मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Voices Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Opinion Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 बाइडेन की टीम में नीरा टंडन,दिल्ली दंगों पर की थी तल्ख टिप्पणी  

बाइडेन की टीम में नीरा टंडन,दिल्ली दंगों पर की थी तल्ख टिप्पणी  

बाइडेन टीम में शामिल होने जा रहीं भारतीय मूल की नीरा टंडन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुखर आलोचक रही हैं.

क्विंट हिंदी
नजरिया
Published:
(फोटो- ट्विटर/@neeratanden)
i
null
(फोटो- ट्विटर/@neeratanden)

advertisement

बाइडेन टीम में शामिल होने जा रहीं भारतीय मूल की नीरा टंडन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुखर आलोचक रही हैं. उन्होंने ट्रंप के भारत दौरे के दौरान हुए दिल्ली दंगों के खिलाफ भी खुलकर बोला था. ट्रंप के साथ ही मोदी सरकार की भी आलोचना की थी. फरवरी 2020 में धार्मिक सहिषणुता को लेकर नीरा टंडन ने तीखी टिप्पणियां की थीं.

भारत में मुसलमानों के खिलाफ हिंसा भयावह है और एशिया में लोकतंत्र के लिए भारत की तस्वीर खराब करती है.” “मोदी सरकार की नीतियों के कारण माहौल खराब हुआ है और इसे ठीक करना होगा. भारत के बार में जैसा कि हम जानते हैं, यह हमारी आंखों के सामने खराब हो रहा है.”
<b>फरवरी, 2020 में नीरा टंडन</b>

पिछले साल भारत सरकार ने सीएए कानून बनाया था. जिसके खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हुआ. प्रदर्शन के दौरान ट्रंप भारत दौरे पर पहुंचे थे. फरवरी,2020 में दिल्ली में दंगे हुए थे. करीब 38 लोगों की मौत हुई तो 200 से ज्यादा लोग घायल हुए. दिल्ली हिंसा पर मोदी सरकार की आलोचना करने वाली नीरा टंडन अब व्हाइट हाउस ऑफिस ऑफ मैनेजमेंट एंड बजट की जिम्मेदारी संभालने जा रही हैं. इस कार्यालय का काम प्रशासन के बजट का प्रबंधन करना होता है. जो अमेरिकी सरकार में एक प्रमुख पद है.

कौन हैं नीरा टंडन ?

नीरा टंडन का जन्‍म अमेरिकी राज्‍य मैसाच्‍यूसेट्स के बेडफोर्ड में 10 सितंबर 1970 को हुआ था. नीरा के माता-पिता भारतीय थे. जब नीरा की उम्र पांच साल थी, उनके माता-पिता का तलाक हो गया. इसके बाद नीरा की मां ने करीब दो सालों तक जिंदगी वेलफेयर के सहारे गुजारी. दो साल बाद उन्हें एक ट्रैवेल एजेंट की नौकरी मिली.

नीरा ने साल 1992 में कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, लॉस एंजिल्स से बीएम की डिग्री ली है. 1996 में येल लॉ स्कूल से ज्यूरिस डॉक्टर की डिग्री हासिल की. यहीं पर वह येल लॉ एंड पॉलिसी रिव्यू की सबमिशंस एडीटर थीं. कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में नीरा की मुलाकात बेंजामिन एडवर्ड से हुई. जिसने उनकी शादी हुई. दोनों ने साल 1988 में माइकल दुकाकिस के राष्ट्रपति अभियान के साथ काम किया था. नीरा ने बेल एयर डिस्ट्रिक्ट में काम किया और कैंपेन में अपना योगदान दिया. वह दो बच्चों की मां हैं. नीरा साल 1992 में डेमोक्रेट बिल क्लिंटन और साल 2008 में बराक ओबामा के कैंपेन से भी जुड़ी रही हैं. 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कमला हैरिस ने कश्मीर पर दिया था बयान

वहीं बाइडेन शासन में उपराष्ट्रपति बनने जा रहीं कमला हैरिस अप्रवासी, शरणार्थियों और मुस्लिमों पर प्रतिबंध पर ट्रंप प्रशासन की नीतियों की आलोचक रही हैं. तो वहीं भारत की मौजूदा सरकार की नीतियों का भी विरोध करती नजर आती हैं. चाहे धार्मिक कट्टरवाद का बढ़ना हो या कश्मीर से धारा 370 का हटाना. कमला हैरिस लगातार इनका विरोध करती रही हैं. सितंबर 2019 को टेक्सास के ह्यूस्टन में आयोजित एक इवेंट में उनसे कश्मीर में फोन और इंटरनेट पर लगे प्रतिबंध और लोगों को हिरासत में लेने के बारे में पूछा गया था. इस पर कमला हैरिस ने कहा था,

“हम लोगों को ये बताना चाहते हैं कि वो अकेले नहीं हैं, हम नजर बनाए हुए हैं. एक राष्ट्र के तौर पर ये हमारे मूल्यों का हिस्सा है कि हम मानवाधिकार उल्लंघन के बारे में बोलते हैं, और जहां जरूरी होता है, हम दख़ल भी देते हैं.”

बाइडेन-हैरिस प्रशासन का रुख देखना बाकी

लेकिन, इन सभी बातों को कमला हैरिस के एक पक्ष के रूप में देखा जाता है. साल 2017 में उन्होंने एक ट्वीट करके भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमरीका में स्वागत किया था.

ये बात भी है कि विपक्ष में रहने के दौरान नेताओं का  रुख और फिर सत्ता में आने के बाद रुख एक जैसा हो, जरूरी नहीं है. खुद डेमोक्रेटिक पार्टी और बाइडेन लोकतांत्रिक मूल्यों के बेहतर पैरोकार माने जाते हैं. वो कह चुके हैं कि वो सत्ता में आए तो लोकतंत्रों का एक इंटरनेशनल सम्मेलन बुलाएंगे.

ये भी पढ़ें- किसान के दर्द की दवा क्या है? पूर्व कृषि मंत्री सोमपाल से समझिए

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT