मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Voices Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Opinion Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019क्या विशाल ददलानी केजरीवाल की ‘यूज एंड थ्रो’ पॉलिसी के शिकार हैं?

क्या विशाल ददलानी केजरीवाल की ‘यूज एंड थ्रो’ पॉलिसी के शिकार हैं?

अन्ना हजारे, योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण...अरविंद केजरीवाल से जो पटरी नहीं बिठा पाया, उसे साइडलाइन कर दिया गया

विवेक अवस्थी
नजरिया
Updated:
केजरीवाल जिसको पसंद नहीं करते थे, मसलन मोदी हों या RSS, सभी पर सोशल मीडिया में बिना लाग-लपेट के ददलानी ने हमले किए (फोटो: IANS)
i
केजरीवाल जिसको पसंद नहीं करते थे, मसलन मोदी हों या RSS, सभी पर सोशल मीडिया में बिना लाग-लपेट के ददलानी ने हमले किए (फोटो: IANS)
null

advertisement

राजनीति और इसके खिलाड़ियों के चरित्र को समझने के बाद विशाल ददलानी टूटे हुए दिखाई दे रहे हैं. कल तक आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के अटल समर्थक रहे विशाल ददलानी ने राजनीति को अलविदा कह दिया है.

अरविंद केजरीवाल जिसको पसंद नहीं करते थे ,मसलन नरेंद्र मोदी हों या आरएसएस, सभी पर सोशल मीडिया में बिना लाग लपेट के ददलानी ने हमले किए.

लेकिन शायद ददलानी केजरीवाल की अंधभक्ति में इतने मशगूल थे कि उनके इतिहास को नजरअंदाज कर गए. केजरीवाल लोगों को हर तरफ से उपयोग करने के बाद छोड़ देने के लिए जाने जाते हैं. केजरीवाल को देश में चलने वाली खाया, चबाया और थूक दिया’ राजनीति का सटीक उदाहरण माना जा सकता है.

केजरीवाल और अन्ना

अन्ना हजारे, जो उस समय तक महाराष्ट्र में ही अपने भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के लिए जाने जाते थे, को केजरीवाल ने बहुत सोच-समझकर अपनी देशव्यापी आंदोलन के लिए चुना. अन्ना हजारे के लिए annahazaresays@wordpress.com पर लिखने वाले पहले ब्लॉगर राजू पारूलेकर के मुताबिक, उस समय अन्ना, अरविंद के लिए सबसे उपयुक्त इंसान थे.

केजरीवाल, सिसोदिया, प्रशांत भूषण और किरण बेदी रालेगांव में, भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के लिए अन्ना को मनाने रालेगांव सिद्धि‍ आए थे. ब्‍लॉगर राजू पारूलेकर को टीम केजरीवाल देशव्यापी आंदोलन के निर्माण में रोड़ा मानती थी. इसके चलते केजरीवाल का टीम अन्ना में पहला शिकार हुए राजू पारूलेकर.
(फोटो: रॉयटर्स)

केजरीवाल अन्ना को मनाने में कामयाब हुए और आंदोलन खड़ा करने में भी. यह आंदोलन जयप्रकाश नारायण के इमरजेंसी के दौरान चलाए गए आंदोलन से किसी भी मामले में कम नहीं था. लेकिन जल्द ही अन्ना, आंदोलन के राजनीतिकरण से परेशानी महसूस करने लगे. इसके बाद अन्ना का किरदार धीरे-धीरे छोटा कर उन्हें भी राह से हटा दिया गया.

अन्ना के जाने के बाद किरण बेदी और अरविंदक केजरीवाल में उनके उत्तराधिकारी के सवाल को लेकर जंग छिड़ गई. किरण बेदी हार गईं, केजरीवाल जीत गए.

बाप-बेटे को पार्टी से कराया विदा

इसके बाद नंबर आया शांति भूषण और उनके बेटे प्रशांत भूषण का. यहां गौर करने वाली बात है कि जब आम आदमी पार्टी बनाई जा रही थी, तब शांति भूषण ने अपनी जेब से पार्टी को एक करोड़ रुपये दिए थे. उन्ही शांति भूषण को पार्टी से निकालने के अपने फैसले पर केजरीवाल ने न तो दोबारा सोचा, न ही थोड़ी-बहुत दया दिखाई.

योगेंद्र यादव और उनके पुराने दोस्त प्रोफेसर आनंद कुमार को भी केजरीवाल ने अपमानित करते हुए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया था. इस तरह केजरीवाल ने साफ कर दिया कि जो भी केजरीवाल के साथ पटरी नहीं बिठा पाएगा, उसे किनारे कर दिया जाएगा. 
(फोटो: द क्विंट)

विशाल ददलानी के केस के जरिए केजरीवाल की ‘यूज एंड थ्रो’ वाली राजनीति का एक और उदाहरण सामने आया है. उनकी पार्टी गुजरात में अपनी जमीन तलाश रही है, जहां जैन मतदाता बड़ी संख्या में है. ऐसे में उन्हें नाराज करना केजरीवाल को गंवारा नहीं हो सकता.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 29 Aug 2016,02:26 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT