मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Voices Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Opinion Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019झारखंड टु दिल्लीःमेड बनाकर लाई गईं आदिवासी लड़कियों का शोषण कब तक?

झारखंड टु दिल्लीःमेड बनाकर लाई गईं आदिवासी लड़कियों का शोषण कब तक?

झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा के आदिवासी इलाकों से नाबालिग लड़कियों की तस्करी फर्जी प्लेसमेंट एजेंसियों के जरिये जारी है 

दीपक के मंडल
नजरिया
Published:
नोएडा के एक अपार्टमेंट्स में एक मेड को बंधक बना कर रखने की घटना के बाद खासा बवाल मचा था
i
नोएडा के एक अपार्टमेंट्स में एक मेड को बंधक बना कर रखने की घटना के बाद खासा बवाल मचा था
फोटो ः द क्विंट 

advertisement

झारखंड से दिल्ली लाई गई एक घरेलू नौकरानी वेतन मांगने के जुर्म में टुकड़े-टुकड़े कर दी गई. राज्य के आदिवासी इलाके से लाई गई इस लड़की की हत्या का आरोप उस प्लेसमेंट एजेंसी के मालिक पर है , जो उसे अच्छी नौकरी और अच्छी जिंदगी के लालच में दिल्ली ले आया था. प्लेसमेंट एजेंसी चलाने वाले एक और शख्स और इसी तरह अच्छी जिंदगी का ख्वाब दिखा कर पहले लाई गई दो लड़कियों पर भी इस हत्या में मदद करने का आरोप है.

देश के आदिवासी बहुल राज्यों से दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों में मेड के तौर पर लाई जाने वाली लड़कियों की यह त्रासदी नई नहीं है. लेकिन जब उनके शारीरिक शोषण, यातनाओं और ऐसी वीभत्स हत्याओं की खबर आती है तो यह मुद्दा थोड़े दिन के लिए मीडिया में गर्म होता है और फिर ठंडा हो जाता है.

फर्जी प्लेसमेंट एजेंसियों का गोरखधंधा

दिल्ली में झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों के पिछड़े-आदिवासी इलाकों से नाबालिग लड़कियों की तस्करी फर्जी प्लेसमेंट एजेंसियों के लोकल एजेंटों के जरिये दशकों से जारी है. इन लड़कियों में अधिकतर को यहां गंदे और गैर सेहतमंद माहौल में रहना पड़ता है. 12 से 16 घंटे काम लिया जाता है. आधा-अधूरा वेतन मिलता है और अक्सर ये मानसिक और शारीरिक शोषण और प्रताड़नाओं की शिकार होती हैं. इनमें से कई बिन ब्याही मां बन जाती हैं.मानव तस्करों का गैंग इनके बच्चों को भी बेच देता है. लेकिन अचंभा तब होता है जब बंधुआ मजदूरों जैसी स्थिति होने के बावजूद घरेलू नौकरानियों के खिलाफ होने वाले अत्याचारों के मामले में बंधुआ मजदूर के खात्मे से जुड़े एक्ट के तहत कोई मुकदमा दर्ज नहीं होता है.

इंडियन सोशल इंस्टीट्यूट की एक स्टडी के मुताबिक दिल्ली में घरेलू नौकरानी के तौर पर काम करने वाली 60 फीसदी लड़कियां झारखंड की होती हैं. स्टडी के मुताबिक विभिन्न राज्यों से अब तक 14 लाख लड़कियां मानव तस्करी के जरिये दिल्ली में घरेलू नौकरानी के तौर पर काम करने के लिए ले आई गई हैं. इनमें से 72.1 फीसदी लड़कियों की शादी नहीं होती. इसके बावजूद इन लड़कियों की बड़ी तादाद मां बन जाती हैं. इनमें से 70 फीसदी 18 साल से कम उम्र की होती हैं. 
शहरी अपार्टमेंट्स में काम करने वाले घरेलू कामगार अक्सर अस्थायी झुग्गियों में रहते हैं. फोटो ः द क्विंट 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आर्थिक पिछड़ापन है विलेन

आदिवासी इलाकों से इन लड़कियों को घरेलू नौकरानी के तौर पर दिल्ली या मुंबई जैसे शहरों में लाए जाने का सबब क्या है? दरअसल देश के आदिवासी बहुल राज्यों में ही आदिवासियों की स्थिति सबसे खराब है. आदिवासी इलाके सामाजिक और आर्थिक विकास में सबसे पिछड़े हैं. बड़ी उद्योग परियोजनाओं से उनका लगातार विस्थापन हुआ और उनके संसाधन छिने हैं. जीविका के साधनों में कमी आदिवासी लड़कियों को दिल्ली-मुंबई में घरेलू नौकरानियों की बाजार में झोंक रही है.

कानून लागू करने वाली एजेंसियां भी लड़कियों की तस्करी रोकने में नाकाम रही हैं. सबसे बड़ी दिक्कत फर्जी प्लेसमेंट एजेंसियों को लेकर पैदा हुई है. इन पर लगाम लगाने की कोशिश नाकाम रही है. न तो झारखंड सरकार और न ही केंद्र सरकार ने प्लेसमेंट एजेंसियों पर लगाम लगाने के लिए कोई बड़ा कदम नहीं उठाया है.  

घरेलू कामगारों को संरक्षण देने वाला कानून कहां है?

घरेलू नौकरों के काम से जुड़े नियमों और सामाजिक सुरक्षा से जुड़े बिल में काम के घंटे, मिनिमम वेज, नोटिस पीरियड और नौकरों को काम से हटाने के साथ ही इनके साथ अपराध के मामले में भी प्रावधान हैं. लेकिन देश के गरीब आदिवासी इलाकों से लाई जाने वाली नाबालिग लड़कियों के साथ दिल्ली या मुंबई के लेबर मार्केट में होने वाले हादसों को रोकने में नाकामी से ऐसे कानूनों की क्षमता पर सवाल उठने लाजिमी हैं.

ये भी पढ़ें - भारतीय कामगारों को सऊदी से झटका, इन क्षेत्रों में काम पर लगी रोक

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT