मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Voices Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Opinion Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019क्‍या नीतीश 2019 चुनाव से पहले एक बार फिर यू-टर्न ले सकते हैं?

क्‍या नीतीश 2019 चुनाव से पहले एक बार फिर यू-टर्न ले सकते हैं?

कभी ‘पीएम मेटेरियल’ करार दिए जा रहे नीतीश को एनडीए के भीतर अपनी अलग पहचान बनाने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है.

अमरेश सौरभ
नजरिया
Updated:
क्‍या नीतीश अपनी सहयोगी बीजेपी से नाराज चल रहे हैं?
i
क्‍या नीतीश अपनी सहयोगी बीजेपी से नाराज चल रहे हैं?
(Photo: The Quint)

advertisement

न राम का हुआ, न रहमान का हुआ

कुछ कबीर सी फितरत थी, हर इंसान का हुआ

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने ये बात मई, 2014 में एक अलग संदर्भ में कही थी. बीजेपी से बरसों पुरानी दोस्‍ती तोड़ने, फिर नए सिरे से गठजोड़ करने के बाद नीतीश एक बार फिर दोराहे पर खड़े नजर आ रहे हैं. उनकी कही वो बात आज भी एकदम प्रासंगिक मालूम पड़ती है.

ऐसा लगता है कि कभी पीएम मेटेरियल करार दिए जा रहे नीतीश को एनडीए के भीतर अपनी अलग पहचान बनाने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है. नीतीश के सियासी विरोधी ये कयास लगा रहे हैं कि वे एक बार फिर यू-टर्न ले सकते हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्‍या नीतीश साल 2019 के चुनाव से पहले सचमुच एक बार फिर बीजेपी विरोधी कैंप में शामिल हो सकते हैं?

वैसे तो सियासत और क्रिकेट मैच का रुख बदलने में देर नहीं लगती. लेकिन ऐसे कई कारण हैं, जिनसे नीतीश के रुख पर सवाल उठ रहे हैं.

नोटबंदी के नतीजे पर उठाए सवाल

नीतीश कुमार का सबसे हाल का बयान नोटबंदी को लेकर है. उन्‍होंने बीते दिनों नोटबंदी के फायदों पर सवाल उठाकर न केवल अपनी सहयोगी बीजेपी को चौंकाया, बल्कि अपनी पार्टी के नेताओं को भी हैरत में डाल दिया.

बिहार सीएम ने बैंक अधिकारियों के साथ एक मीटिंग में कहा:

“मैं नोटबंदी का समर्थक रहा हूं, लेकिन कितने लोगों को इसका फायदा मिला? कुछ शक्तिशाली लोगों ने अपना पैसा एक जगह से दूसरी जगह पर कर लिया.”

नीतीश का बयान सामने आना था कि बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने ताना दे मारा, "हमारे प्यारे नीतीश चाचा ने एक और यू-टर्न ले लिया है."

खबरें ऐसी भी हैं कि नीतीश को पीएम मोदी से मुलाकात करने का भी मनचाहा वक्‍त नहीं दिया जाता(Photo: The Quint)
केंद्र की मोदी सरकार ने जब नवंबर, 2016 में नोटबंदी का ऐलान किया था, तब विपक्ष की तमाम पार्टियों ने इस कदम की आलोचना की थी. तब नीतीश, विपक्ष के खेमे के अकेले ऐसे नेता थे, जिन्‍होंने नोटबंदी का बचाव किया था. ऐसे में उनका हालिया बयान फिरकी से कम नहीं है.

बाढ़ राहत की रकम में कटौती से खफा?

हाल की एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नीतीश केंद्र से बाढ़ राहत की रकम बेहद कम मिलने से खफा हैं. इसमें बताया गया है कि बिहार सरकार ने पिछले साल बाढ़ राहत के लिए केंद्र सरकार से 7,600 करोड़ रुपये मांगे थे, लेकिन केवल 1700 करोड़ रुपये स्‍वीकृत किए गए. बाद में इसमें कटौती की गई और केवल 1200 करोड़ रुपये ही दिए गए.

केंद्र और राज्‍य के बीच इस तरह डिमांड और सप्‍लाई में अंतर पाया जाना कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन जाहिर तौर पर, इस तरह की उपेक्षा से नीतीश आहत हुए जरूर होंगे.

तो क्‍या नीतीश सचमुच अपनी सहयोगी बीजेपी से नाराज चल रहे हैं? क्‍या NDA में नीतीश को वो भाव नहीं मिल रहा, जिसके वे हकदार हैं?

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
नीतीश ने एक कार्ड अभी भी बचाकर रखा है, जिसे वह कभी भी चल सकते हैं(Photo: The Quint)

2019 चुनाव और तब के 'पीएम मेटेरियल'

एक वक्‍त था, जब नीतीश कुमार बीजेपी विरोधी कैंप के कुछेक टॉप लीडरों में गिने जाते थे. राजनीति के गलियारों में उन्‍हें 2019 चुनाव के लिए संयुक्‍त विपक्ष का पीएम दावेदार तक करार दिया जाता था. इमेज साफ-सुथरी थी, सो माना जा रहा था कि वे नरेंद्र मोदी से मुकाबला कर सकते हैं. लेकिन अब हालात पूरी तरह बदल चुके हैं.

मोदी सरकार के कैबिनेट विस्‍तार से पहले ये तय माना जा रहा था कि इसमें जेडीयू को जगह दी जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब खबरें ऐसी भी हैं कि नीतीश को पीएम मोदी से मुलाकात करने का भी मनचाहा वक्‍त नहीं दिया जाता. अब वे बस एक प्रदेश के सीएम बनकर रह गए हैं. ऐसे में अगर आम चुनाव से सालभर पहले उनकी महत्‍वाकांक्षा जाग गई हो, तो इस पर किसी को अचरज नहीं होना चाहिए.

तो अब कौन-सा कार्ड चल सकते हैं नीतीश?

एक सवाल ये है कि अगर नीतीश बिहार सीएम की कुर्सी दांव पर लगाकर बीजेपी से पिंड छुड़ाना चाहें, तो वे पब्‍ल‍िक के बीच इसका कारण क्‍या बता सकते हैं?

बिहार की राजनीति पर नजर रखने वालों का मानना है कि नीतीश ने एक कार्ड अभी भी बचाकर रखा है, जिसे वह कभी भी चल सकते हैं.

अगर नीतीश बीजेपी से दोस्‍ती खत्‍म करना चाहें, तो जनता को बता ये सकते हैं कि केंद्र की मोदी सरकार ने बिहार को विशेष राज्‍य का दर्जा दिए जाने की उनकी मांग नहीं मानी, प्रदेश की इसी उपेक्षा से आहत होकर, मजबूरन उन्‍हें ये कदम उठाना पड़ रहा है.

ऐसी खबरें भी हैं कि नीतीश इस मुद्दे पर बड़ा आंदोलन छेड़ने का प्‍लान तैयार करने में जुटे हैं.

नीतीश एक कारण ये भी बता सकते हैं कि हाल के दिनों में देश का सामाजिक माहौल खराब हुआ है, सांप्रदायिक सद्भाव में भी कमी आई है, जिससे वे दुखी हैं.

... और जब बीजेपी से बार-बार गले मिलने और बार-बार कुट्टी करने की वजह पूछी जाएगी, तो कम शब्‍दों में वे इतना भी कह सकते हैं:

न राम का हुआ, न रहमान का हुआ

कुछ कबीर सी फितरत थी, हर इंसान का हुआ

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 29 May 2018,06:20 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT