मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Voices Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Opinion Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चीन भूल गया है भारत एटमी ताकत,और उसके बाकी ‘दुश्मनों’ से अलग है 

चीन भूल गया है भारत एटमी ताकत,और उसके बाकी ‘दुश्मनों’ से अलग है 

चीन की ओर से एलएसी पर की गई किसी भी कार्रवाई, जैसा वह अतीत में कर चुका है, उसकी यथास्थिति को बदलने की कोशिश है

विवेक काटजू
नजरिया
Published:
i
null
null

advertisement

एलएसी के कुछ इलाकों की यथास्थिति बदलने के लिए चीन ने इस साल अप्रैल में लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर गलत और निंदनीय कार्रवाई की. उसका ये कदम एक परमाणु संपन्न देश यानी भारत के खिलाफ उसके गैरजिम्मेदाराना व्यवहार काे दिखाता है.

एक और परमाणु संपन्न देश, जो भारत के खिलाफ लगातार खतरनाक और उकसावे की कार्रवाई करता रहा है वो है चीन का पक्का दाेस्त पाकिस्तान.

ऐसा उसने बीते तीन दशकों में आतंकवाद को संरक्षण देकर जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और देश के बाकी हिस्सों में किया है.

इस नजरिये से देखें तो चीन की भारत नीति अब खुले तौर पर पाकिस्तान का अनुसरण कर रही है.

यह अपने आप में दो कारणों से अजीब है: पहला- चीन, पाकिस्तान को अपना दोस्त और भाई कहता है, जबकि वास्तव में वह उसका संरक्षक है, इसलिए लद्दाख में एलएसी में उसकी गतिविधियां करने में संरक्षक चीन, अपने धूर्त दोस्त (पाकिस्तान) की लाइन का अनुसरण कर रहा है. दूसरा- अमेरिका की तरह चीन खुद को ग्लोबल पावर मनवाना चाहता है. लेकिन इसके लिए वह गलत रास्तों को अपनाता है. इससे यह समझ आता है कि उसे भी पाकिस्तान की तरह एक कैटेगरी में डाल देना चाहिए.

चीन भूल जाता है कि भारत उसके बाकी निशानों से अलग है

शी जिनपिंग के सत्ता में आने के बाद चीन का कई माेर्चों पर आक्रामक रवैया देखा गया. उसने अंतरराष्ट्रीय बिरादरी के बनाए नियमों की भी अनदेखी की है. दक्षिण चीन सागर को लेकर उसके संदिग्ध दावे, फिलीपींस और वियतनाम के खिलाफ उसका व्यवहार, ताइवान के विरुद्ध उसकी दुश्मनी और हांगकांग में उसके लोकतंत्र के आंदाेलनों को कुचलना एक पैटर्न का हिस्सा है, जिसका मतलब है कि उसे फर्क नहीं पड़ता. अन्य देशों के साथ बेहतर संबंध स्थापित करने के बजाय वह अपने हितों को बढ़ावा देने की इच्छा रखता है.

कोविड-19 महामारी के बाद तो दूसरे देशों के लिए उसकी गलत मंशा और अधिक साफ हो गई.

चीन की इच्छा है कि उसे महामारी के लिए दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए. इस मामले में उसका कोई हाथ नहीं है, लेकिन इसके सबूत दिखाने के बजाय वह अपने आलोचकों को चुप कराने की कोशिश कर रहा है. जैसा, हम ऑस्ट्रेलिया को व्यावसायिक नुकसान पहुंचाने की उसकी कोशिश के रूप में देख चुके हैं.

इन सबके बीच, चीन ने माना कि भारत अलग है. इसका सीधा कारण यह है कि दूसरे देशों के उलट भारत एक एटमी ताकत वाला देश है और उसने ग्लोबल पावर बनने के साधन भी हासिल कर लिए हैं.

इन तथ्यों को नजरअंदाज करते हुए चीन उन नियमों को तोड़ रहा है, जो अतीत में परमाणु संपन्न देशों के बीच संबंधों को नियंत्रित करते थे, जैसे एटमी ताकत देश अन्य एटमी ताकत वाले देश के इलाकों पर कार्रवाई नहीं करेंगे या उसके इलाकों को नियंत्रण में नहीं लेंगे. ऐसा हम अमेरिका और सोवियत यूनियन द्वारा शीत युद्ध के दौर में देख चुके हैं.

भारत-चीन जैसे देशों का फोकस क्या होना चाहिए

चीन ने उन प्रतिबंधों का पालन नहीं किया, जिसे अमेरिका और सोवियत यूनियन ने निभाया था. माओ त्से तुंग 1969 में अपने देश को सोवियत यूनियन के खिलाफ जंग की कगार तक ले गए थे, जबकि दोनों देश एटमी हथियारों से लैस थे. संकेत बताते हैं कि शी जिनपिंग खुद को कम्युनिस्ट पार्टी के उन महान नेताओं के सांचे में ढला हुआ मानते हैं, जिसमें माओ सबसे महान थे. उन्हें समझना चाहिए कि दुनिया अब चीन और उनके नेताओं से अधिक परिपक्वता की उम्मीद करती है.

एक बड़े भारतीय पत्रकार को दिए हालिया इंटरव्यू में चीनी एक्सपर्ट झाओ टोंग ने तर्क दिया कि बीजिंग और दिल्ली काे विश्वास है कि भारत-चीन के बीच की दुश्मनी इतनी स्थिर थी कि उनके बीच पारंपरिक जंग नहीं होगी, लेकिन रणनीतिक तौर पर ये व्याख्या गलत निकली.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
दोनों एटमी ताकत देशों का ध्यान न केवल बचाव पर होना चाहिए, बल्कि दोनों को गंभीर और उकसावे की कार्रवाई से भी बचना चाहिए.

चीन की ओर से एलएसी पर की गई किसी भी कार्रवाई, जैसा वह अतीत में कर चुका है, उसकी यथास्थिति को बदलने की कोशिश है. ये उकसावा पूरी तरह से अस्वीकार्य है. दिलचस्प रूप से, झाओ टोंग ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि चीन महसूस करता है कि भारत आक्रामक है और उसकी भी इच्छा एलएसी पर यथास्थिति बदलने की है .

निश्चित रूप से, अगर ये चिंता की बात होती तो चीन इसका कोई सबूत देता, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसके अलावा ये बेहद खतरनाक स्थिति है क्योंकि परमाणु संपन्न देश दूसरे परमाणु संपन्न देश को ठीक से पढ़ने में भूल नहीं कर सकते.

परमाणु संपन्न देशों के बीच नहीं हो फोर्स का इस्तेमाल

हर बार किसी भी घटना में चीन ये बताता है कि भारत की ओर से कार्रवाई उकसाने वाली है, जबकि ये उसके अपने आक्रामक होने का सिर्फ एक बहाना है.

चीन का ये मानना कि उसके पारंपरिक हथियार भारत से बेहतर हैं और अगर इस आकलन पर उसने लद्दाख में कार्रवाई की तो उसे पता होना चाहिए कि भारत भी एलएसी पर अब अपनी रक्षा करने में सक्षम है. बड़ी संख्या में फोर्स बढ़ाकर वह एलएसी और दूसरी मोर्चे पर अपने इलाकों की सुरक्षा जरूर करेगा.

इसके अलावा, एक P5 सदस्य के रूप में चीन ऐसे ग्रुप का हिस्सा है, जो अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए माना जाता है, ऐसे में चीन को बेहद संयम और जिम्मेदाराना व्यवहार दिखाना चाहिए.

परमाणु संपन्न देशों के बीच मुद्दा यह नहीं है कि परमाणु हथियारों की ताकत बढ़ाए बिना पारंपरिक युद्ध लड़ा जा सकता है, लेकिन इस समीकरण में फोर्स का इस्तेमाल कभी नहीं होना चाहिए. ऐसा तभी हो सकता है कि जब कोई उकसावे की स्थिति न हो. जैसी उकसावे की कार्रवाई पाकिस्तान आतंकवाद और चीन एलएसी में घुसपैठ के जरिए करता है.

(लेखक विदेश मंत्रालय के पूर्व सचिव [पश्चिम] सचिव हैं. @VivekKatju से संपर्क किया जा सकता है. ऊपर लिखे विचार लेखक के अपने हैं. क्विंट न उनका समर्थन करता है और न ही उनके लिए जिम्मेदार है)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT