Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Watercooler Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मदर्स डे: मां बने रहकर अपनी इच्छाएं पूरी करना बुरा तो नहीं!

मदर्स डे: मां बने रहकर अपनी इच्छाएं पूरी करना बुरा तो नहीं!

क्या आपको भी कोई ताने के साथ याद दिलाता है ‘मां होने का फर्ज’?

क्विंट हिंदी
वॉटरकूलर
Updated:
जो मां बने रहते हुए भी अपने लिए फैसले लेती है.
i
जो मां बने रहते हुए भी अपने लिए फैसले लेती है.
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

"तुम्हें काम क्यों करना है? अब तुम एक मां बन चुकी हो, तो तुम्हें घर पर रहना चाहिए और बच्चों का ख्याल रखना चाहिए. "

"देखो, उस बेशर्म औरत को, अपने बच्चे को पब्लिक प्लेस पर दूध पिला रही है."

"क्या तुम अकेली छुट्टी पर जा रही हो? बच्चों का क्या होगा? "

क्या आप तमाम मम्मियां इन कमेंट्स को सुनकर थक गई हैं? तो समय है अब जवाब देने का. इस मदर्स डे पर, हम उस 'बुरी लड़की' को सेलिब्रेट करते हैं जो मां बनने के बाद भी अपनी पसंद, इच्छाओं को खत्म नहीं होने देतीं. जो मां बने रहकर भी अपने लिए फैसले लेती है.

(इलस्ट्रेशन: अर्निका कला/द क्विंट)

काम या परिवार?

किसी पिता को तो काम या परिवार में से कोई एक चीज चुनने को नहीं कहा जाता?

(इलस्ट्रेशन: अर्निका कला/द क्विंट)

सारी मस्तियां बच्चे ही क्यों करें?

(इलस्ट्रेशन: अर्निका कला/द क्विंट)

फेमिनिज्म सब के लिए जरूरी!

बेटा हो या बेटी, दोनों को एक तरह से बड़ा करना और बराबरी में विश्वास करना.

(इलस्ट्रेशन: अर्निका कला/द क्विंट)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नेचुरल होने में क्या बुरा है!

(इलस्ट्रेशन: अर्निका कला/द क्विंट)

बच्चों को देती हूं सेक्स एजुकेशन

(इलस्ट्रेशन: अर्निका कला/द क्विंट)

मां हूं, जासूस नहीं

(इलस्ट्रेशन: अर्निका कला/द क्विंट)

तो ये थी लिस्ट, यकीन मानिए मांए इससे भी ‘बुरी’ हो सकती हैं!

इलस्ट्रेशन: अर्निका कला

क्रिएटिव इनपुट: निधि महाजन और गर्विता खैबरी

ये भी पढ़ें-

मदर्स डे: मां के लिए कुछ नायाब तोहफे जो और कहीं नहीं मिलेंगे

बुरी लड़की संस्कारी बन गई, इसके लिए विकास बराला को शुक्रिया!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 13 May 2018,10:48 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT