मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Voices Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Opinion Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019त्रिपुरा जीत के साथ ही बीजेपी के ‘अच्छे दिन’ आखिर खत्म होते हैं

त्रिपुरा जीत के साथ ही बीजेपी के ‘अच्छे दिन’ आखिर खत्म होते हैं

पीएम मोदी जीत के जश्न के बीच इन 5 बातों पर गौर करें.

राघव बहल
नजरिया
Published:
PM मोदी के लिए नई चुनौती है पुराने मतदाताओं को वापस लाना
i
PM मोदी के लिए नई चुनौती है पुराने मतदाताओं को वापस लाना
(फोटो: क्विंट)

advertisement

कहते हैं सभी अच्छी चीजों का एक-न-एक दिन अंत होता ही है. इसी तरह शनिवार 3 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी के बहुचर्चित मुहावरे या जुमले “अच्छे दिन” के अंत की शुरुआत हो गई है. त्रिपुरा में बीजेपी की जबरदस्त जीत ने प्रधानमंत्री को चुनावी राजनीति में निर्णायक जीत तो दे दी पर उससे आगे का रास्ता आसान नहीं. हालांकि प्राइम टाइम टीवी न्यूज चैनलों पर इसके विपरीत मोदी के पक्ष में बड़े-बड़े कसीदे पढ़े जा रहे हैं पर वे नहीं समझ पा रहे हैं कि आने वाले दिनों में यह “अच्छे दिन” इतिहास के पन्नों में सिमट कर रह जाएंगे.

यूं देखा जाए तो इस बड़ी जीत के उत्सव में मेरी बातें हास्यास्पद मालूम हो सकती हैं. टीवी न्यूज चैनल आज मई 2014 के उस दौर की याद दिला रहे थे जब देश के चार बटे पांचवे हिस्से में फैले युवा वोटर मोदी मास्क लगाए या भगवा रंग में रंगे हुए सपनों की नई उड़ान में झूम रहे थे. पर आज वही हिस्सा खामोशी से शांतिपूर्ण विद्रोह करता दिख रहा है और इसी समय देश के पूर्वोत्तर सीमा पर स्थित एक बहुत छोटा राज्य त्रिपुरा उसी भगवा सपने को जीने की कोशिश में एक नई जीत का जश्न मना रहा है.

“अच्छे दिन” की उम्मीद में शनिवार को अगरतला की सड़कों पर युवा वोटर ढोल-बाजे के साथ झूमते नजर आ रहे थे. एक ओर मुख्यमंत्री माणिक सरकार और लेफ्ट को यथास्थितिवादी मानते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. वहीं आमूल-चूल बदलाव की उम्मीद में वोटर, प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी का जोरदार स्वागत कर रहा है. नई उम्मीद, नई उमंग के रेले में आज वाम दलों का एक और गढ़ ढह गया. इसमें दो राय नहीं कि दशकों तक अपराजेय लेफ्ट के गढ़ त्रिपुरा में बीजेपी की यह जीत एक बड़ी राजनैतिक सफलता है. इसलिए किसी को इस बात का भी ऐतराज नहीं होना चाहिए कि मोदी और बीजेपी के लिए यह एक जश्न का समय है.

हालांकि तमाम राजनेताओं की नजरों में यह एक शानदार राजनीतिक यात्रा के अंत की शुरुआत भी है. यहां एक सवाल उठ रहा है कि इस जीत से जहां मोदी भक्त फूले नहीं समा रहे हैं लेकिन क्या इस जीत से खुद मोदी भी इतने ही उत्साहित हैं? हमारी समझ से आज पीएम मोदी को कम-से-कम इन पांच बातों पर गौर करना चाहिए.
(प्रतीकात्मक तस्वीर) ये बीजेपी के लिए जश्न का समय लेकिन आगे क्या फोेटो:PTI 

बीजेपी के गैर-विजित क्षेत्रों में कमी

1.यूपी की शानदार जीत से क्षणिकता का भान

अगर आपको याद हो तो सिर्फ साल भर पहले मोदी-शाह और बीजेपी ने अपनी राजनीति और बूथ मैनेजमेंट स्किल के बल पर यूपी को शानदार अंदाज में फतह किया था. तब नोटबंदी के रूप में मोदी की एक साहसी बाजी ने उसमें बड़ी भूमिका अदा की थी. अमीरों के खिलाफ एक बड़े अभियान के रूप में आम लोगों ने इसे बेहद पसंद किया और तमाम दिक्कतों के बावजूद भरपूर समर्थन भी दिया. तमाम राजनीतिक पंडितों व मोदी भक्तों की नजर में मोदी और बीजेपी का कोई और राजनीतिक विकल्प नहीं बचा था. इन सब के बीच यह बात पूरी तरह से दरकिनार कर दी गई कि यूपी में दर्ज जीत हिंदी हार्टलैंड पर मोदी की लोकप्रियता की सबसे ऊंची सीढ़ी है. वे यहां इस बात को भूल गए कि उससे आगे जाने के लिए कोई सीढ़ी नहीं, और यहां से नीचे की ही यात्रा शुरू होती है.

गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, यूपी के स्थानीय चुनाव नतीजों और हिंदी भाषी विश्वविद्यालयों में छात्रों के बीच बढ़ता असंतोष आदि सतत घटती घटनाओं ने क्या साबित किया है? क्या इन सब से मोदी भौंचक और विस्मित नहीं हुए होंगे? क्या वे नहीं सोच रहे होंगे कि उनकी राजनीति की शानदार पारी इतनी जल्दी कैसे बिखरने लगी है?

2. गैर-विजित हिस्से की ऊंचाई है त्रिपुरा की शानदार जीत

क्या त्रिपुरा में बीजेपी की शानदार जीत देश के अंतिम अजेय हिस्से पर जीत का क्लाइमेक्स नहीं है? शायद ही ऐसा कोई क्षेत्र बचा है जिस पर प्रधानमंत्री अपना अश्वमेध यज्ञ का घोड़ा दौड़ा सकें. अब उन्हें अपने पुराने क्षेत्रों में ही घोड़े छोड़ने होंगे और उन्हें अब अपने ही द्वारा दर्ज रिकॉर्ड से मुकाबला करना होगा. दुर्भाग्य से यह क्षेत्र अब उनके लिए बेहद दुर्गम हो गए हैं क्योंकि यहां वोटरों की पुरानी उम्मीदें ही नहीं पूरी हुई है. अब मोदी के सामने उनकी मांग-ही-मांग है, सवाल ही सवाल है और उनसे आगे विरोधियों की एक बड़ी फौज उनपर आक्रमण करने के लिए तैयार बैठी है.

सीएम माणिक सरकार का जाना लाल किले के ढहने की तरह है(फोटो: PTI)

3. प. बंगाल, उड़ीसा और तमिलनाडु के गैर-विजित क्षेत्र

प्रधानमंत्री मोदी अच्छी तरह जानते हैं कि प. बंगाल, उड़ीसा और तमिलनाडु की अपेक्षा त्रिपुरा एक बहुत छोटा राज्य है. उधर, जहां तमिलनाडु की राजनीति एकदम अलग है वहीँ प. बंगाल और उड़ीसा का क्षेत्र त्रिपुरा से बहुत अन्तर नहीं रखता. इन राज्यों में अमूल-चूल बदलावों के नारों के बूते वे अपने विपक्षियों को हरा सकने की ताकत रखते हैं, पर अपने तमाम प्रयासों के बावजूद गए चार सालों में बीजेपी और वे अबतक वहां ज्यादा-कुछ करने में सफल नहीं रहे हैं. इसलिए त्रिपुरा की शानदार जीत 2019 के उनके अभियान में ज्यादा योगदान करने में समर्थ नहीं दिखती.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

PM मोदी के लिए नई चुनौती है पुराने मतदाताओं को वापस लाना

4.पीडीपी और गोरखालैंड जैसे धुर-विरोधियों से समझौते के भूत

त्रिपुरा के इस चुनाव में साझेदार बीजेपी और त्रिपुरा की आईपीएफटी (इंडीजीनियस पीपल फ्रंट ऑफ त्रिपुरा) एकदम धुर विरोधी दल हैं. एक ओर जहां बीजेपी भारत को एक राष्ट्रीय इकाई के रूप में देखती है वहीं आईपीएफटी आदिवासियों के लिए एक स्वायत्त राज्य की आकांक्षा से उत्पन्न दल है. जम्मू-कश्मीर और दार्जीलिंग में धुर-विरोधी विचारधाराओं व दलों पीडीपी और गोरखा से समझौता कर मझधार में फंसी बीजेपी ने एक और बड़ी राजनैतिक क्षति की ओर कदम बढ़ाया है. मूलतः सिर्फ तात्कालिक जीत के लिए किए गए इन अव्यावहारिक समझौतों के कारण बीजेपी 2019 के चुनाव में एक बड़े नुकसान की ओर बढ़ रही है.

5.पूर्वोत्तर क्षेत्रीय दलों की अवसरवादी राजनीति

अनेक कारणों से पूर्वोत्तर के क्षेत्रीय दलों की राजनीति बहुत व्यवहारवादी है और देश के अन्य भागों को भ्रमित करती है. वे लोग प्रायः केंद्र में शासित दलों के पक्ष में होते हैं. इसलिए वहां के राजनैतिक दलों की राजनीति पर भरोसा नहीं किया जा सकता. केंद्र में सत्ता बदलते ही वहां के विधायक दल बदलने में देर नहीं करते. पूर्वोत्तर की भाषा में इसे व्यवहारवादी रणनीति माना जाता है. हाल के वर्षों में केंद्र में शासन करने वाला दल भी इन्हें अपने साथ लेने में देर नहीं करता. इस तरह देखें तो आज की जीत ऊपर से बहुत मजबूत दिख रही है पर भविष्य में ये बहुत विनाशकारी भी साबित हो सकती है.

जनतांत्रिक राजनीति संख्या बल व बहुमत का खेल है. इसलिए यह नहीं भूलना चाहिए कि संख्या बल में थोड़े उल्टफेर से सारा गणित उल्टा पड़ सकता है.

जरा कुछ आंकड़ों पर गौर करें:

  • शनिवार को पूर्वोत्तर में बीजेपी ने लगभग 50 लाख वोट बटोरे.
  • उधर, हाल के कुछ हफ्तों में इसके हिस्से के यानी राजस्थान, मध्य प्रदेश और अन्य भाग में हुए उपचुनावों में 100 लाख यानि एक करोड़ वोटर इसके खाते से निकल गए.

50 लाख या एक करोड़? देखें इनमें कौन बड़ा है? 11 मार्च को होने वाले यूपी के फूलपुर और बिहार के अररिया संसदीय सीटों सहित कुछ अन्य विधानसभा उपचुनावों के नतीजों का इंतजार करें. सब समझ में आ जाएगा. इसलिए यह कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं कि आम लोगों के लिए “अच्छे दिन” का जुमला “आशाओं की लाश” मात्र है. प्रधानमंत्री के सामने आज सबसे बड़ी चुनौती बीजेपी के खेमे से गायब वोटरों के लिए एक नए जुमले (मुहावरे) की तलाश है. ऐसे में उत्सव के लिए थोड़ा इंतजार लाजिमी ही होगा!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT