advertisement
“ईयरऑफदऑक्स हैप्पी चाइनीज न्यू ईयर! मे दिस ईयर ऑफ द ऑक्स ब्रिंग यू ए प्रोस्पेरस एंड हेल्दी 2021. कियोंग ही ह्युआत साई! # चाइना”-12 फरवरी, 2021 का ये ट्वीट, एक बिल्कुल नए ट्विटर अकाउंट से किए गए पहले कुछ ट्वीट्स में एक है- फरवरी 2020 के शुरुआती दिनों में बनाए गए इस अकाउंट के मिनटों के अंदर एक लाख के ज्यादा फॉलोअर हो गए और हाल ही में पाकिस्तानी पुरुषों के अकेली यात्रा करने वाली महिलाओं के प्रति ‘शालीनता और नेकी’ की तारीफ करते हुए एक ट्वीट के कारण पाकिस्तानी मीडिया हाउस में इसकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई है.
इस अकाउंट में एक श्वेत, सुनहरे बालों वाली लड़की की तस्वीर दिखती है जो एक ‘स्पोर्ट्सपर्सन, टूरिस्ट, ई रीडर एडिक्ट और ब्लॉगर’ होने का दावा करती है जिसका नाम ‘कैथरीन जॉर्ज’ है. ट्विटर और इंस्टाग्राम के यूजर को इस बात का पता लगाने में कुछ मिनटों का ही समय लगा कि ‘ट्रेवलर’ की ओर से पोस्ट की गई तस्वीर दरअसल पाकिस्तान में एक ट्रेवल एजेंसी में काम करने वाली पोलैंड की लड़की की है और ये कि कैथरीन जॉर्ज असल में है ही नहीं. हालांकि, अब ये अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है.
क्या ये अनेकों फर्जी ब्लॉगर और ट्रेवलर में एक है जो डीजी-आईएसपीआर (पाकिस्तानी सेना की मीडिया और पब्लिक रिलेशन विंग के डीजी) की ओर से पाकिस्तान की सुंदरता का बखान कर रही है-महिला ‘ट्रेवलर्स’ की उस प्रसिद्ध दल की तरह जिसे स्पष्ट तौर पर अनुपस्थित डीजी आसिफ गफूर ने बनाया था. नहीं ऐसा नहीं है.
क्योंकि, जब सोशल और ऑफिसियल मीडिया सेना, पर्यटन और पाकिस्तानी पुरुषों के व्यवहार के संबंधित ट्वीट्स पर ध्यान दे रहे थे, करीब-करीब किसी ने भी इससे भी ज्यादा रोचक बात पर ध्यान नहीं दिया.
लेकिन इन सबसे ऊपर, ये चाइना इकोनॉमिक नेट और सिन्हुआ सर्विस जैसी सरकारी न्यूज एजेंसियों से सीधे जुड़ा न्यूज सर्विस देता है जो मुख्य रूप से ग्वादर और सीपीईसी पर केंद्रित होती हैं और जो लगातार हर मौजूद मंच पर एक-दूसरे की रिपोर्ट को उद्धत करते हैं.
इसलिए, इस बात की पूरी संभावना है कि कैथरीन का अकाउंट चीन के प्रचार तंत्र की नई रणनीति का हिस्सा है: पत्रकार या पर्यटकों, श्वेत महिलाएं हों तो बेहतर, की ‘खोज’ जो बीजिंग के नजरिए को फैला रहे हैं.
वास्तव में, इसी दौरान फ्रांस में एक और स्कैंडल सामने आया. यूके से बाहर किए जाने के बाद बदनाम सीजीटीएन, जिसे हाल ही में फ्रांस में सुपीरियर ऑडियोविजुअल काउंसिल से प्रसारण की मंजूरी मिली थी, ने फ्रांस के एक फ्रीलांस पत्रकार लॉरीन ब्यूमॉन्ड के साथ इंटरव्यू को पब्लिश किया. इस इंटरव्यू का टाइटल था ‘माई शिनजियांग: फेक न्यूज के अत्याचार को रोकें’
ये काफी कुछ चीन का सरकारी प्रोपेगैंडा नहीं लगता है? क्योंकि ये है. क्योंकि लॉरेन ब्यूमॉन्ड कैथरीन जॉर्ज की तरह मौजूद ही नहीं है. फ्रांस के किसी न्यूजरूम, पत्रकारों के संघ या सॉरबोन में कहीं भी उनका एक भी रिकॉर्ड मौजूद नहीं है. मैडम ब्यूमॉन्ड मिस जॉर्ज की तरह चीन के अपने झूठ को सच की तरह पेश करने की एक बड़ी कोशिश का हिस्सा है.
ब्यूमॉन्ड के शब्दों में शिनजियांग एक ग्रामीण स्वर्ग के समान है जहां “लोग खुश दिखे और चुपचाप अपने-अपने छोटे धंधों के लिए जाते हैं. मुसलमान अपनी इच्छा के अनुसार अपने अल्लाह की इबादत करते हैं और अपनी पसंद के मुताबिक कपड़े पहनते हैं. मस्जिद, ग्रैंड बाजार, पारंपरिक मुस्लिम शिल्प सब कुछ संरक्षित है और सबको बढ़ावा दिया जाता है.”
ब्यूमॉन्ड उन पश्चिमी कंपनियों पर भी जम कर बरसीं जिन्होंने उईघर कॉटन खरीदना बंद कर दिया. उन्होंने कहा “उईघर मजदूरों को खेतों से कपास के फूल चुनने को मजबूर करते हैं? यूनाइटेड स्टेट्स में क्या हम अब भी गुलामी के युग में जी रहे हैं? सौभाग्य से, मजाक उड़ाने से किसी की मौत नहीं होती.. ”. पाकिस्तान में कैथरीन ग्वादर के साथ यही करती हैं: “सुंदर बलुचिस्तान, शांतिपूर्ण बलुचिस्तान” की बात करते हुए- नए क्रिकेट स्टेडियम, समुद्री तटों और क्षेत्र के पहाड़ों की तारीफ करते हुए.
और जब चीन पारंपरिक मीडिया और सोशल मीडिया में अपने झूठ को फैलाने के लिए नई पश्चिमी देशों की महिला ब्लॉगर्स और पत्रकारों को गढ़ रहा था, फ्रांस और पूरे यूरोप में ‘बिग’ ब्यॉज (बहुत ज्यादा नहीं) कूटनीतिक हमले करने में लगे हुए थे.
उईघर मुसलमानों के साथ सलूक के कारण चीन के खिलाफ यूरोपीय यूनियन के प्रतिबंध (हालांकि काफी हल्के ही) पारित करने के बाद फ्रांस में चीनी राजदूत लु शे को तलब किया गया था. क्योंकि उन्होंने सोशल मीडिया पर पेरिस के स्ट्रेटेजिक रिसर्ज फाउंडेशन के चीन विशेषज्ञ एंटनी बोंडाज का अपमान किया था और उन्हें धमकी दी थी. और ये पहली बार नहीं था जब विदेश मंत्रालय ने उन्हें उनके व्यवहार के कारण तलब किया था.
जब ऐसा नहीं होता, तब ‘वोल्फ’ एक राक्षस में बदल जाता है और इंसान वीयरवोल्फ (भेड़ियामानव) में. ऐसा लगता है कि फर्जी पहचान का ये खेल अभी शुरू ही हुआ है-जाइए, आप पॉपकॉर्न खाइए.
(फ्रांचेस्का मरीनो एक पत्रकार और दक्षिण एशिया एक्सपर्ट हैं. वह बी नताले के साथ 'ऐपोकलिप्स पाकिस्तान' किताब लिख चुकी हैं. उनका ट्विटर हैंडल @francescam63 है. यह एक ओपनियन लेख है. ये लेखक के निजी विचार हैं. क्विंट का उनसे सहमत होना जरूरी नहीं है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined