advertisement
4.5 परसेंट जीडीपी विकास दर. इसे मैन मेड डिजास्टर ही कहेंगे ना. क्षमता से काफी नीचे वाली विकास दर त्रासदी ही तो है. हमारी क्षमताएं अनेक हैं- युवा आबादी, बड़ा बाजार, विकास की सीढ़ी में नीचे जिसकी वजह से हर क्षेत्र में तरक्की के मौके, एक मजबूत उद्यमी क्लास और एक फंक्शनल कैपिटल मार्केट.
नोटबंदी को तो वापस नहीं किया जा सकता है. वो एक अजूबा था जिसका कितना और कब तक नुकसान उठाना होगा पता नहीं. लेकिन जीएसटी में सुधार संभव है. डर का माहौल भी खत्म किया जा सकता है. लेकिन उन वजहों का क्या जो आगे भी विकास दर में बाधा डालेंगे?
मंदी जैसे हालात लंबे समय तक चल सकते हैं. इसका पुख्ता संकेत हमें NSSO के एक्सपेंडिचर सर्वे से मिलता है जिसे पब्लिश ही नहीं किया गया. उस रिपोर्ट में सामने आया कि लोगों की उपभोग पर खर्च करने की क्षमता घटी है. इसका मतलब तो यही निकलता है कि जिस इंडिया ग्रोथ स्टोरी की वजह से हर साल लाखों लोग गरीबी रेखा से बाहर आते थे और कंज्यूमिंग क्लास में शामिल होते थे, इस पर लगाम लग गई है. मिंट में राहुल जेकब का विश्लेषण है कि शायद देश में मिडिल क्लास का साइज कम हो रहा है.
जानते हैं यह कितनी बड़ी त्रासदी है. बढ़ते मिडल क्लास की साइज की वजह से निवेशकों की नजरे इनायत हुई थी. दुनिया के बड़े-बड़े ब्रांड भारतीय बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाना चाहते थे.
फिलहाल, आपको किसी बड़े निवेश की याद आ रही है? कई सालों से किसी बड़े विदेशी निवेश की घोषणा सुनना सपने जैसा हो गया है. आखिरी वाला फ्लिपकार्ट की खरीद थी. उसके बाद पॅलिसी में जो बदलाव आया उसके बाद से तो वॉलमार्ट भी फ्लिपकार्ट को खरीद कर पछता ही रहा होगा. देश में कंज्यूमिंग क्लास के दम पर हम जो बड़े निवेश के डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहे थे, वहीं कंज्यूमिंग क्लास अब रोटी-दाल को जुगाड़ने की मशक्कत में लगा हुआ है.
ऐसा क्यों हो गया? जब से अर्थव्यवस्था को ठीक से देखने शुरू किया है तबसे मैंने पाया है कि अपने देश में हर दशक की एक थीम रही है. 1990 के दशक में ऑटो सेक्टर का बोलबाला था. इक्कीसवीं सदी के पहले दशक में आईटी, फार्मा, टेलीकॉम और फाइनेंशियल सर्विसेज छाया रहा था. मीडिया और एंटरटेनमेंट में भी खासी तरक्की दिखी. दूसरे दशक में लगा कि डिजिटल इकनॉमी बड़ी थीम होगी. जिस तरह से फ्लिपकार्ट, स्नैपडील के वैल्यूएशन हो रहे थे, उससे हौसला बढ़ रहा है. इस पूरी थीम का हमने गलत पॉलिसी की वजह से गला घोंट दिया. इक्कीसवीं सदी का दूसरा दशक अब खत्म होने को है और पीछे मुड़कर देखने पर लगता है कि यह 'खोया हुआ दशक' ही साबित होगा. तीसरे दशक में कोई नई थीम मिलेगी ऐसा होता दिख नहीं रहा है.
ये सारी बातें यही संकेत देती हैं कि हमारी ग्रोथ पटरी से उतर चुकी है और उसमें फिर से जान भरने के लिए मामूली फेरबदल से काम नहीं चलेगा. ईमानदारी से मंथन करना पड़ेगा कि हमसे कहां चूक हुई. बैंड-एड से नहीं सर्जरी की जरूरत पड़ेगी. नहीं तो सब ऊपर वाले के भरोसे ही है.
(मयंक मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined