मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Voices Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Opinion Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019एग्जिट पोल में BJP की जीत का दावा, लेकिन इतनी जल्दी भी क्या है?

एग्जिट पोल में BJP की जीत का दावा, लेकिन इतनी जल्दी भी क्या है?

एग्जिट पोल करने वाली एजेंसियां ‘कुछ पर्सेंटेज गलती’ की बात से इनकार नहीं करतीं.

अमित ढोलकिया
नजरिया
Published:
एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है
i
एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है
(फोटो: The Quint/Erum Gour)

advertisement

गुजरात में दूसरे फेज का चुनाव खत्म होने के बाद आए एग्जिट पोल के नतीजों पर यकीन करें तो सारी चुनावी गहमागहमी फिजूल लगेगी. बड़े न्यूज चैनलों या अखबारों की तरफ से किए गए सर्वे में सत्ताधारी बीजेपी को न सिर्फ बहुमत मिलने का दावा किया गया है, बल्कि उसकी आसान जीत की भविष्यवाणी भी की गई है.

इसमें बीजेपी और कांग्रेस को कमोबेश उतनी ही या कुछ अधिक सीटें मिलने का दावा किया गया है, जितनी दोनों पार्टियों के पास अभी हैं. 182 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस को अधिकतम 65 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई है.

गलती की गुंजाइश

एग्जिट पोल करने वाली एजेंसियां ‘कुछ पर्सेंटेज गलती’ की बात से इनकार नहीं करतीं. सैंपलिंग में भी गड़बड़ी हो सकती है, जबकि इसी आधार पर पार्टियों के वोट शेयर का अनुमान लगाया जाता है और उन्हें मिलने वाली सीटों की भविष्यवाणी की जाती है. हमारे यहां तो एग्जिट पोल करने वाली एजेंसी की विश्वसनीयता भी बड़ा फैक्टर है. पोल के नतीजों पर राजनीतिक दलों के सीधे या परदे के पीछे प्रभाव डालने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.

बिहार, दिल्ली या तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल को ले लीजिए, जो बिल्कुल गलत साबित हुए थे. जिस मेथड का इस्तेमाल एग्जिट पोल में किया जाता है, उसमें सैंपल साइज में अंतर, टाइमिंग और सैंपल के चुनाव और उनकी प्रोसेसिंग के लिए चुने गए सॉफ्टवेयर का असर पड़ता है और नतीजों की भविष्यवाणी करने में इनकी अपनी सीमाएं हैं.

अगर एग्जिट पोल को सही माना जाए तो इसका मतलब यह होगा कि 2012, 2007, 2002 और 1997 जैसे ही राजनीतिक हालात 2017 में भी हैं.

चुनाव प्रचार के दौरान जो माहौल दिखा, उसका लोगों के वोट डालने पर कोई असर नहीं पड़ा. इसके मायने यह भी होंगे कि बीजेपी और कांग्रेस के बीच 10 पर्सेंट वोटों का अंतर बना हुआ है और पहले उन्हें जिन समुदायों का समर्थन मिल रहा था, वैसा ही इस बार भी हुआ है यानी नरेंद्र मोदी के गुजरात में दो दशक से भी अधिक समय में कुछ नहीं बदला है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कांग्रेस की उभार की खबरें झूठी थीं?

इसका अर्थ यह भी होगा कि हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवानी को लेकर जो जोश दिख रहा था, वह हवा-हवाई था. गुजरात में कांग्रेस के उभार की जो खबरें आ रही थीं, वह ‘मोदी-विरोधी’ अंग्रेजी मीडिया की खामख्याली थी. इसका मतलब यह भी होगा कि हजारों की संख्या में जो लोग हार्दिक पटेल की रैलियों में जुट रहे थे और जो पिछले दो साल से बीजेपी को हराने का वादा कर रहे थे, वे सिर्फ तमाशबीन थे.

गुजरात चुनाव प्रचार में हजारों की संख्या में लोग हार्दिक पटेल की रैलियों में जुट रहे थे(फाइल फोटो: The Quint)

ये लोग हार्दिक की रैलियों में शाम की बोरियत मिटाने और ‘मनोरंजन’ के लिए जा रहे थे और पाटीदारों ने हार्दिक की पोल खोल दी है. साथ ही, अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवानी की हार पक्की है.

गुजरात मॉडल के लिए ग्रीन लाइट?

एग्जिट पोल के नतीजों का मतलब यह भी है कि वोटरों ने विकास के कथित गुजरात मॉडल पर मुहर लगा दी है. साथ ही, जीएसटी से लॉस के चलते छोटे और मझोले कारोबारियों की नाराजगी अस्थायी थी. लोग राज्य की बीजेपी सरकार से खुश थे और अगर नहीं थे तो भी उन्हें कांग्रेस की नीतियों पर भरोसा नहीं था.

एग्जिट पोल के नतीजों का मतलब यह भी है कि भारत में होने वाले चुनावों में आर्थिक मुद्दों पर भावनात्मक मुद्दे हमेशा हावी रहेंगे.

मोदी जादूगर हैं...

एग्जिट पोल करने वाले पंडितों ने यह भी कहा है कि मोदी जादूगर हैं, जो कभी गुजरात में हार नहीं सकते. उनके मुताबिक, पिछले 15 दिनों में मोदी ने पूरे राज्य का दौरा किया और 50 से अधिक रैलियों को संबोधित किया. इससे बीजेपी के पक्ष में जबरदस्त हवा बनी. उनका कहना है कि देश में मोदी का कोई विकल्प नहीं है. इन पंडितों का कहना है कि कांग्रेस की मोदी की लगातार आलोचना को स्वाभिमानी गुजराती पूरे समाज का अपमान मानते हैं और अब उन्होंने कांग्रेस को सबक सिखा दिया है.

उनके मुताबिक, मणिशंकर अय्यर के ‘मोदी नीच हैं’ वाले बयान के बाद तो कांग्रेस ने जीत थाली में रखकर बीजेपी को भेंट कर दी. एग्जिट पोल के नतीजों का यह भी मतलब है कि गुजरातियों ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सबक सिखा दिया है, जो कथित तौर पर पाकिस्तान के दखल से मोदी को हराने की कोशिश कर रहे थे और देश कांग्रेस-मुक्त होने की तरफ बढ़ रहा है.

अभी बीजेपी के क्लीन स्विप की भविष्यवाणी करना जल्दबाजी होगी?

लेकिन रुकिए. एग्जिट पोल या ओपिनियन पोल का मेथड फुलप्रूफ नहीं है. इसलिए एग्जिट पोल को लेकर बीजेपी को ना ही अभी जश्न मनाना चाहिए और ना ही कांग्रेस को मातम करने की जरूरत है. उन्हें इसके लिए 18 दिसंबर का इंतजार करना चाहिए, जिस दिन वोटों की गिनती होगी. उसी दिन यह भी पता चलेगा कि गुजरात के लोग क्या सोचते और महसूस करते हैं.

(लेखक वडोदरा की महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी में पॉलिटिकल साइंस के प्रोफेसर हैं. उनका ट्विटर हैंडल@Amit_Dholakia है. इस आर्टिकल में छपे विचार उनके अपने हैं. इसमें क्‍व‍िंट की सहमति होना जरूरी नहीं है)

ये भी पढ़ें- गुजरात Exit Poll: चुनावों में BJP को बढ़त,हर पोल का ‘महापोल’ यहां

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT