देश में ईद का जश्न, PM मोदी और प्रेसिडेंट कोविंद ने दी बधाई
देशभर में ईद का जश्न काफी जोर-शोर से मनाया जा रहा है.
क्विंट हिंदी
धर्म और अध्यात्म
Published:
i
जामा मस्जिद में ईद की नमाज अदा करते मुस्लिम समुदाय के लोग
(फोटोः ANI)
✕
advertisement
पूरे देश में आज ईद का पाक त्योहार मनाया जा रहा है. शुक्रवार शाम चांद नजर आने के बाद जामा मस्जिद के शाही इमाम बुखारी ने शनिवार को ईद मनाने का ऐलान किया. ईद के मौके पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने देशवासियों को बधाई दी है. पूरे देश में ईद का जश्न काफी जोर-शोर से मनाया जा रहा है.
दिल्ली के जामा मस्जिद में ईद के मौके पर जुटी भीड़एक-दूसरे को मुबारकवाद देते मुस्लिम समुदाय के लोगजामा मस्जिद में ईद के मौके पर नमाज अदा करते लोगईद के मौके पर लोगों की भीड़मुंबई के मीनार मस्जिद में ईद पर नमाज अदा करते लोगईद के मौके पर दुआ
पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद के मौके पर ट्वीट कर देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा यह दिन समाज में एकता और शांति लेकर आए.
राष्ट्रपति ने कहा-सबके लिए खुशियां और जश्न लाए
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर देशवासियों को ईद की शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा- “सभी देशवासियों, खास तौर से देश और विदेश के हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को ईद मुबारक. यह शुभ दिन आप सब के परिवारों के लिए खुशियां और जश्न लाए और हमारे साझा समाज में भाईचारे, आपसी सौहार्द और मेल-मिलाप को मज़बूत बनाए”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
शिवराज सिंह और कमलनाथ साथ दिखे ईद के मौके पर
भोपाल के ईदगाह मैदान में राजनीतिक दिग्गजभोपाल के ईदगाह मैदान में नमाज अदा करते मुस्लिमईद के मौके पर भोपाल के ईदगाह मैदान में साथ दिखे CM शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस नेता कमलनाथ
आंध्र के CM ने नमाज अदा की
विजयवाड़ा में नमाज अदा करते आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडूनमाज में शामिल हुए आंध्र के सीएमआंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में ईद के मौके पर नमाजकेंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवीदिल्ली में नमाज अदा करते मुख्तार अब्बास नकवी
गोरखपुर से जम्मू तक ईद का जश्न
गोरखपुर में ईद की बधाई देते बच्चेईद पर आपसी प्यार भाईचारे का संदेश दिया बच्चों नेगोरखपुर में ईद की मुबारक देते मुस्लिम भाईजम्मू में शांति और अमन के लिए लोगों ने की दुआईद के मौके पर जम्मू में अमन-चैन के लिए दुआजम्मू में नमाज अदा करते मुस्लिम समुदाय के लोग
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)