलत बता रहा है...बल्कि वो तो उल्टा कह रहा है. वो कह रहा है कि भारत अपने साथ दुनिया को डुबा रहा है.
यहीं पर मैं बात करना चाहता हूं दूसरी रिपोर्ट का...डावोस में वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम की 50वीं सालाना बैठक से पहले जारी हुई है ऑक्सफैम रिपोर्ट. सामाजिक न्याय के क्षेत्र में काम करने वाले NGO ऑक्सफैम की ये रिपोर्ट कहती है कि दुनिया के सबसे अमीर 2,153 लोगों के पास सबसे गरीब 4.6 अरब लोगों से ज्यादा दौलत है.
आर्थिक गैरबराबरी के इस सबूत के बाद मैं सामाजिक गैरबराबरी की बात करना चाहता हूं. और यहीं मैं तीसरी रिपोर्ट की चर्चा करना चाहता हूं. तीसरी रिपोर्ट है वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम (WEF) की. फोरम ने पहली बार ग्लोबल सोशल मोबिलिटी रिपोर्ट जारी की है. इसमें 82 देशों में भारत का रैंक 76वां है. डेनमार्क नंबर 1 पर है. सोशल मोबिलिटी क्या है, ये समझने के लिए बस इतना समझ लीजिए कि जिन देशों की रैंकिंग अच्छी है, वहां कम आमदनी वाले परिवार में जन्मे लोगों को अमीर वर्ग में शामिल होने के वैसे ही अवसर मिलते हैं, जैसा कि किसी अमीर परिवार में पैदा होने वाले बच्चे को.
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि सोशल मोबिलिटी स्कोर बेहतर हो तो सबसे ज्यादा फायदा जिन देशों को होगा, उनमें भारत भी शामिल है. अगर पूरी दुनिया में गैरबराबरी सिर्फ 10% कम हो तो 2030 तक वर्ल्ड इकनॉमी 5% तक बढ़ सकती है. WEF के मुताबिक समाज में सबको बराबरी का मौका मिले तो न सिर्फ सामाजिक फायदे होंगे बल्कि अर्थव्यवस्था को भी हर साल अरबों का फायदा होगा.
क्लॉस श्वाब के अल्टीमेटम में जिन समस्याओं की बात कही गई है वो आपको यहां अपने देश में जानी-पहचानी लग रही है क्या? क्या लग रहा है कि आजकल ऐसे ही मुद्दों को लेकर देश के हर कोने में प्रदर्शन हो रहे हैं?
कहां तो हम दलितों, पिछड़ों और महिलाओं के साथ होने वाले सामाजिक अन्याय को कम करते और कहां हम नई गैरबराबरियां ला रहे हैं. मुझे डर है कि इन तमाम रिपोर्ट में तरक्की का जो रास्ता दिखाया गया है, हम उससे उलटे ही जा रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 21 Jan 2020,08:14 PM IST