advertisement
Durga Ashtami 2024 Wishes: नवरात्रि में अष्टमी और नवमी के दिन का विशेष महत्व होता हैं. चैत्र नवरात्रि में आठवां दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरुप महागौरी जी को समर्पित है, इस दिन को दुर्गा अष्टमी भी कहा जाता जो कि आज 16 अप्रैल के दिन है. इस दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा की जाती जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन मां दुर्गा असुरों का संहार करने के लिए प्रकट हुई थीं.
अष्टमी के दिन कन्या पूजन करने का भी विधान है. इसके अलावा दुर्गा अष्टमी के दिन लोग एक दूसरे को इस खास दिन ही बधाई देते हैं. अगर आप भी अपनों को दुर्गा अष्टमी की बधाई देना चाहते हैं, तो आप इन इमेजेज, मैसेजेज और कोट्स के जरिए दें सकते हैं. इसके अलावा आप इन मैसेज को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ट्विटर. फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी शेयर कर सकते हैं.
1. सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते.
दुर्गा अष्टमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं.
2. कुमकुम भरे कदमों से आए मां दुर्गा आपके द्वार,सुख संपत्ति मिले आपको अपार
मेरी ओर से महाष्टमी की शुभकामनाएं करें स्वीकार.
दुर्गा अष्टमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं.
3. या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:
दुर्गा अष्टमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं.
4. जग है सारा मां तेरे चरणों में, रखना सदा हमे अपनी शरण में
सिर पर हम रखें चरणों की धूल,आओ मिलकर चढ़ाएं माता को फूल.
दुर्गा अष्टमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं.
5. लाल रंग की चुनरी से सजा मैया का दरबार
हर्षित हुआ मन और पुलकित हुआ संसार !
दुर्गा अष्टमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं.
6. दिल मेरा झूमे माता के दरबार में
मैं तो हुई दीवानी माता के प्यार में
अब मुझको नहीं टेंशन कल होगा क्या
क्योंकि हर पल बरसे मुझ पर माँ का प्यार
Happy Durga Ashtami
7. जग है सारा माँ तेरे चरणों में
रखना सदा हमे अपनी शरण में
सिर पर हम रखें चरणों की धूल
आओ मिलकर चढ़ाएं माता के फूल
Happy Durga Ashtami
8. मिलता है सच्चा सुख केवल,
मैया तुम्हारे चरणों में,
यह विनती है हर पल मैया,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में
Happy Durga Ashtami
9. मां भारती झोली खाली,
मां अम्बे वैष्णो वाली,
मां संकट हरने वाली,
मां विपदा मिटाने वाली
Happy Durga Ashtami
10. मैया बुलाले नवराते में,
नाचेंगे हम सब जगराते में,
मां की मूरत बस गई आंखो में,
नाचेंगे हम सब जगराते में.
Happy Durga Ashtami
11. देवी का हाथ हो मां गौरी का साथ हो,भगवान गणेश का निवास हो,
मां दुर्गा के आशीर्वाद से आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो.
दुर्गा अष्टमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं.
12. जो करे मां दुर्गा का मनन, कटे उसके सारे कलेश,
युग-युग में साधु-मुनि देते हैं सबको यह उपदेश.
दुर्गा अष्टमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)