मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Voices Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Opinion Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बहस | योगी को CM बनाना, मतलब देश को पाकिस्तान बनाने की चाह: आशुतोष

बहस | योगी को CM बनाना, मतलब देश को पाकिस्तान बनाने की चाह: आशुतोष

हम शायद पाकिस्तान से सबक लेने की जगह पाकिस्तान बनना चाहते हैं. ये चाहत खतरनाक है.

आशुतोष
नजरिया
Updated:
(फोटो: द क्‍व‍िंट)
i
(फोटो: द क्‍व‍िंट)
null

advertisement

योगी आदित्यनाथ की ताजपोशी एक राजनीतिक पार्टी की तरफ से उठाया गया एक सामान्य कदम हो सकता है. एक ऐसा कदम जो पूरी तरह संवैधानिक भी कहा जाएगा. बीजेपी को यूपी में 312 सीटें मिली हैं. उन्हें अपनी पसंद का मुख्यमंत्री चुनने का पूरा हक है, फिर भी योगी के नाम पर हंगामा है.

हंगामा ऐसा कि इसे सेकुलरवाद की मौत तक कहा जा रहा है. ये भी कहा जा रहा है कि ये कदम खुद मोदी के लिए खतरनाक होगा. योगी आने वाले दिनों में मोदी से बडे हिंदुत्व के नायक हो सकते हैं. प्रधानमंत्री पद के दावेदार भी. ये भी कहा जा रहा है कि योगी के बहाने आरएसएस ने अपना असली चेहरा दिखा दिया है. और ये भी कि आरएसएस ने अभी से मोदी का तोड़ और उत्तराधिकारी खोज लिया है.

इनमें से काफी बातों से मैं सहमत हूं. खास तौर पर इस बात से कि मोदी की मर्जी या ना-मर्जी से संघ परिवार के अंदर उनका एक प्रतिद्वंद्वी खड़ा हो गया है. एक नया ब्रांड आ गया है, जो मोदी से ज्‍यादा आक्रामक और खुला है.

मोदी अपनी राजनीतिक समझ की वजह से भले ही उतना खुलकर अल्पसंख्यक विरोधी बात न करें, लेकिन योगी को ऐसा कोई परहेज नहीं है.

वो 2014 में बीजेपी की सरकार बनने से पहले से ही खुलेआम बोलते रहे हैं. इस चुनाव में भी उन्होंने अपनी जुबान को लगाम नहीं दिया. लेकिन भारतीय संविधान, सेकुलरवाद और सांप्रदायिकता की बहस में एक बात कहीं खो गई है कि योगी का गद्दीनशीं होना उस बड़े खतरे की आहट है, जो हमें हौले से कहती है कि अगर ये कदम अभी नहीं रुके, तो भारत के पाकिस्तान बनने का खतरा है.

पाकिस्‍तान मजहब के सवाल पर सतर्क था

आज ये बात मौजूदा पीढ़ी को हैरान कर सकती है कि इस्लाम के नाम पर बने पाकिस्तान की पहली पीढ़ी की लीडरशिप को इस बात का पूरा अंदेशा था कि धर्म या मजहब की राजनीति पाकिस्तान को गलत रास्ते पर ले जा सकती है. पाकिस्तान के जनक मोहम्मद अली जिन्ना ने पाकिस्तान के आजाद होने के बाद 11 अगस्त 1947 को संविधान सभा में दिए अपने भाषण में जो कहा, वो आज अजूबा लग सकता है.

जिन्ना ने कहा था, “आप किसी भी मजहब या जाति के हों, इसका सरकार के कामकाज से कोई लेना-देना नहीं है. हम आज इस मौलिक बात से शुरुआत कर रहे हैं कि हम सब एक राष्ट्र-राज्य के नागरिक हैं और हम सब बराबर के नागरिक हैं. ये बात हमें सबसे पहले रखनी है. आने वाले वक्‍त में हिंदू, हिंदू नहीं रह जायेगा और मुसलमान, मुसलमान नहीं रह जायेगा. मजहबी अर्थ में नहीं, बल्कि एक नागरिक के संदर्भ में, क्योंकि मजहब हर शख्‍स का निजी मामला है.”

ये बात उस पाकिस्तान में कही गई थी, जहां आज अल्पसंख्यक हिंदुओं और इसाइयों को मारा जा रहा है. जहां मुसलमानों में भी शिया और अहमदिया समुदाय के लोगों पर चुन-चुनकर आतंकवादी हमले हो रहे हैं. सैकड़ों की संख्या में जानें जा रही हैं. वहां जिन्ना ये कह रहे थे कि हिंदू और मुसलमान, दोनों को बराबर का दर्जा होगा और राजनीतिक मामलों में मुसलमान, मुसलमान नहीं रहेगा और मजहब निजी चीज होगी. आज मजहब पाकिस्तान में सब कुछ तय करता है. राजनीति इस्लाम के हाथों मजबूर है.

गवर्नर के कातिल को वकीलों ने दी इज्‍जत

जिन्ना के पाकिस्तान में पंजाब के गवर्नर को उन्हीं का बॉडीगार्ड गोली मार देता है. इस कातिल को जब अदालत में पेश किया जाता है, तो पढ़े-लिखे वकील उस पर फूलों की बरसात करते हैं.

जिन्ना की जल्द मौत हो गयी थी. उनके बाद पाकिस्तान आंदोलन से जुड़े और उनके उत्तराधिकारी रहे लियाकत अली खान ने भी जिन्ना की बात को आगे बढ़ाते हुए सेकुलर पाकिस्तान की वकालत की. धर्म को राजनीति से दूर रखने की कोशिश की. लियाकत अली भी ज्‍यादा जीवित नहीं रहे. इन दोनों नेताओं की मौत के बाद मजहब और राजनीति की जद्दोजहद तेज हुई.

1953 में अहमदिया समुदाय को इस्लाम से बेदखल करने के आंदोलन ने उफान पकड़ा, पर तब के हुक्मरानों ने उसे दबा दिया. कट्टरपंथी नेता सैयद मौदूदी को गिरफ्तार कर फांसी की सजा का फरमान सुनाया गया. जिन्ना, लियाकत अली और लियाकत के बाद गवर्नर जनरल बने इसकंदर मिर्जा की नजर में इस्लाम मजहब से अधिक 'पहचान' या फिर कहें 'अस्मिता' का पर्याय था. मौदूदी के हिसाब से मुसलमान तरक्‍की तब करेगा, जब शासन शरिया के बताये रास्ते पर चलेगा.

मौदूदी इस हद तक कट्टरपंथी था कि 1945 में जब पाकिस्तान आंदोलन जोरों पर था, तब भी उसने लोगों से कहा कि वो मुस्लिम लीग को वोट न दे, क्योंकि वो सेकुलर पॉलिटिक्स की बात करती है. वो धर्म आधारित पाकिस्तान की बात करता था. जिन्ना की तरह संविधान के दायरे में सेकुलर नागरिक उसके लिये कोई मायने नहीं रखता था.
पाकिस्‍तान तालिबान से जुड़ा हथि‍यारबंद शख्‍स (फोटो: Reuters)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पाकिस्तान में शुरू से ही इस्लाम के हिसाब से सरकार चलाने का दबाव था. कट्टरपंथियों की जमात का सेकुलर स्टेट में कोई यकीन नहीं था. वो पाकिस्तान को 'इस्लामिक स्टेट' बनाना चाहते थे. इसकंदर मिर्जा ने इसलिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नजीमुद्दीन और पंजाब के मुख्यमंत्री को बर्खास्त कर दिया था कि वो लोग अहमदिया विरोधी आंदोलन के समय मजहबी तत्वों के साथ कड़ाई से पेश नहीं आ पाये थे.

दिलचस्प बात ये है कि जिस पाकिस्तान में आज इस्लाम के नाम पर कत्‍लेआम मचा है, वहां अहमदिया विरोधी आंदोलन की जांच के लिए बनाये गये जस्टिस मुनीर कमीशन ने अपनी रिपोर्ट में लिखा, "इस्लाम की कोई पुख्‍ता परिभाषा नहीं है. इस्लामिक संविधान का तो कोई मतलब ही नहीं है और मजहबी जानकार संविधान निर्माण की प्रक्रिया से दूर ही रहें, तो अच्छा है."

ईशनिंदा के आरोप में फांसी तक मुमकिन

क्या आज के पाकिस्तान में कोई ये सोच सकता है कि कोई ये कहने की हिम्मत करे कि इस्लाम की कोई पुख्‍ता परिभाषा नहीं है? ऐसे शख्‍स को फौरन ईशनिंदा के आरोप में फांसी की सजा सुनाई जा सकती है. पर बाद के वर्षों में पाकिस्तान के राजनीतिज्ञों ने अपनी राजनीति को चमकाने और सत्ता में बने रहने के लिये जितना मजहब को स्पेस दिया, धर्म उतना ही हावी होता गया और मजहबी कट्टरपंथ ने आतंकवाद का रूप अख्‍ति‍यार कर लिया. यही बाद में पाकिस्तान के टूटने की एक वजह भी बना और आतंकवाद का गढ़ भी पाकिस्तान बना.

अयूब सेकुलर आदमी थे, पर उनके उत्तराधिकारी याहया खान ने जुल्‍फ‍िकार अली भुट्टो से निपटने के लिए कट्टरपंथियों से समझौते करने शुरू किए.

भुट्टो आधुनिक था, पर सत्ता के लालच ने उसे कट्टपंथी मजहबियों की मदद लेने के लिए मजबूर कर दिया. भुट्टो ने इस्लाम को 'स्टेट रिलिजन' का दर्जा दिया, अहमदिया को इस्लाम से बेदखल किया, अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे का नागरिक भी बनाया. इसके बाद कट्टरपंथ ने फिर मुड़कर नहीं देखा.

जिया ने सेना का इस्लामीकरण किया, और पाकिस्तानी आतंकवाद की नींव डाली. आज पाकिस्तान में जिन्ना होते, तो यकीन नहीं कर पाते कि ये वही पाकिस्तान है, जहां उन्होंने कहा था कि मजहब एक निजी चीज है.

संविधान निर्माताओं का नजरिया व्‍यापक था

भारत में संविधान निर्माताओं ने काफी सोच-समझकर एक सेकुलर राष्ट्र की कल्पना की थी. धर्म को राजनीति से अलग रखा. यहां तक जब सोमनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार के मौके पर राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद जाना चाहते थे, तब ये बहस हुई थी कि क्या राष्ट्राध्यक्ष को किसी सार्वजनिक धार्मिक काम में हिस्सा लेना चाहिये या नहीं.

लेकिन आरएसएस हमेशा से ही राजनीति को धर्म के चश्मे से देखता आया है. वो हिन्दू राष्ट्र की परिकल्पना करता है, जो एक ‘धार्मिक संरचना’ है. बिलकुल वैसे ही, जैसे कि सैयद मौदूदी इस्लामिक स्टेट की वकालत करता था.

ये कल्पना धर्म के नाम पर दूसरे धर्म का निषेध करती है, दूसरे धर्मों की धार्मिक स्वतंत्रता को सीमित करती है. जब तक पाकिस्तान ने राजनीति में धर्म की दखलंदाजी नहीं होने दी, वो लोकतांत्रिक बना रहा, पर जैसे-जैसे धर्म राजनीति पर हावी होती गयी, पाकिस्तान के बिखराव और बदहाली का दौर शुरू हो गया.

मोदी को 2014 में वोट विकास का सपना दिखाने के नाम पर मिला था, हिंदू राष्ट्र के निर्माण के लिए नहीं. प्रधानमंत्री बनने के बाद भी वो विकास की ही बात करते रहे. हालांकि उनके रहते संघ परिवार ने हिंदुत्व के एजेंडे को खूब बढ़ाया और धर्म विशेष को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा. पर एक मंदिर के महंत को एक राज्य की राजनीति की बागडोर देने का अर्थ है विकास के मुखौटे को नोचकर फेंक देना.

योगी वो शख्‍स हैं, जिनके मुस्लिम विरोधी भाषण आप यू-ट्यूब पर कभी भी सुन और देख सकते हैं. राजनीति में धर्म का ये दखल और कट्टरता को खुलेआम पुरस्‍कृत करने का अर्थ है कि संविधान की बुनियादी मर्यादाओं की नींव में पानी डालना, जो भारत जैसे बहुधार्मिक विविधता वाले देश के लिए शुभ संकेत नहीं है.

पाकिस्तान ने 1956 में जो गलती की, उसकी भरपाई आज तक वो कर रहा है. बीजेपी के इस कदम का खामियाजा आने वाला हिंदुस्तान उठा सकता है, क्योंकि धार्मिक कट्टरता एक बार जगह बना ले, तो फिर वो कट्टर से कट्टर होती जाती है, लोकतंत्र को खत्‍म कर देती है.

हम शायद पाकिस्तान से सबक लेने की जगह पाकिस्तान बनना चाहते हैं. ये चाहत खतरनाक है.

ये भी पढ़ें:

योगी के CM बनने पर सवाल उठाना जनमत का अपमान है: विनय सहस्रबुद्धे

(लेखक आम आदमी पार्टी के प्रवक्‍ता हैं. इस आलेख में प्रकाशित विचार उनके अपने हैं. आलेख के विचारों में क्‍व‍िंट की सहमति होना जरूरी नहीं है.)

WhatsApp के जरिये द क्‍व‍िंट से जुड़ि‍ए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 29 Mar 2017,12:04 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT