मेंबर्स के लिए
lock close icon

RBI और सरकार के बीच हमेशा टकराव क्यों होता है?

अच्छी बात यह है कि रिजर्व बैंक और सरकार के बीच टकराव टल गया.

टीसीए श्रीनिवास राघवन
नजरिया
Updated:
RBI और सरकार की तकरार
i
RBI और सरकार की तकरार
फोटो:Twitter 

advertisement

कुछ दिनों से अफवाह गर्म थी कि अगर सरकार रिजर्व बैंक को आदेश देना जारी रखती है, तो गवर्नर उर्जित पटेल इस्तीफा दे सकते हैं. केंद्र के पास आरबीआई कानून की धारा 7 के तहत केंद्रीय बैंक को निर्देश देने का अधिकार है, लेकिन गुमराह मीडिया की मेहरबानी से इस धारा को संविधान के आर्टिकल 352 की तरह माना जाने लगा है, जो केंद्र को आपातकाल लगाने का अधिकार देता है.

अच्छी बात यह है कि रिजर्व बैंक और सरकार के बीच टकराव टल गया. ऐसा लग रहा है कि डॉ. पटेल अगले साल सितंबर तक का अपना कार्यकाल पूरा करेंगे.

आरबीआई और सरकार के बीच हमेशा टकराव क्यों होता आया है? मुझे लगता है कि मौद्रिक नीति बनाने को लेकर मिली आजादी को रिजर्व बैंक के सभी गवर्नर गलती से अपनी आजादी मानते आए हैं. उन्हें लगता है कि मौद्रिक नीति में सरकार का कोई दखल हो ही नहीं सकता.

केंद्रीय बैंक और विवादों का इतिहास

रिजर्व बैंक के गवर्नरों को मॉन्टेग्यू नॉर्मन की कही गई बात याद दिलानी चाहिए, जो 1920 से 1944 तक बैंक ऑफ इंग्लैंड के शक्तिशाली गवर्नर थे और सरकार गिराने तक का दम रखते थे. नॉर्मन ने कहा था कि बैंक ऑफ इंग्लैंड और आरबीआई का रिश्ता ‘हिंदू पति-पत्नी’ की तरह होना चाहिए. इसमें बैंक ऑफ इंग्लैंड परिवार का मुखिया होगा और आरबीआई आज्ञाकारी पत्नी. उन्होंने कहा था कि रिजर्व बैंक सलाह तो दे सकता है, लेकिन वह उसे माने जाने के लिए जोर नहीं डाल सकता.

सर ऑस्बॉर्न स्मिथ 1935 में आरबीआई के पहले गवर्नर बने थे. उनके बाद से आज तक किसी भी गवर्नर ने नॉर्मन की सलाह नहीं मानी. स्मिथ इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर अपनी मनमानी करते थे और दिल्ली की बात नहीं मानते थे. इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया ही आगे चलकर 1956 में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बना.

उस वक्त सर जॉन ग्रिग वायसराय काउंसिल में मेंबर फाइनेंस यानी आज के वित्तमंत्री की तरह थे. स्मिथ की राय दो मुद्दों, एक्सचेंज रेट (मुद्रा की वैल्यू) और टैरिफ रेट पर उनसे अलग थी, जिनकी अंग्रेजों को सबसे ज्यादा परवाह थी. करेंसी की वैल्यू पर ग्रिग की बात उन्होंने नहीं मानी, क्योंकि उन्हें लगता था कि इससे महंगाई दर नकारात्मक हो जाएगी. वह कम बैंक रेट भी चाहते थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सरकार एक्सचेंज रेट में बदलाव को तैयार नहीं थी और बैंक रेट कम करने के तो वह सख्त खिलाफ थी. उस वक्त सेक्शन 7 नहीं था, इसलिए स्मिथ को कोई निर्देश भी नहीं दिया जा सकता था. इससे दोनों के बीच टकराव बढ़ा. स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई थे और कई बार वह ऐसी बातें कह जाते थे, जो उन्हें नहीं कहनी चाहिए थी.

1930 में जब वह इंपीरियल बैंक के चेयरमैन थे, तब उन्हें सेक्रेटरी ऑफ स्टेट से कुछ निर्देश मिले. इस पर स्मिथ ने शिकायत की, '‘सबको यही लगता है कि इंपीरियल बैंक कोई डिपार्टमेंट है और सरकार के लिए इसकी कोई अहमियत नहीं है.’'

उन्होंने एक बार सरकार से कहा था, '‘जब तक मैं इंपीरियल बैंक का चीफ हूं, तब तक मैं लंदन या कहीं और से आया फरमान नहीं मानूंगा, न ही मैं अपने काम में दखलंदाजी बर्दाश्त करूंगा.'’

1936 में एक चिट्ठी में उन्होंने लिखा था कि सरकार के ‘आरबीआई को दबाने’ की कोशिशों से उनका ‘जीना मुहाल’ हो गया है.

कई और मुद्दे थे, जिन पर ग्रिग और स्मिथ के बीच विवाद था. जब स्मिथ ने भारत से सोना इंग्लैंड ले जाने का विरोध किया और वह इस पर एक्सपोर्ट टैक्स लगाना चाहते थे, तब सरकार ने कड़ा प्रतिरोध किया. स्मिथ आईसीएस ऑफिसर ए डी श्रॉफ को डिप्टी गवर्नर नियुक्त करना चाहते थे, जिससे ग्रिग ने इससे इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि श्रॉफ ‘डरपोक' और 'स्मिथ के दरबारी' हैं.

RBI और दबाव की राजनीति

स्मिथ की तरफ से ऐसी बयानबाजी इसके बाद भी जारी रही. उनकी ताबूत में आखिरी कील वायसराय लॉर्ड लिनलिथगाव के खिलाफ दिया गया बयान साबित हुआ. उन्होंने वायसराय को ‘कमजोर गदहा’ बताया था. इस वजह से आरबीआई के पहले गवर्नर बनने के दो साल बाद जुलाई 1937 में उन्हें इस्तीफा देने पर मजबूर होना पड़ा.

विडंबना यह है कि गवर्नर के पद पर किसी आईसीएस ऑफिसर या ब्रिटिश बैंकर के बजाय उन्हें इसलिए नियुक्त किया गया था, ताकि यह मैसेज दिया जा सके कि आरबीआई स्वायत्त है.

ब्रिटिश नौकरशाही स्मिथ से इसलिए भी खफा थी, क्योंकि भारतीय बिजनेसमेन उन्हें पसंद करते थे. स्मिथ के इस्तीफा देने के बाद इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स ने ग्रिग को लेटर लिखकर इसकी आलोचना की थी. और जैसा कि आज हो रहा है, उस समय भी कांग्रेस ने मामले का सच सामने रखने की मांग की थी, लेकिन सरकार खामोश रही. देश के महान सेंट्रल बैंकर्स में से एक एस एस तारापोर ने मांग की थी कि आरबीआई को ऑस्बॉर्न स्मिथ मामले पर सच सामने रखना चाहिए.

आज के हालात देखकर यही लगता है कि उस वक्त से लेकर आज तक रिजर्व बैंक और सरकार के रिश्तों में कोई बदलाव नहीं आया है.

ये भी देखें:

RBI से सरकार की तकरार अभूतपूर्व है, असर दूर तलक दिखेगा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 02 Nov 2018,10:48 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT