मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Voices Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Opinion Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शेन वॉर्न की सबसे बड़ी विरासत, जिसने मौजूदा क्रिकेट को बदल दिया है

शेन वॉर्न की सबसे बड़ी विरासत, जिसने मौजूदा क्रिकेट को बदल दिया है

Shane Warne क्रिकेट वाला नजरिया जिदंगी में भी अपनाएंगे, इतनी जल्दी चले जाएंगे, किसी ने सोचा न था.

विमल कुमार
नजरिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>शेन वॉर्न की सबसे बड़ी विरासत, जिसने मौजूदा क्रिकेट को बदल दिया है</p></div>
i

शेन वॉर्न की सबसे बड़ी विरासत, जिसने मौजूदा क्रिकेट को बदल दिया है

क्विटं हिंदी 

advertisement

शेन वॉर्न (Shane Warne Dies) ने जब क्रिकेट के मैदान में एंट्री की तो उस दौर में कोई लेग स्पिन गेंदबाजी करना नहीं चाहता था क्योंकि वो तो तेज गेंदबाजों का दौर था. वॉर्न ने ना सिर्फ लेग स्पिन कला को फिर से जिंदा किया बल्कि इस हुनर को इतना प्रभावशाली बना डाला कि 20 ओवर की आधुनिक क्रिकेट में चैंपियन टीमें दो-दो लेग स्पिनर भी टीम में रखने से नहीं चूकती हैं. यही वॉर्न की सबसे बड़ी विरासत है.

शेन वॉर्न ने अपने अंदर की विलक्षण प्रतिभा को बिलकुल सही तरीके से आंक लिया था और उन्हें इस बात का पूरा भरोसा था कि महानता से उनकी मुलाकात होनी ही है. बावजूद इसके उन्होंने अपने पूरे करियर में मेहनत से समझौता नहीं किया.

हां, जब कभी भी उन्होंने तुक्के वाले जादुई गेंदें फेंकी तो इसका श्रेय भी उन्होंने अपनी काबिलियत को नहीं दिया. इसकी सबसे बड़ी मिसाल है कि 1993 की मशहूर माइक गैटिंग बॉल जिसे सदी की महानतम गेंद का दर्जा भी दिया गया, उसे उन्होंने महज तुक्का करार दिया था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
क्रिकेट के बाहर की दुनिया के शेन वॉर्न को देखा जाए तो शायद वो आपके बच्चों के लिए आदर्श साबित नहीं हो सकते हैं लेकिन उनके हाथ में अगर गेंद थमा दी जाए तो नवजात शिशु से लेकर सौ साल के वृद्ध को लेग स्पिन गेंदबाजी करने की छटपटाहट महसूस होने लगेगी.

दरअसल, सिर्फ और सिर्फ अपनी काबिलियत से उन्होंने लेग स्पिन को पहचान दी. अमूमन इसका उल्टा होता है जब किसी खेल या हुनर के चलते किसी खिलाड़ी की पहचान बनती है.

वॉर्न के मित्र और मशहूर क्रिकेट कॉमेंटेटर मार्क निकलस ने कुछ साल पहले वॉर्न की आत्म-कथा लिखी है. महिलाओं के साथ वॉर्न के दिलचस्प संबंध के इतिहास को देखते हुए उन्होंने एक शानदार बात लिखी है. निकलस का कहना है महिलाएं जहां वॉर्न के लिए मनोरंजन की वजह हुआ करती थी तो उनके लिए परेशानी का सबब भी.

लेकिन, अगर वॉर्न को किसी एक चीज ने संतुष्ट किया तो वो सिर्फ क्रिकेट से उनका रिश्ता था. वॉर्न हर मायने में एक महान क्रिकेटर थे जिन्होंने इस खेल के पहलू को हर फॉर्मेट को अपने खास अंदाज में छुआ.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT