मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Voices Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Opinion Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बजट 2019: पीयूष गोयल जी जोश में इनकम टैक्स छूट 5 लाख कर दीजिए

बजट 2019: पीयूष गोयल जी जोश में इनकम टैक्स छूट 5 लाख कर दीजिए

मिडिल क्लास के पास आएगा पैसा?

हेमंत रुस्तगी
नजरिया
Updated:
i
null
null

advertisement

मोदी सरकार पहले ही कह चुकी हैं कि वोट ऑन अकाउंट या अंतरिम बजट का मतलब ये नहीं है कि बड़े ऐलान नहीं हो सकते. वित्तमंत्री अरुण जेटली ने इलाज के लिए अमेरिका जाने से पहले साफ इशारा दिया था कि उनके सामने कोई बंदिश नहीं है.

हालांकि बदले हुए हालात में रेल मंत्री पीयूष गोयल अब एक्टिंग वित्तमंत्री के तौर पर बजट पेश करेंगे. लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी के भाषणों से संकेत लें तो बजट में कोशिश होगी कि लोगों की जेब में रुपया बचा रहे इसके लिए पर्सनल फाइनेंस मामले में कई सरप्राइज हो सकते हैं.

मिडिल क्लास के पास बचेगा पैसा?

वित्तमंत्री अगर पूछें कि मिडिल क्लास को क्या चाहिए, तो यही आवाज निकलेगी कि इनकम टैक्स छूट की लिमिट दोगुनी कर दीजिए और जेटली ऐसा कर सकते हैं.

हालांकि सरकार के सामने वित्तीय घाटे को ज्यादा नहीं बढ़ने देने की चुनौती है. लेकिन नए डायरेक्ट टैक्स कोड को ध्यान में रखते हुए इनकम टैक्स का दायरा बढ़ाने का ऐलान जरूर होगा.

हर साल बजट के पहले टैक्स पेयर्स की यही दरख्वास्त होती है कि उन्हें टैक्स में छूट दी जाए. इस बार तो वैसे भी चुनावी बजट होगा इसलिए उम्मीद कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है.

3 लाख या 5 लाख?

वैसे तो अनुमान लगाया जा रहा है कि एक झटके में इनकम टैक्स छूट का दायरा 5 लाख तक किया जा सकता है. यानी अभी की 2.5 लाख रुपए की लिमिट से दोगुना. अगर 5 लाख तक छूट नहीं बढ़ी तो भी इसे कम से कम 3 लाख तो जरूर किया जा सकता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

80C में छूट की सीमा बढ़ेगी?

1. इस बात के भी आसार हैं कि धारा 80C के तहत डिडक्शन लिमिट 2 लाख रुपए तक हो सकती है. वित्तमंत्री जेटली ने ही 2014-15 के बजट में ये लिमिट बढ़ाई थी.

2. नेशनल पेंशन स्कीम में धारा 80CCD (1B) में अतिरिक्त 50,000 का डिडक्शन मिलता है. उम्मीद की जा रही है कि इसी तरह की राहत धारा 80C के तहत भी मिलेगी जिससे टैक्स पेयर्स को निवेश के ज्यादा विकल्प मिल सकें और उनकी बचत बढ़ सके.

3. इसके अलावा इक्विटी फंड और यूलिप दोनों को लेवल प्लेइंग फील्ड मिलेगा जिससे लोगों को निवेश का फैसला करने और उसकी क्वालिटी बेहतर करने में आसानी होगी.

चुनाव को देखते हुए वित्तमंत्री कई ऐसे ऐलान करने मजबूर होना पड़ सकता है, जो वोटिंग में फायदा देने की वजह बन सकें. इसलिए कई ऐसे ऐलान हो सकते हैं जो शेयर बाजार और इंडस्ट्री दोनों में निवेश बढ़ा सकें.

1. डेट फंड को धारा 80C के तहत इन्वेस्टमेंट के दायरे में लाया जा सकता है जिसमें 3 साल का लॉक इन पीरियड हो.

2. लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस टैक्स लगाए जाने के बाद शेयर बाजार की खरीद बिक्री में लगने वाला STT हटाया जा सकता है. इससे शेयर बाजार में निवेश थोड़ा आकर्षक हो जाएगा.

(लेखर हेमंत रुस्तगी जाने माने पर्सनल फाइनेंस एक्सपर्ट हैं और वाइजइन्वेस्ट एडवाइजर्स के सीईओ हैं.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 25 Jan 2019,02:01 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT