Dhanteras Wishes: धनतेरस, इन संदेशों के जरिए अपनों को करें विश

Happy Dhanteras 2020: इस दिन खरीदारी के साथ दान करने का भी विशेष महत्व है. 

क्विंट हिंदी
धर्म और अध्यात्म
Updated:
  Dhanteras 2020 Wishes: धनतेरस, इन संदेशों के जरिए अपनों को करें विश.
i
  Dhanteras 2020 Wishes: धनतेरस, इन संदेशों के जरिए अपनों को करें विश.
(फोटो- I Stock)

advertisement

Dhanteras 2020 Wishes Quotes, Whatsapp Status: दिवाली (Diwali) से दो दिन पहले कार्तिक मास की त्रयोदशी को धनतेरस (Dhanteras) का त्योहार मनाया जाता है. इस साल धनतेरस आज 12 नवंबर को पड़ा है. धनतेरस का त्योहार देशभर में धूम-धाम से सेलिब्रेट किया जाता है.

धनतेरस के त्योहार का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. हिंदू मान्यताओं के मुताबिक, इस दिन नई चीज, खासकर सोना और बर्तन खरीदने का महत्व होता है. ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है. इस दिन खरीदारी के साथ दान करने का भी विशेष महत्व है. कहा जाता है कि धनतेरस के दिन किया गया दान कई गुना होकर वापस मिलता है.

इस खास दिन की लोग अपने करीबियों और दोस्तों को मैसेज के जरिए बधाई देते हैं. आप भी धनतेरस पर अपनों को इन इमेज और मैसेज के जरिए विश (Dhanteras Wishes) कर सकते हैं.

Dhanteras 2020 Wishes Quotes, Whatsapp Status

1. धनतेरस का ये प्यारा त्यौहार

जीवन में लाएं खुशियां अपार,

माता लक्ष्मी विराजें आपके द्वार

सभी कामना करे आपकी स्वीकार

Happy Dhanteras 2020

Dhanteras 2020 Wishes.(फोटो- I Stock)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

2. धन धान्य से भरी हो धनतेरस

माता लक्ष्मी हैं इसकी प्रेरक,

आओ मिल करें पूजन उनका

जो हैं जीवन की उद्धारक

Happy Dhanteras 2020

Happy Dhanteras Wishes Hindi.फोटो- I Stock

3. धनतेरस की है सबको बधाई

सदा रहे घर में लक्ष्मी जी की परछाई,

प्रेम मोहब्बत से रहना सब

क्‍योंकि धन के रूप में बरसता है रब

Happy Dhanteras 2020

Dhanteras Wishes Quotesफोटो- i Stock

4. पुलकित धरती, जगमग आकाश

आज है प्रार्थना आप के लिए यह खास,

धनतेरस के शुभ दिन पर पूरी हो हर आस

Happy Dhanteras 2020

Dhanteras 2020 Wishes and Quotes.(फोटो- I Stock)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Nov 2020,11:04 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT