मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Voices Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Opinion Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019टमाटर-लहसुन के दाम धड़ाम,पकौड़े बेचने वालों के लिए चटनी का इंतजाम!

टमाटर-लहसुन के दाम धड़ाम,पकौड़े बेचने वालों के लिए चटनी का इंतजाम!

मध्‍य प्रदेश में हर खेत में टमाटर और लहसुन ही लगे हैं, तो खरीदार नहीं मिल रहे हैं. 

अमरेश सौरभ
नजरिया
Published:
अब बस कोई ये सफाई न दे बैठे कि सरकार किसानों के जरिए बेरोजगारों का हित साधने की कोशिश कर रही है.
i
अब बस कोई ये सफाई न दे बैठे कि सरकार किसानों के जरिए बेरोजगारों का हित साधने की कोशिश कर रही है.
(Illustration: The Quint)

advertisement

ऐसा लगता है कि देश में पिछले कुछ वक्‍त से कई चीजें ट्रैक पर नहीं हैं. युवा वर्ग को रोजगार का सपना और किसानों को तरह-तरह के सब्‍जबाग दिखाकर सत्ता पाने वाली पार्टी अचानक यू-टर्न लेती दिख रही है. किसानों की बदहाली का सबसे ताजा उदाहरण मध्‍य प्रदेश का है, जहां टमाटर और लहसुन उपजाकर वे पछता रहे हैं. ताज्‍जुब की बात ये कि सरकार के पास कोई ठोस प्‍लान नहीं. कुछ आधा-अधूरा प्‍लान है भी, तो उस पर अमल नहीं है.

अब तक जो रिपोर्ट सामने आई है, उसके मुताबिक प्रदेश के ज्‍यादातर किसानों ने ऊंचे दाम मिलने की उम्‍मीद में खेतों में टमाटर और लहसुन ज्‍यादा लगा दिए. यही बात उनके खिलाफ गई. किसानों से टमाटर 1 रुपये में 4 किलो और लहसुन 1 रुपये किलो के भाव से खरीदे जा रहे हैं. मतलब टमाटर-लहसुन सिरदर्द है, जिसे कोई मुफ्त में भी लेने को तैयार नहीं.

किसानों और युवा वर्ग की हालत एक जैसी

ऐसे किसान अब खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं. इनकी दशा रोजगार की उम्‍मीद लगाए युवा वर्ग जैसी ही है. जरा गौर कीजिए, देश के राजनेताओं के पास युवा वर्ग के लिए कैसे-कैसे प्‍लान हैं.

सत्ता में आने से पहले केंद्र की बीजेपी सरकार ने हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था. लेकिन सत्ता में आने के बाद अचानक सुर बदल गए. अब हाल ये है कि पकौड़ा बेचने को भी बिजनेस और बढ़ि‍या स्‍वरोजगार बताया जाने लगा.

(Illustration: Arnica Kala/The Quint)

हाल में रोजगार को लेकर त्रिपुरा के सीएम बिप्‍लब देब का बयान भी सुर्खियों में रहा. जरा उनके सुझावों पर एक बार फिर नजर डालिए:

‘’हर घर में एक गाय होनी चाहिए. दूध 50 रुपये लीटर है. कोई ग्रेजुएट नौकरी के लिए 10 साल से घूम रहा है. अगर वह गाय पाल लेता, तो अपने आप उसके बैंक अकाउंट में 10 लाख रुपये तैयार हो जाते.’’
‘’युवा सरकारी नौकरी के लिए नेताओं के आगे-पीछे घूमकर कीमती वक्‍त बर्बाद कर देते हैं. इसकी जगह पान की दुकान खोल लें, तो उनके बैंक खाते में 5-5 लाख रुपये जमा हो जाते.’’

गनीमत है कि पीएम और सीएम के बयान को युवा वर्ग ने सीरियसली नहीं लिया. अगर लिया होता, तो उनका हाल भी बदहाल किसानों से अलग नहीं होता.

अगर लोगों ने इनके ज्ञान के आधार पर अपना पेशा अपनाया होता, तो:

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रोड साइड लगने वाली हर दूसरी या तीसरी दुकान पकौड़े या पान की होती, तो फिर इन्‍हें खरीदता कौन?

हर दूसरे-तीसरे घर में दूध बेचा जाता, तो दूध खरीदता कौन?

ठीक वैसे ही, जैसे हर खेत में टमाटर और लहसुन ही लगे हैं, तो खरीदार नहीं मिल रहे हैं.

अब बस कोई ये सफाई न दे बैठे कि सरकार किसानों के जरिए बेरोजगारों का हित साधने की कोशिश कर रही है. टमाटर 25 पैसे किलो, लहसुन 1 रुपये किलो, मतलब पकौड़े बेचने के इच्छुक लोगों के लिए चटनी का मुकम्मल इंतजाम!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT