advertisement
Ganesh Visarjan Anant Chaturdarshi 2022: भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdarshi) मनाई जाती है. इस बार अनंत चतुर्दशी 09 सितंबर को मनाई जा रही हैं. अनन्त चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु के अनन्त रूप की पूजा की जाती, इसके अलावा भगवान विष्णु के भक्त पुरे दिन का उपवास रखते हैं और पूजा के दौरान पवित्र धागा बांधते हैं. इसके साथ ही 10 दिन से चल रहें गणेसोत्सव की समाप्ति भी अनंत चतुर्दशी (Ganesh Chaturthi Visarjan) के दिन विसर्जन के साथ होती है.
इस दिन गणपति बप्पा को बड़े ही धूमधाम के नम आंखों से विदाई दी जाती है. गणेश विसर्जन चतुर्थी तिथि के दिन पूजा करने के बाद किया जाता है, परंपरागत तौर पर, हिन्दु धर्म में देवी-देवताओं की पूजा विधि का समापन विसर्जन के साथ होता है.
अनन्त चतुर्दशी शुक्रवार, 9 सितम्बर 2022 के दिन मनाई जाएगी.
अनन्त चतुर्दशी पूजा मुहूर्त - 06:03 AM से 06:07 PM
चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ - 08 सितम्बर, 2022 को 09:02 PM बजे से
चतुर्दशी तिथि समाप्त - 09 सितम्बर, 2022 को 06:07 PM बजे तक
अनन्त चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन शुक्रवार, सितम्बर 9, 2022 को किया जान हैं.
गणेश विसर्जन के लिए शुभ चौघड़िया मुहूर्त
प्रातः मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) - 06:03 AM से 10:44 AM
अपराह्न मुहूर्त (चर) - 05:00 PM से 06:34 PM
अपराह्न मुहूर्त (शुभ) - 12:18 PM से 01:52 PM
रात्रि मुहूर्त (लाभ) - 09:26 PM से 10:52 PM
रात्रि मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर) - 12:18 AM से 04:37 AM, सितम्बर 10
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)