advertisement
Choti Diwali Wishes, Images, Status: दिवाली से एक दिन पहले छोटी दीपावली का त्योहार मनाया जाता है. इस साल छोटी दिवाली 13 नवंबर को है.
छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी (Narak Chaturdashi), यम चतुर्दशी (Yam Chaturdashi), रूप चतुर्दशी (Roop Chatirdashi) या रूप चौदस (Roop Chaudas) के नाम से भी जाना जाता है.
इस दिन रात के समय यम की पूजा करने की मान्यता है. छोटी दिवाली के दिन, रात को घर के बाहर यम के नाम का एक दीया जलाया जाता है. मान्यता है कि नरक चतुर्दशी के दिन पूजा करने से नरक से मुक्ति मिलती है.
इस दिन लोग एक-दूसरे को छोटी दिवाली (Choti Diwali Wishes) की बधाई देते हैं. इसलिए हम आपके लिए कुछ शानदार स्पेशल मैसेज लेकर आए है जिनके जरियें आप छोटी दिवाली की बधाई दे सकते है.
1. सुख सम्पदा आपके जीवन में आये
लक्ष्मी जी आपके घर में समायें
भूल कर भी आपके जीवन में
कभी दुःख ना आ पाए
हैप्पी छोटी दिवाली.
2. पल-पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते हैं रिश्ते,
और रिश्ते से बनता है कोई खास!!
हैप्पी छोटी दिवाली.
3. कुबेर के खजाने, लक्ष्मी मां की कृपा
और गणेश जी के आशीर्वाद से,
मंगलमय हो आपका आने वाला साल,
प्रसन्नता और उल्लास से..
हैप्पी छोटी दिवाली.
4. पूजा से भरी थाली है
चारो और खुशहाली है
आओ मिलके मनाए ये दिन
आज छोटी दिवाली है
आपके और आपके परिवार को ढेरों शुभकामनाएं
हैप्पी छोटी दिवाली.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)