Bakrid Mubarak 2020: दोस्तों को ऐसे दें ईद अल अजहा की बधाई

आप अपने करीबियों को भेजकर इस दिन की बधाई दे सकते हैं.

क्विंट हिंदी
धर्म और अध्यात्म
Published:
 Happy Eid ul-Adha Wishes, Messages and Quotes to Share With Loved Ones
i
Happy Eid ul-Adha Wishes, Messages and Quotes to Share With Loved Ones
Photo: timesalert.com

advertisement

भारत में 31 जुलाई को बकरीद मनाई जा रही है. दुनियाभर में मुस्लिम समुदाय के लोग इस त्योहार का बहुत बेसब्री से इंतजार करते हैं और इसे बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं. इसे ईद-अल-अजहा भी कहा जाता है. ये बलिदान का त्योहार है.

ईद उल अजहा इस्लामिक महीने जुल हिजाह का दसवां दिन होता है और तीन दिन तक मनाया जाता है.

लोग एक-दूसरे को Eid al-Adha की बधाई देते हैं. अगर वे अपने करीबियों से मिल नहीं पाते, तो वॉट्सऐप या दूसरे सोशल मीडिया साइट्स पर उन्हें Bakra Eid विश करते हैं, इसलिए हम आपको कुछ मैसेज और कोट्स बता रहे हैं, जिन्हें आप अपने करीबियों को भेजकर इस दिन की बधाई दे सकते हैं.

Happy Eid ul-Adha 2019 Wishes: दोस्तों को ऐसे दें बधाई

1- सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल, दुनिया के सारे गम तुम्हें जाए भूल, चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत, ऐसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद.

सभी लोगों को ईद मुबारक!

2- ईद के दिन आओ करें यही वादा, खुदा की ही राहों में चलेंगे सदा, खुदा की हो हम पर मेहरबानी, कर दे माफ हम सब की सारी नाफरमानी,

सभी लोगों को ईद मुबारक!

Eid Mubarak 2020Source: Pinterest
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

3- हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा, मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा, फना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ, बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा

सभी लोगों को ईद मुबारक!

4- ये दुआ मांगते हैं हम ईद के दिन, बाकी ना रहे आपका कोई गम ईद के दिन, आपके आंगन में उतरे रोज खुशियों भरा चांद, और महकता रहे फूलों का चमन ईद के दिन

सभी लोगों को ईद मुबारक!

Eid ul Adha Wishes in HindiSource: Pinterest

5- ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां, ईद मिटा देती है इंसान में दुरियां, ईद है खुदा का एक नायाम तबारोक, इसीलिए कहते हैं ईद मुबारक.

सभी लोगों को ईद मुबारक!

6- अल्लाह का रहम आप पर आज और हमेशा बरसे, जैसे मुस्कुराते हैं फूल, हमेशा आप मुस्कुराएं, भूल जाएं दुनिया के सारे गम आप, खुशियों के गीत चारों तरफ फैलाएं आप

सभी लोगों को ईद मुबारक!

Happy Bakrid Wishes in EnglishSource: timesalert.com

7- तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए, हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की, आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए.

सभी लोगों को ईद मुबारक!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT