advertisement
उत्तर प्रदेश में लोकसभा की दो सीटों पर उप चुनाव की राजनीतिक तैयारी के बीच बीजेपी खेमे से यह खबर आ रही है कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को दिल्ली वापस बुलाकर फूलपुर संसदीय सीट का उप चुनाव टाल दिया जाए. उत्तर प्रदेश में लोकसभा की दो सीटें खाली हैं, क्योंकि गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री हैं, तो फूलपुर के सांसद केशव प्रसाद मौर्य उप मुख्यमंत्री बनाए गए हैं.
इनमें फूलपुर की सीट बीजेपी को ज्यादा जोखिम वाली लग रही है. यह सिर्फ इसलिए, क्योंकि बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती कहीं फूलपुर संसदीय सीट से विपक्ष की साझा उम्मीदवार न बन जाएं. ऐसा हुआ, तो मायावती का यह चुनाव भी चिकमंगलूर से इंदिरा गांधी और इलाहाबाद से विश्वनाथ प्रताप सिंह के उप चुनाव की तरह महत्वपूर्ण बन जाएगा.
हालांकि बीएसपी कभी उप चुनाव नहीं लड़ती है और मायावती को राष्ट्रीय जनता दल से राज्यसभा भेजने का ऐलान लालू प्रसाद कर चुके हैं. बावजूद इसके, बीजेपी आशंकित नजर आ रही है.
इस बारे में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा:
साल 1971 में यूपी के तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिभुवन नारायण सिंह मानीराम विधानसभा क्षेत्र से उप चुनाव हार गए थे. विपक्ष अगर यह याद दिला रहा है, तो उसके पीछे एकजुटता से बढ़ा आत्मविश्वास है.
समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने हाल में ही राष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की पहल पर एकजुट होकर विपक्षी उम्मीदवार मीरा कुमार को वोट दिया था. सोनिया गांधी उत्तर प्रदेश में बिहार की तरह ही विपक्षी एकता के लिए ठोस पहल कर रही हैं, जिसमें एसपी और बीएसपी को साथ लाकर वे बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती खड़ी करना चाहती हैं.
समाजवादी पार्टी के साथ कांग्रेस का पहले से ही समझौता है. बीएसपी के साथ आने के बाद इन दोनों लोकसभा सीटों पर बीजेपी का रास्ता आसान नहीं होगा. प्रदेश का मौजूदा राजनीतिक माहौल भी सत्तारूढ़ दल के खिलाफ हो रहा है. सरकार कई मोर्चों पर विफल होती नजर आ रही है, खासकर कानून-व्यवस्था, बिजली-पानी और किसानों की बदहाली को लेकर. ऐसे में उप चुनाव में पार्टी के लिए संकट पैदा हो सकता है.
विधान परिषद में एक सीट खाली है, एक और खाली हो सकती है. ऐसे में 3 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है. लोकसभा की दोनों सीटों को लेकर बीजेपी में मंथन चल रहा है. एसपी और बीएसपी के साथ आने के बाद बीजेपी के लिए इन पर चुनाव जीतना आसान नहीं होगा. इसी वजह से केशव प्रसाद मौर्य को वापस लोकसभा में लाने की अटकलें लगाई जा रही हैं.
दरअसल खुद मायावती चुनाव न भी लड़ें, तो भी विपक्ष का साझा उम्मीदवार बीजेपी पर भारी पड़ सकता है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले लोकसभा का कोई भी उप चुनाव हारना बीजेपी के लिए संकट पैदा कर सकता है.
दूसरी तरफ ऐसे ही उप चुनाव से इंदिरा गांधी भी माहौल बना चुकी हैं, तो 1988 में वीपी सिंह भी विपक्षी एकता की धुरी बन चुके हैं. इसलिए यूपी के दोनों उप चुनाव राजनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं.
(अंबरीश कुमार सीनियर जर्नलिस्ट हैं. इस आर्टिकल में छपे विचार उनके अपने हैं. इसमें क्विंट की सहमति होना जरूरी नहीं है)
[ हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें. ]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 25 Jul 2017,05:01 PM IST