मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Voices Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Opinion Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हेमंत सोरेन की गैरमौजूदगी में JMM की खेवनहार बनीं कल्पना? राजनीतिक एंट्री के 1 महीने

हेमंत सोरेन की गैरमौजूदगी में JMM की खेवनहार बनीं कल्पना? राजनीतिक एंट्री के 1 महीने

कल्पना सोरेन के मोर्चा संभालने से JMM कैडर में भरोसा बढ़ा है. राजनीतिक हलके में भी परखा जाने लगा है कि BJP को वह कितनी दूर तक परेशान कर सकती हैं.

नीरज सिन्हा
नजरिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>हेमंत सोरेन की गैरमौजूदगी में JMM की खेवनहार बनीं कल्पना? राजनीतिक एंट्री के 1 महीने</p></div>
i

हेमंत सोरेन की गैरमौजूदगी में JMM की खेवनहार बनीं कल्पना? राजनीतिक एंट्री के 1 महीने

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

साल 2024 की तारीख 4 मार्च, कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) के जीवन में एक नया मोड़ लेकर आया. इस दिन उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की एक बड़ी सभा में शिरकत करते हुए सियासी सफर की शुरुआत की. अब एक महीने पूरे हो चुके हैं. इस दौरान कल्पना सोरेन जेएमएम में चुनावी नैया की खेवनहार बनकर उभरी हैं. तो पूछा जा सकता है कि कल्पना सोरेन अपनी जगह बनाते हुए कैसे आगे बढ़ रही हैं और उनके सामने क्या चुनातियां हैं?

एक महीने के दौरान कई रैलियों, सभा, बैठकों में भागीदारी के बीच 4 अप्रैल को वह अपने दल की एक बड़ी रैली में भीड़ के बीच से हाथ जोड़े आगे बढ़ रही थीं, तो हेमंत सोरेन जिंदाबाद, शिबू सोरेन जिंदाबाद सरीखे नारे गूंज रहे थे.

  • 4 अप्रैल को झारखंड के हजारीबाग में जेएमएम के स्थापना दिवस को लेकर आयोजित यह रैली चुनावी लिहाज से महत्वपूर्ण थी. इसमें बड़ी तादाद में जेएमएम के कैडर और समर्थक शामिल हुए. सबकी नजरें कल्पना सोरेन पर टिकी थीं.

  • इसके अगले दिन 5 अप्रैल को लोकसभा चुनावों की रणनीति तय करने के लिए जेएमएम के विधायकों और सांसदों की रांची में हुई बैठक में भी कल्पना सोरेन शामिल थीं. इसमें 21 अप्रैल को रांची में जेएमएम ने महारैली कर ताल ठोंकने का निर्णय लिया है.

लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कल्पना सोरेन की सक्रियता से मालूम पड़ता है कि बीजेपी की ताकत का सामना करने के लिए वह चुनावी ताने-बाने, दांव-पेच और शह-मात के खेल को समझने के साथ जेएमएम के कैडर, समर्थकों और आदिवासियों को लामबंद करने की भरसक कोशिशों में और तेजी से जुटी हैं.

झारखंड में इंडिया ब्लॉक के बीच रिश्ते को मजबूत बनाने, पेंच को सुलझाने या कुछ अहम नेताओं को जेएमएम में लाने की कवायद हो, इन सबमें कल्पना सोरेन की भूमिका की चर्चा हो रही है.

कल्पना सोरेन क्षेत्रीयता के हिसाब से संताली में भाषण करती हैं. हिंदी भी बोलती हैं और पत्रकारों के अंग्रेजी में किए सवालों का जवाब भी अंग्रेजी में देती हैं. आदिवासी बहुल क्षेत्रों में वह आदिवासियों की परपंरागत साड़ी पहनी हुई दिखती हैं. झारखंड के वीर शहीदों की चर्चा करना नहीं भूलतीं. इससे वह आदिवासियों के बीच खुद को सीधे तौर पर कनेक्ट करती दिख रही हैं.

चुनावी मुहिम को असरदार बनाने के लिए उन्होंने अपने साथ कुछ रणनीतिकारों और युवाओं की टीम को जोड़ रखा है.

कल्पना सोरेन, हेमंत सोरेन की पत्नी और झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो और राज्यसभा के सांसद शिबू सोरेन की बहू हैं.

सोरेन के इस्तीफे के बाद आए खालीपन को कल्पना ने भरा

31 जनवरी की रात प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हेमंत सोरेन को जमीन और मनी लाउंड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया था. इसके बाद उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा. अभी वह रांची स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद हैं.

जेएमएम के बड़े दारोमदार हेमंत सोरेन के सामने ये परिस्थितियां तब आईं, जब वह अपनी सरकार के पांचवें साल में प्रवेश कर चुके थे. सामने लोकसभा चुनाव है और इसी साल के अंत में झारखंड विधानसभा का भी चुनाव होना है.

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा के बाद एक तस्वीर बनती दिख रही थी कि लोकसभा चुनाव में जेएमएम को रणनीतिकार और स्टार प्रचारक के तौर पर खालीपन का सामना करना पड़ेगा. लेकिन कल्पना सोरेन के सामने आकर मोर्चा संभालने से जेएमएम कैडर में भरोसा बढ़ा है. राजनीतिक हलके में भी परखा जाने लगा है कि बीजेपी को वह कितनी दूर तक परेशान कर सकती हैं.

कल्पना सोरेन सभा, रैली में लोगों की नब्ज टटोलने की कोशिशों के बीच इन बातों पर जोर दे रही हैं कि "एक आदिवासी मुख्यमंत्री ने झुकना स्वीकार नहीं किया, आंखों में आंखें डालकर अपनी बातें रखी, तो बीजेपी और केंद्र की सरकार को यह अच्छा नहीं लगा.’’

इनके अलावा भाषणों में वह शिबू सोरेन के संघर्ष, जेएमएम के वजूद, आदिवासी भावनाओं, सवालों और हितों को सामने रखते हुए कार्यकर्ताओं से जिस मुखरता से संवाद कर रही हैं, उसके भी मायने निकाले जाने लगे हैं.

दरअसल बीजेपी की ही तर्ज पर वह इन मामलों को नैरेटिव बनाकर असर डालने की जद्दोजहद कर रही हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

विपक्षी गठबंधन की रैलियों में कल्पना

झारखंड की सियासत में कल्पना की एंट्री और प्रभाव के बीच इसकी चर्चा भी रेखांकित करने लायक है कि सार्वजनिक जीवन में प्रवेश के एक महीने के दौरान दो दफा विपक्षी गठबंधन के बड़े नेताओं के साथ उन्होंने न सिर्फ मंच साझा किया है, बल्कि भाषणों में भी प्रभाव छोड़ने की कोशिशें करती दिखी हैं.

कथित भ्रष्टाचार के मामलों में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समर्थन में 31 मार्च को दिल्ली स्थित रामलीला मैदान में विपक्षी गठबंधन की रैली हुई थी. इस रैली में झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के साथ कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं.

रामलीला मैदान में 6 मिनट 57 सेकेंड के भाषण में उन्होंने देश की आधी आबादी यानी महिलाओं के साथ 9 फीसदी आदिवासियों के प्रतिनिधि के तौर पर खुद को पेश किया. केंद्र सरकार पर भी निशाने साधे और राम के आदर्श, साहस, विनय की चर्चा की.

दिल्ली दौरे के दौरान कल्पना सोरेन की अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता अग्रवाल, मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया और संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह के अलावा कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे सरीखे नेताओं से भी मुलाकातें भी चर्चा में रहीं.

इससे पहले 17 मार्च को मुंबई में राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा‘ के समापन पर आयोजित रैली में भी कल्पना सोरेन शामिल हुई थीं. इन दोनों रैलियों में कल्पना की मौजूदगी ने उन्हें अब इंडिया ब्लॉक के नेताओं की अग्रिम पंक्ति में ला खड़ा किया है. इनसे कल्पना सोरेन में कॉन्फिडेंस डेवलप होता दिख रहा है. कल्पना अपने दल के सीनियर लीडरों की बात भी सुनती -समझती हैं.

कल्पना सोरेन की टीम से जुड़े जेएमएम के प्रवक्ता और युवा नेता डॉ तनुज खत्री बताते हैं:

“वह इसका भरसक ख्याल रखती हैं कि कब कहां जाना है, किनके बीच जाना है और क्या बोलना है. राष्ट्रीय फलक पर विपक्षी गठबंधन की रैलियों में और राज्य में अलग-अलग जगहों पर जेएमएम की सभाओं में कल्पना सोरेन ने खुद को जिस तरह से पेश किया है, और लोगों के बीच जैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है, उससे जेएमएम कैडर और समर्थकों में उत्साह का संचार हुआ है. वह साफगोई से कहती हैं कि हेमंत सोरेन की आवाज बनकर आप लोगों के बीच आई हूं.”

जब सीता सोरेन ने राह अलग की

हालांकि तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रमों के बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रमुख शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन बीजेपी में शामिल हो गई हैं. साथ ही वह जेएमएम और परिवार के खिलाफ लगातार हमलावर हैं. सीता सोरेन आरोप लगाती रही हैं कि परिवार और दल में उनकी उपेक्षा की जाती रही.

इन हालात ने दोनों बहुओं (सीता सोरेन-कल्पना सोरेन) को राजनीतिक विरासत की लड़ाई में आमने-सामने कर दिया है.

इस मामले में सीता सोरेन और कल्पना सोरेन के बीच एक्स (पहले ट्विटर) पर तल्खियां भी सामने आती रही हैं. चुनावों में भी सीता सोरेन भरसक परिवार और दल से जुड़े इन सवालों को उछालेंगी.

अब तक बीजेपी से मुकाबले की तैयारियों में जुटीं कल्पना सोरेन को अब सीता सोरेन की चुनौतियों से भी पार पाना है.

दरअसल बीजेपी ने दुमका से अपने सांसद सुनील सोरेन का नाम वापस लेते हुए सीता सोरेन को उम्मीदवार बनाया है.

सीता सोरेन, शिबू सोरेन की बड़ी बहू हैं. साल 2009 में शिबू सोरेन के बड़े पुत्र और दल के कद्दावर नेता रहे दुर्गा सोरेन के निधन के बाद सीता सोरेन सार्वजनिक जीवन में शामिल हुई थीं.

इसके बाद उन्होंने लगातार तीन बार जेएमएम के टिकट पर सुरक्षित जामा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीता. हालांकि सीता सोरेन की जीत में शिबू सोरेन का नाम और जेएमएम का सिंबल- तीर-कमान ही मजबूत आधार रहा है.

इधर कल्पना सोरेन के साथ शिबू सोरेन और उनके छोटे पुत्र बसंत सोरेन समेत उनका दल जेएमएम मजबूती से और एक साथ खड़ा दिख रहा है.

बसंत सोरेन चंपाई सोरेन की सरकार में मंत्री और दुमका से विधायक हैं. उन्हें चुनाव जीताने में हेमंत सोरेन की बड़ी भूमिका रही थी. अब बसंत सोरेन लोकसभा चुनाव मे पार्टी के लिए कैसा परफॉर्म करते हैं, यह भी देखने लायक होगा.

सीता सोरेन के खिलाफ जेएमएम ने शिकारीपाड़ा से 7 बार के विधायक नलिन सोरेन को मैदान में उतारा है. बनते-बिगड़ते समीकरणों के बीच दुमका संसदीय सीट पर सीता सोरेन को शिकस्त देना सोरेन परिवार के साथ जेएमएम के लिए सबसे अहम हो गया है.

स्वास्थ्य और उम्र की वजह से अब शिबू सोरेन दौरे, रैलियां नहीं कर पाते. तब सारी और बड़ी जिम्मेदारी कल्पना सोरेन और जेएमएम के नेताओं, कैडरों पर होगी.

संतालपरगना में लोकसभा की दो और विधानसभा की 18 सीटें हैं. इनमें 14 पर जेएमएम-कांग्रेस का कब्जा है.

आदिवासी बहुल इलाके का दुमका केंद्र रहा है. साथ ही माना जाता है कि झारखंड में सत्ता का रास्ता संताल परगना से ही निकलता है.

जाहिर तौर पर दुमका संसदीय चुनाव का परिणाम एक बड़ा संकेत लेकर सामने आएगा

नतीजे पक्ष में करना

झारखंड में लोकसभा चुनावों में बीजेपी का दबदबा रहा है. 2019 के चुनाव में बीजेपी ने 11 सीटों पर और उसकी सहयोगी AJSU पार्टी ने एक सीट पर जीत दर्ज की थी. जबकि जेएमएम और कांग्रेस को एक-एक सीट पर जीत मिली थी. अकेले बीजेपी का वोट शेयर 51 फीसदी था.

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी और इस्तीफा के बाद कल्पना सोरेन और जेएमएम के सामने इसकी बड़ी चुनौती है कि इस बार एक सीट से ज्यादा पर जीत दर्ज कर बीजेपी को अपनी ताकत और गोलबंदी का अहसास कराएं.

लोकसभा चुनावों के दौरान ही राज्य की गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. कल्पना सोरेन का यह उपचुनाव लड़ना तय है. इस उपचुनाव पर भी राजनीतिक दलों और रणनीतिकारों की नजरें टिकी हैं. कल्पना सोरेन ने गांडेय का दौरा और वोट फैक्टर को जोड़ने की कवायद शुरू कर दी है. कल्पना सोरेन के राजनीतिक भविष्य के लिए यह उपचुनाव बेहद अहम साबित होने वाला है.

लोकसभा चुनावों की तैयारियों में बहुत पहले से जुटी बीजेपी इन बातों पर जोर देती रही है कि जेएमएम-कांग्रेस की सरकार ने साढ़े चार साल के कार्यकाल में सिर्फ अपना हित साधा है. जेएमम कुनबा भी बीजेपी के साथ लड़ाई को धारधार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता.

बीजेपी को सबसे ज्यादा भरोसा अपने सबसे बड़े ब्रांड नरेंद्र मोदी पर है. जब नरेंद्र मोदी की रैलियां झारखंड में शुरू होंगी, तो उन हवाओं को रोकने के लिए इंडी गठबंधन को मशक्कत करनी पड़ेगी. उस वक्त भी कल्पना सोरेन की अहमियत परखी जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT