advertisement
Eid Milad-Un-Nabi 2021: पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन इस साल 19 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस दिन को ही ईद मिलाद उन-नबी और ईद-ए-मिलाद के नाम से जाना जाता हैं. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म तीसरे माह में रबी-अल-अव्वर के 12वें दिन मक्का में हुआ था.
इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज अदा करते है और शहरों के प्रमुख इलाकों में जुलूस निकालते हैं. इसके अलावा मोहम्मद साहब द्वारा दी गई शिक्षा का पालन करते है. इस दिन लोग एक दूसरे को संदेश, स्टेटस, कोट्स और वॉलपेपर भेजकर इस खास दिन की बधाई देते हैं. आप भी अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को इन मैसेज के जरिए बधाई दें सकते है.
Eid-E-Milad-Un-Nabi Wishes Quotes, SMS & Images
1. मुबारक मौका अल्लाह ने अता फरमाया,
एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया;
अदा करना अपना फर्ज़ खुदा के लिए,
खुशी से भरी हो मिलाद-उन-नबी आपके लिए
Happy Eid Milad-Un-Nabi 2021
2. वो चांद का चमकना
वो मस्जिदों का सवरना
वो मुसलमानों की धूम.
Happy Eid Milad-Un-Nabi 2021
3. आया है आज का दिन ये मुबारक सजी है,
रौनकों की महफिल हर तरफ ईद है,
उस खुदा का नायाब तोहफा आप सबको हमारी तरफ से
Happy Eid Milad-Un-Nabi 2021
4. दिए जलते और जगमगाते रहे
हम आपको इसी तरह याद आते रहे
जब तक जिंदगी है ये दुआ हैं हमारी
आप चाँद की तरह जगमगाते रहें
Happy Eid Milad-Un-Nabi 2021
5. सोचा किसी अपने से बात करूं,
अपने किसी ख़ास को याद करूं,
किया जो फैसला ईद मुबारक कहने का,
दिल ने कहा क्यूँ न आपसे शुरुवात करूं
Happy Eid Milad-Un-Nabi 2021
6. अल्लाह आपको ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मुक्कदस मोके पर तमाम
खुशियां अता फरमाएं और आपकी इबादत कबूल करें
Happy Eid Milad-Un-Nabi 2021
7. मदीने में ऐसी फ़िज़ा लग रही है,
की जन्नत की जैसी हवा लग रही है,
मदीने पहुँच कर जमीन को जो देखा,
यह जन्नत का जैसे पता लग रही है.
Happy Eid Milad-Un-Nabi 2021
8. वो अर्श का चरागाह है,
मैं उस के क़दमों की धूल हूँ,
ऐ ज़िंदगी गवाह रहना,
मैं गुलाम-ए-रसूल हूँ.
Happy Eid Milad-Un-Nabi 2021
9. नबी की याद से रोशन
मेरे दिल का नगीना है
वो मेरे दिल में रहते है
मेरा दिल एक मदीना है
Happy Eid Milad-Un-Nabi 2021
10. वो चाँद का चमकना
वो मस्जिदों का सवरना
वो मुसलमानो की धूम
Happy Eid Milad-Un-Nabi 2021
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)