मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Voices Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Opinion Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जाकिर नाइक, आपके NGO पर प्रतिबंध भारतीय मुस्लमानों पर हमला नहीं

जाकिर नाइक, आपके NGO पर प्रतिबंध भारतीय मुस्लमानों पर हमला नहीं

पढ़िए मुस्लिम धर्म प्रचारक डॉ. जाकिर नाइक के नाम खुला खत.

नेहा यादव
नजरिया
Updated:
ढाका आतंकी हमले के बाद खुफिया एजेंसियों के निशाने पर आ गए थे मुस्लिम धर्म प्रचारक जाकिर नाइक (फोटोः IANS)
i
ढाका आतंकी हमले के बाद खुफिया एजेंसियों के निशाने पर आ गए थे मुस्लिम धर्म प्रचारक जाकिर नाइक (फोटोः IANS)
null

advertisement

खुले पत्र वास्तव में बहुत खराब होते हैं.

अक्सर आडंबरपूर्ण बयानबाजी भरे, यह कथित रूप से संचार का लोकतांत्रिक तरीका, मेगाफोन चलाकर घोड़े पर सवार होने, केवल खुद के सही होने के नशे में चूर होने के लिखित के समान बन जाता है. इसलिए इस्लामिक शोध संस्थान और पीस टीवी के संस्थापक जाकिर नाइक के लिखने से पहले यह सिर्फ समय की बात थी.

प्रसिद्धि के शोर भरे हॉल (संदिग्ध) में स्वागत है, श्रीमान जाकिर नाइक.

जाकिर नाइक तब निशाने पर आए जब 1 जुलाई को ढाका बेकरी पर हुए हमले में शामिल एक हमलावर ने खुद को उनका अनुयायी बताया. उनकी संस्था और उनकी ईसाई धर्म संबंधी गतिविधियों की आगे की जांच में उन पर जबरदन धर्म परिवर्तन कराने, वित्तीय धोखाधड़ी और भड़काऊ भाषण देने के आरोप लगे.

हाल ही में भाजपा ने इन पर आरोप लगाया था कि इन्होंने आईआरएफ के जरिए राजीव गांधी फाउंडेशन को 50 लाख रुपये दिए हैं. भाजपा ने इसे रिश्वत कहा है लेकिन कांग्रेस के प्रवक्ता ने इसे खारिज करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक दान था, जिसे आईआरएफ और नाइक से जुड़े विवाद के सामने आने के बाद तुरंत लौटा दिया गया.

यह आखिरी आरोप उन्हें परेशान करने के लिए काफी था और नाइक ने एक 2000 शब्द का पत्र जारी कर डाला, जिसमें उन्होंने झूठे आरोप लगाने की दुहाई दी और जोर देकर कहा कि उन पर हमला करना 20 करोड़ मुसलमानों पर हमला करने जैसा है।

चलिए सीधे बोलने वाले के मुंह से सुनते हैं, क्या सुनाएं?

अगर आईआरएफ और मुझ पर प्रतिबंध लगाया जाता है, तो यह आज के समय में देश के लोकतंत्र को बड़ा झटका होगा. 

कश्मीर में जो हो रहा है वह देश के लोकतंत्र के लिए खतरा है; न कि एक लंबी जांच-पड़ताल के बाद किसी व्यक्ति और उसकी संस्थान पर प्रतिबंध लगाना.

मैं यह सिर्फ अपने लिए नहीं कहता लेकिन क्योंकि यह प्रतिबंध भारत के 20 करोड़ मुसलमानों के खिलाफ अकथ्य अन्याय की प्रधानता स्थापित करेगा. यह कार्रवाई देश में किसी को भी अपनी मर्जी से कुछ भी करने का साहस देगी और प्रोत्साहित करेगी.
<b>जाकिर नाइक</b>

वाह, अब इन्होंने धर्म के पत्ते चल दिए. नाइक केवल एक व्यक्ति की संस्था के खिलाफ चल रही जांच को सांप्रदायिक रंग देने की पूरी कोशिश करते हैं. अगर वह सावधानी नहीं बरतते हैं, तो उन पर सांप्रदायिका हिंसा भड़काने की कोशिश के आरोप भी लग सकते हैं.

तब कुछ समय पहले मुझे यह अहसास हुआ कि अगर आपने किसी समुदाय को निशाने पर लेने का फैसला कर लिया है, तो आपको समुदाय के बड़े और प्रसिद्ध नाम को निशाने पर लेना होगा.
<b>जाकिर नाइक </b>

हद है, यह तो ‘अपने मुंह मियां मिठ्ठू’ वाली बात हो गई. नाइक ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की साल 2010 की 100 सबसे ताकतवर भारतीयों की सूची में 89 नंबर पर थे और उनके ट्विटर पर 1 लाख 30 हजार फॉलोअर (हालांकि उन्होंने सत्यापित नहीं किया) हैं, भारत में मुस्लिम समुदाय के एक नेता के तौर पर यह स्व—निर्धारित भूमिका उन पर ठीक नहीं बैठती.

ढाका हमलों के बाद, सभी संप्रदायों के मुस्लिम मौलवियों ने कुरान की गलत व्याख्या और अपने इंजीलवाद के साथ मुस्लिमों को बहकाने के लिए नाइक पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की मांग करके एक अद्भत एकता दिखाई थी.

अगर आपको ये लगे कि मैंने कुछ गलत किया है तो मुझे सभी तरह से सजा दें. अगर मैंने किसी को गलत दिशा दी है तो मुझे कड़ी से कड़ी सजा दें.
मैं खुद से पूछ रहा हूं कि मैंने आखिर ऐसा क्या किया था जो मैं मीडिया के साथ-साथ राज्य और केंद्र सरका का दुश्मन बन गया हूं.&nbsp;
<b>जाकिर नाइक</b>

मुंबई पुलिस ने नाइक को उकसाने वाले भाषण और अवैध गतिविधियों के लिए दोषी पाया.

कथित आतंकियों की रिकॉर्ड किए गए बयानों के आधार पर नाइक के पर ऊपर अपने उपदेशों के जरिए आतंक के लिए उकसाने के आरोप लगे हैं. इसमें साल 2006 के मुंबई ट्रेन धमाकों के आतंकवादी भी शामिल हैं.

इतने सीधे-साधे न बनें कि इस शातिर अभियान के पीछे कोई गहरा एजेंडा नहीं छुपा है. यह सिर्फ मेरे ऊपर हमला नहीं है, यह भारतीय मुसलमानों पर हमला है. और शांति, लोकतंत्र और न्याय के खिलाफ हमला है.
<b>जाकिर नाइक</b>

फिर से धार्मिक पत्तों के साथ. और आईआरएफ की संदिग्ध गतिविधियों की जांच पर आधारित यह प्रतिबंध शांति, लोकतंत्र और न्याय के खिलाफ हमला नहीं है.

कोई बात नहीं कि कानूनी एजेंसियों को वित्तीय या अन्य किसी तरह का गलत कार्य नहीं मिला. कोई बात नहीं अगर सबूतों की कमी है (हालांकि मैं किसी गलत काम के लिए दोषी नहीं हूं, किसी भी अपराध से बहुत कम).&nbsp;
<b>जाकिर नाइक</b>
नाइक की पीस टीवी पर विवादित भाषण प्रसारित करने का आरोप है. (फोटोः Lijumol Joseph)

रिश्वत देकर धर्मांतरण, आईएसआईएस के लिए भर्तियों से लेकर वित्तीय धोखाधड़ी के आरोपों तक, उनके संस्थान के बारे में कम है, आईआरएफ, आरोपी नहीं है. नाइक पर टीवी चैनल में चैरिटी का पैसा लगाने का आरोप लगा हुआ है.

ओसामा बिन लादेन की तारीफ से लेकर समलैंगिकता के लिए मौत की सजा तक, चोरी के लिए हाथ काटने की सजा सही ठहराने से लेकर महिला दासियों से मुस्लिम पुरुषोंं के संभोग के अधिकार को समर्थन तक, नाइक की वैचारिक इतिहास सड़ांध से भरा है.

कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह अपनी बयानबाजी में कितने प्रश्न चिह्न (वैसे 35) लगाते हैं या वह खुद को भारतीय मुसलमानों के प्रवक्ता के तौर पर पेश करने की कितनी तीव्र इच्छा रखते हैं, उनकी आवाज किसी के लिए नहीं बल्कि उनकी खुद की विकृत मानसिकता के लिए है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 13 Sep 2016,11:58 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT