Chandra Grahan 2020: 5 जुलाई को लगेगा चंद्रग्रहण,जानें कैसे देखें

चंद्र ग्रहण को नंगी आंखों से देखना पूरी तरह से सुरक्षित होता है. 

क्विंट हिंदी
धर्म और अध्यात्म
Published:
Chandra Grahan 2020: 5 जुलाई को लगेगा चंद्रग्रहण,जानें कैसे देखें
i
Chandra Grahan 2020: 5 जुलाई को लगेगा चंद्रग्रहण,जानें कैसे देखें
(फोटो- ANI)

advertisement

5 जुलाई को चंद्रग्रहण लगने वाला है. इससे पहले जनवरी में चंद्रग्रहण लगा था, जबकि 21 जून को सूर्यग्रहण लगा था. इस दिन गुरु पुर्णिमा भी मनाई जाएगी. 5 जुलाई को लगने वाला ग्रहण उपछाया चंद्र ग्रहण होगा. उपछाया होने के कारण 5 जुलाई को लगने वाला चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. इसलिए इस चंद्र ग्रहण से पूर्व लगने वाला सूतक काल मान्य नहीं होगा.

चंद्र ग्रहण का समय

  • चंद्र ग्रहण आरंभ: 08:37 सुबह
  • परमग्रास चन्द्र ग्रहण: 09:59 सुबह
  • चंद्र ग्रहण समाप्त: 11:22 सुबह
  • ग्रहण अवधि: 02 घण्टे 43 मिनट
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चंद्र ग्रहण कहां देख सकते हैं

टेलिस्‍कोप की मदद से देखने से यह चंद्र ग्रहण बहुत ही खूबसूरत दिखाई देगा. इसे आप www.virtualtelescope.eu पर वर्चुअल टेलिस्‍कोप की मदद से देख सकते हैं. इसके अलावा आप इसे यूट्यूब चैनल CosmoSapiens, Slooh पर लाइव भी देख सकते हैं.

चंद्र ग्रहण ग्रहण कैसे देखें

चंद्र ग्रहण को नंगी आंखों से देखना पूरी तरह से सुरक्षित होता है. लेकिन अगर आप टेलिस्कोप की मदद से ग्रहण देखेंगे तो ये आपको बेहद खूबसूरत दिखाई देगा. उपछाया चंद्र ग्रहण नंगी आंखों से स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं देता इसलिए इसे देखने के लिए खास सोलर फिल्टर वाले चश्मों (सोलर-व्युइंग ग्लासेस, पर्सनल सोलर फिल्टर्स या आइक्लिप्स ग्लासेस) का प्रयोग किया जाता है.

हालांकि ये ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा इसलिए आप इसे www.virtualtelescope.eu पर वर्चुअल टेलिस्‍कोप की मदद से देख सकते हैं. इसके अलावा आप इसे यूट्यूब चैनल CosmoSapiens, Slooh पर लाइव भी देख सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT