advertisement
मार्क टुली ने हिन्दुस्तान टाइम्स में इंडिया गठबंधन के एक सांसद के हवाले से राहुल गांधी के बारे में लिखा है कि उनमें इतना गट्स नहीं है कि वे कांग्रेस की हार का सामना कर सकें. संसद तक में वे दिखाई नहीं पड़े. चुनाव नतीजों पर उन्होंने कुछ भी नहीं कहा. उत्तर पूर्व के छोटे से राज्य को भी जीत पाने में कांग्रेस विफल रही.
लेखक ने लिखा है कि राहुल गांधी के लिए उनकी आलोचनाओं में एक यह है कि वे नेता की तरह दिखते ही नहीं. अपने सांसद साथी के हवाले से लेखक ने सवाल उठाया है कि पदयात्रा के बाद वे सीधे ब्रिटेन क्यों चले गये? एक नेता के तौर पर अपनी इमेज बनाने का प्रयास क्यों नहीं किया?
बीजेपी ने बताया है कि 42 हजार वाट्सएप ग्रुप मध्यप्रदेश में बूथ लेवल पर बनाए गये थे. 96 फीसद बूथों पर बूथ कमेटियां बनीं. 600 से ज्यादा रैलियां हुईं. उनमें से 164 में शिवराज सिंह शरीक हुए. कांग्रेस को गठबंधन में विनम्र होना होगा. यही उसकी खासियत रही थी. कांग्रेस को ऐसा नेता चुनना होगा जो गांधी नहीं हो. चुनाव के बाद इन बातों का कोई मतलब नहीं होगा. छह महीने में ऐसा कुछ होना मुश्किल लगता है. इंडिया ब्लॉक के छोटे घटक दलों के लिए ताजा चुनाव परिणाम उत्साहजनक कतई नहीं हैं.
टीएन नाइनन ने बिजनेस स्टैंडर्ड में लिखा है कि वर्तमान भारतीय कारोबारी जगत का विरोधाभास यह है कि भारतीय जनता पार्टी की चुनावी जीतों पर शेयर बाजार में अत्यंत प्रसन्नता का माहौल है जबकि कई कारोबारी दिल्ली में पार्टी की सरकार को लेकर सशंकित भी हैं.
चार साल पहले अब दिवंगत राहुल बजाज ने अमित शाह से कहा था कि उद्योगपति सरकार की आलोचना करने से डरते हैं क्योंकि उन्हें डर लगता है कि इसे ठीक नहीं माना जाएगा. उन्होंने मनमोहन सिंह के कार्यकाल से तुलना करते हुए कहा था कि उस वक्त कोई भी आसानी से आलोचना कर सकता था. जवाब में शाह ने कहा था कि उनकी सरकार ने संसद में और उसके बाहर भी किसी भी अन्य सरकार की तुलना में अधिक आलोचना का सामना किया है.
नाइनन लिखते हैं कि कारोबारी लॉबी समूह कहते हैं कि उन्हें मशविरा दिया गया है कि वे सार्वजनिक आलोचना से बचें. लेकिन, शेयर बाजार के व्यवहार में डर नहीं केवल उम्मीद नजर आती है. यह बात संस्थागत विदेशी निवेशकों और घरेलू निवेशकों दोनों के उत्साह से समझी जा सकती है.
अदिति फडणीस ने बिजनेस स्टैंडर्ड में लिखा है कि के चंद्रशेखर राव के लिए तेलंगाना में राजनीतिक पुनरुत्थान उनकी सोच से कहीं अधिक मुश्किल हो सकता है. कल्याणकारी योजनाओं वाली राजनीति जो वर्ष 2018 में शानदार तरीके से कारगर रही, वह इस बार विफल हो गयी. इस चुनावी हार के पीछे पहचान और जीविका से जुड़े अधिक जटिल कारक थे. तेलंगाना वह इलाका है जो कभी अंग्रेजों के अधीन नहीं आया. यहां हैदराबाद के निजाम का शासन था जिसने फ्रांस के लोगों के सहयोग से वारंगल में कुछ कारखाने और कपड़ा मिलें स्थापित की थीं. मशहूर फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल ने अपनी फिल्म ‘अंकुर’ में यहां के सामंती शोषण को दिखाया था. केसीआर पर कांग्रेस के तंज का संदर्भ यही है, ‘डोरा तब और डोरा अब’.
आदिति फडणीस ने लिखा है कि केसीआर ने 2001 में टीआरएस की स्थापना की. स्थानीय निकाय के चुनाव में जबरदस्त सफलता हासिल की. इसी वजह से कांग्रेस ने टीआरएस के साथ लोकसभा चुनाव में समझौता किया. टीआरएस ने पांच लोकसभा सीट के साथ सफर शुरू किया. इससे पहले विधानसभा चुनाव में उसे 26 विधानसभा सीटें मिलीं. 2014 और 2018 में केसीआर ने चुनाव जीते. 2023 में केसीआर के साथ वही हुआ जो पहले चंद्रबाबू नायडू के साथ हुआ था. बाहरी लोगों पर अधिक वेतन वाली नौकरियों पर कब्जे का आरोप.
तवलीन सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस में लिखा है कि महान भारत में नकारात्मकता नाम की बीमारी है. विपक्षी नेताओं के प्रचार में यह बीमारी बीते दिनों चुनाव में देखने को मिली थी. राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि उनकी सरकार बन जाने के फौरन बाद वे जातीय जनगणना जरूर कराएंगे. उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा- जितनी आबादी उतना हक. जो वास्तव में भारत को विकसित देश बनते देखना चाहते हैं वे लोग उल्टा कहेंगे कि हमको जल्दी से जल्दी देश में इतना धन, इतना रोजगार पैदा करना चाहिए ताकि गरीबी और बेरोजगारी का नामोनिशान मिटाया जाए.
तवलीन सिंह लखती हैं कि महाराष्ट्र में मराठे कुनबी जाति में गिने जाने के लिए बेचैन हैं और आरक्षण मांग रहे हैं. एक आंदलोनकारी के हवाले से लेखिका बताती हैं कि सेना में आरक्षण के बाद मराठे वहां से भी बेदखल होने लगे हैं. यह अन्याय है. उन्हें भी आरक्षण का फायदा मिलना चाहिए.
पी चिदंबरम ने इंडियन एक्सप्रेस में लिखा है कि चुनाव नतीजों को लेकर उनकी भविष्यवाणी गलत साबित हुई हैं.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 2018 में जीती 14 एसटी सीटें हार गयीं इससे भाग्य तय हो गया.
राजस्थान में गहलोत सरकार ने अच्छा काम किया था लेकिन सत्ता विरोधी लहर उसके गले की फांस बन गयी. गहलोत सरकार के 17 मंत्री और कांग्रेस के 63 विधायक हार गये.
मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान ने उल्लेखनीय विफलताओं और भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच योजनाएं लागू कीं. लाभार्थियों विशेष रूप से महिलाओं को लाभ हस्तांतरित किए गये.
तेलंगाना में बीआरएस सरकार के खिलाफ ग्रामीणों में असंतोष था. सत्ता परिवार के हाथ में केंद्रित हो गयी थी. हैदराबाद केंद्रित विकास को जनता ने नकार दिया. रेवंत रेड्डी ने आक्रामक चुनाव प्राचर अभियान के जरिए कांग्रेस को जीत दिलाई.
चिदंबरम ने चुनावों की बदली हुई प्रकृति की ओर भी ध्यान दिलाया है. वे लिखते हैं कि अंतिम छोर तक प्रचार, बूथ प्रबंधन और निष्क्रिया मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने के आधार पर चुनाव जीते या हारे जाते हैं. इसके लिए हर निर्वाचन क्षेत्र में समय, ऊर्जा, मानव और वित्तीय संसाधनों के भारी निवेश की आवश्यकता होती है जो परिणामों के जरिए बीजेपी ने सफलतापूर्वक किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined