Durga Ashtami Wishes: दुर्गाअष्टमी की इन शानदार मैसेज से दें बधाई

Durga Ashtami Wishes: महाअष्टमी का व्रत आज 24 अक्टूबर और नवमी तिथि का व्रत 25 अक्तूबर को मनाया जाएगा.

क्विंट हिंदी
धर्म और अध्यात्म
Published:
Durga Ashtami Wishes: दुर्गाअष्टमी की इन शानदार मैसेज से दें बधाई
i
Durga Ashtami Wishes: दुर्गाअष्टमी की इन शानदार मैसेज से दें बधाई
(Photo: i Stock)

advertisement

Happy Durga Ashtami 2020: शारदीय नवरात्रि में दुर्गा अष्‍टमी के दिन मां दुर्गा के 8वें रूप यानी मां महागौरी का पूजन करने का विधान है. इस बार महाअष्टमी का व्रत आज 24 अक्टूबर और नवमी तिथि का व्रत 25 अक्तूबर को मनाया जाएगा.

शारदीय नवरात्रि की इस महा अष्टमी के पावन अवसर माता रानी के भक्त अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को माता रानी की भक्ति से भरे संदेश, इमेज, कोट्स और स्टेटस यह खास बधाई दे भेज सकते हैं.

Durga Ashtami Wishes

1. देवी के कदम आपके घर में आएं

आप खुशहाली से नहाएं

परेशानिया आपसे आंखें चुराएं

दुर्गा अष्टमी की आपको शुभकामनाएं

Happy Maha Ashtami 2020

2. जब संकट कोई आए,

तू ले मईया का नाम,

तेरे पुरण होंगे काम,

जब व्याकुल मन घबराए,

तू ले मैया का नाम,

तेरे पूर्ण होंगे काम.

Happy Maha Ashtami 2020

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

3. मां दुर्गा की कृपा आप सभी पर हमेशा बनी रहे.

आपको धन, दौलत, नाम, शोहरत, शिक्षा, स्वास्थ्य, शक्ति और खुशियां मिले.

Happy Maha Ashtami 2020

4. जग है सारा माँ तेरे चरणों में

रखना सदा हमे अपनी शरण में

सिर पर हम रखें चरणों की धूल

आओ मिलकर चढ़ाएं माता के फूल

Happy Maha Ashtami 2020

5. या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थित:

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:

Happy Maha Ashtami 2020

6. तेरी कृपा से मैया,

मेरा हर काम हो गया है

काम तूने किया,

मेरा नाम हो गया है

Happy Maha Ashtami 2020

7. दिल मेरा झूमे माता के दरबार में

मैं तो हुई दीवानी माता के प्यार में

अब मुझको नहीं टेंशन कल होगा क्या

क्योंकि हर पल बरसे मुझ पर माँ का प्‍यार

Happy Maha Ashtami 2020

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT