मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Voices Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Opinion Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पहले फिल्म बनाओ और फिर हाथ जोड़ो-फिल्म थिएटर में ही देखने आना

पहले फिल्म बनाओ और फिर हाथ जोड़ो-फिल्म थिएटर में ही देखने आना

फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ की पूरी टीम अब तक जो लड़ाई सेंसर बोर्ड से लड़ती आई, उसे इस लीक ने और भी ज्यादा टफ बना दिया

प्रशांत चाहल
नजरिया
Updated:
 आलिया भट्ट, शाहिद कपूर, दिलजीत दोसांझ और अनुराग कश्यप समेत फिल्म की पूरी टीम में फिल्म लीक को लेकर मायूसी है. (फोटो: Twitter)
i
आलिया भट्ट, शाहिद कपूर, दिलजीत दोसांझ और अनुराग कश्यप समेत फिल्म की पूरी टीम में फिल्म लीक को लेकर मायूसी है. (फोटो: Twitter)
null

advertisement

फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ ऑनलाइन लीक हो गई. वो भी रिलीज की तय तारीख से महज 2 दिन पहले.

इसकी उड़ती-उड़ती खबर बुधवार दोपहर को लगी, जब फिल्म के निर्माताओं ने साइबर क्राइम सेल में फिल्म लीक होने की शिकायत की. अपनी फिल्म को लेकर ‘उड़ता पंजाब’ की पूरी टीम अब तक जो लड़ाई सेंसर बोर्ड के खिलाफ लड़ती आई, उसे इस लीक ने और भी ज्यादा टफ बना दिया.

फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ की लीक कॉपी का एक स्क्रीनग्रैब. (फोटो: ट्विटर)

फिल्म के निर्माता अनुराग कश्यप समेत फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, दिलजीत दोसांझ और करीना कपूर, जो अब तक अपनी फिल्म को पूरी बैकिंग दे रहे थे, उसके लिए रक्षात्मक और लड़ाकू तेवर में नजर आ रहे थे, वो गुरूवार सुबह दर्शकों से यह रिक्वेस्ट करते दिखे कि फिल्म को ऑनलाइन न देखें. बल्कि फिल्म के रिलीज होने का इंतजार करें और सिनेमा थियेटर तक जाएं.

फिल्म तैयार करने के लिए पूरी मेहनत के बाद किसी भी कलाकार का इस तरह याचक की भूमिका में चले जाना, क्रिएटिविटी के चोरों के सामने घुटने टेकने जैसा है.

हिंदी फिल्में, विदेशी सर्वर. फिर कैसे रोकेंगे लीक?

एक दौर था जब पायेरसी के धंधे से जुड़े लोग किसी पुराने थियेटर में बैठकर चोरी से पूरी फिल्म कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया करते थे और उसे ऑनलाइन अपलोड कर देते थे. ऐसे लोग अब आसानी से पकड़े जाते हैं. वहीं अब हर फिल्म डिजिटल फॉर्म में तैयार होती है और फिल्म को रिलीज के बाद सीधे सेटालाइट से थियेटर में पहुंचाया जाता है. इस बीच इसे कॉपी करना साइबर क्राइम एक्सपर्ट्स की जानकारी के मुताबिक मुमकिन नहीं है.

फिल्में रिलीज होने से पहले कई तरह की प्रॉसेसिंग लैब, निर्माताओं के लैपटॉप और सेंसर बोर्ड के पैनल के सामने प्ले की जाती हैं. इनके सिस्टम को हैक करके फिल्म की कॉपी चुराना बेहद आसान है.
<b>डॉक्टर मुक्तेश चंद्र, साइबर क्राइम एक्सपर्ट</b>
(Gif: The Quint)

साइबर एक्सपर्ट्स की मानें, तो ज्यादातर हैकर रूस, पाकिस्तान और उज्बेकिस्तान के ऑनलाइन सर्वर यूज करते हैं. फिल्म को हैक के जरिए चुराते हैं और फिर इन विदेशी सर्वरों के माध्यम से टोरेंट पर सर्कुलेट करते हैं. इन सर्वरों को इंडियन साइबर सेल ब्लॉक कर सकती है, लेकिन सिर्फ हाई कोर्ट के आदेश के बाद. और जब तक यह कार्रवाई की जाती है, कई अन्य सर्वर उसे कॉपी कर लेते हैं और टोरेंट पर लीक कर देते हैं.

ताज्जुब की बात यह है कि फिल्म और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री फिल्में लीक होने के खतरे को समझ तो रही है. हर साल करोड़ों का नुकसान भी उठा रही है. लेकिन साइबर सिक्योरिटी का कोई बंदोबस्त नहीं कर रही.
(फोटो: Facebook/Pahlaj Nihalani)

सेंसर बोर्ड के रवैये पर भी सवाल

बीते दो साल में फिल्म निर्माताओं को सेंसर बोर्ड का एक बेहद अडियल रुख देखने को मिला है. सेंसर बोर्ड ने फिल्मों की काट-छांट का ऐसा डर बैठा दिया है कि फिल्म निर्माता सेंसर बोर्ड से सामने हाथ बांधकर ही जाता है. लेकिन सेंसर बोर्ड के काम करने के तरीके पर भी अब सवाल उठने लगे हैं. फिल्मकार बताते हैं कि सेंसर बोर्ड के लोग बंद कमरों में बैठकर फिल्म रिव्यू करते हैं. इसमें किसी को एंट्री नहीं दी जाती. फिर वो निर्देशक और फिल्म टीम को अपनी आपत्ति बता देते हैं.

हालिया स्थिति तो यह हो गई है कि छोटे फिल्म मेकर और डायरेक्टर तो सेंसर बोर्ड से बिल्कुल भी पंगा नहीं ले सकते. ऐसे में अब ‘उड़ता पंजाब’ के मामले में कोर्ट से फटकार खाने के बाद सेंसर बोर्ड के सर्टिफिकेशन सिस्टम पर कई सवाल उठ रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पहले भी हुए हैं कई बड़े लीक

इससे पहले नवाजुद्दीन की फिल्म ‘मांझी: द माउंटेन मैन’, चंद्रप्रकाश द्विवेदी की ‘मोहल्ली अस्सी’, तेलुगु फिल्म ‘बाहुबली’ और सलमान स्टारर ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी तमाम फिल्मों की भी सेंसर बोर्ड कॉपी लीक हो चुकी है. फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ की भी सेंसर बोर्ड कॉपी ही लीक हुई है, जिसे ऑनलाइन खूब सर्कुलेट किया जा रहा है.

फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ की लीक कॉपी का एक स्क्रीनग्रैब. (फोटो: ट्विटर)
डिजिटल इंडिया के इस दौर में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम कर रहे लोगों की स्पीड जितनी तेज है, उससे कहीं ज्यादा तेज एंटरटेनमेंट का अवैध धंधा करने वालों की स्पीड है.

न पायरेसी की परवाह, न नुकसान का डर

फिल्म ‘मांझी: द माउंटेन मैन’ अपने तय वक्त से करीब 20 दिन पहले लीक हो गई थी. जाहिर तौर पर फिल्म को इसका नुकसान उठाना पड़ा था. एक्टर नवाजुद्दीन फिल्म के लीक होने पर काफी खफा और निराश भी हो गए थे.

(फोटो: ANI)
पहले मेहनत करो. रिसर्च में वक्त लगाओ और अपना कलेजा चीरकर एक फिल्म बनाओ. फिर वह लीक हो जाए. उसके बाद आप पब्लिक के सामने हाथ जोड़ो की वे थियेटर में जाकर ही फिल्म देखें. यह एक कलाकार के लिए बहुत कष्टदायक है.
<b> नवाजुद्दीन सिद्दकी, फिल्म मांझी लीक होने के बाद एक इंटरव्यू में</b>

कुछ ऐसी ही स्थिति में फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ की टीम है. लेकिन ज्यादा बड़ा सवाल यह है कि फिल्में लीक कैसे और कहां से हो रही हैं. वो भी तब, जब पायरेसी के खिलाफ तमाम नियम-कानून मौजूद हैं और फिल्मों के इस तरह लीक होने से इंडस्ट्री को करोड़ों का नुकसान हो रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 16 Jun 2016,04:57 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT