advertisement
मिस्र के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल शर्म अल-शेख से रूसी शहर सेंट पीटर्सबर्ग के लिए उड़ान भरने वाला रूसी मेट्रोजेट विमान उड़ान भरने के 25 मिनट बाद ही क्रैश हो गया. इस्लामिक स्टेट ने इस विमान हादसे को अंजाम देने की जिम्मेदारी ली है जिसमें 224 लोगों की मौत हुई है.
लेकिन, रूसी सरकार ने इस्लामिक स्टेट के दावे को खारिज करते हुए इसे एक दुर्घटना बताया है.
इसके बावजूद क्या इस्लामिक स्टेट के दावे को खारिज करना आसान है. आइए जानते हैं...
इस्लामिक स्टेट ने मिस्र के सिनाई क्षेत्र में उड़ रहे रूसी विमान को मार गिराने का दावा किया है. लेकिन ये रूसी विमान 30,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था जिसे कंधे पर रखकर चलाई जाने वाली मिसाइल से गिराना संभव नहीं है. ये बात इस्लामिक स्टेट के दावे पर सवाल खड़ा करती है.
रूस ने हाल ही में सीरिया की असद सरकार के समर्थन में उतरते हुए इस्लामिक स्टेट पर जोरदार हमला बोला है. एक तरफ से रूस और दूसरी तरफ से अमेरिकी हवाई हमलों ने इस्लामिक स्टेट को डिफेंसिव स्थिति में ला दिया है.
ऐसे में इस्लामिक स्टेट के पास इस हमले को अंजाम देने की भरपूर वजहें हैं.
इस्लामिक स्टेट के सैनिकों ने सिनाई क्षेत्र में 220 रूसी लोगों को लेकर जा रहे रूसी विमान कोे मार गिराया है. अल्लाह का शुक्र है कि सभी को मौत के घाट उतार दिया गया.
रूसी लोग कान खोल कर सुन लें कि वो और उनके समर्थक मुस्लिम जमीन और आसमान पर सुरक्षित नहीं रह सकते.
सीरिया में तुम्हारे विमान हर रोज दर्जनों को मौत के घाट उतार रहें हैं, इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.
हालांकि, इस्लामिक स्टेट का दावा शक के योग्य ही है और अब तक के रिपोर्ट्स के अनुसार इस्लामिक स्टेट 30,000 फीट पर उड़ते विमान को निशाना बनाने में सक्षम नहीं है. लेकिन, क्या कोई आईएस समर्थक राष्ट्र आईएस को ये ताकत दे सकता है?
मलेशिया के MH17 विमान को भी यूक्रेन में मार गिराया गया था. उस वक्त भी इसी तरह के कयास लगाए गए थे. मलेशियाई विमान पर हमला करने के लिए आज तक किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सका है.
भारत समेत सभी दक्षिण एशियाई देशों के हवाई अड्डों पर आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है.
कुछ ही साल पहले पाकिस्तान के क्वेटा (2012) और पेशावर (2013) हवाई अड्डों पर हमले हुए थे जिसकी जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान ने ली थी.
ऐसे में इस्लामिक स्टेट की आसमानी शक्ति पर करीब से नजर रखा जाना जरूरी है. ऐसी स्थिति में आशा करनी चाहिए कि रूस और मिस्र की सरकारें इस विमान हादसे के सही कारणों का जल्द से जल्द पता लगाएंगी.
अगर, इस मामले में इस्लामिक स्टेट का दावा सही साबित हो जाता है तो रूस इसका जवाब जरूर देगा.
(ये लेख सबसे पहले The Quint पर अंग्रेजी में प्रकाशित हुआ)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 01 Nov 2015,02:56 PM IST