Eid-ul-Fitr 2024 Date: भारत में ईद कब मनाई जाएगी, जानें इतिहास व महत्व

Eid-ul-Fitr 2024 date: अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में इस साल ईद 10 या 11 अप्रैल को मनाई जा सकती है. ये त्योहार आपसी भाईचारे को बढ़ावा देता है.

अंशुल जैन
धर्म और अध्यात्म
Published:
<div class="paragraphs"><p>Eid-ul-Fitr 2024 date</p></div>
i

Eid-ul-Fitr 2024 date

(फोटो: sharemash.com)

advertisement

Eid-ul-Fitr 2024 Date in India: ईद मुस्लिमों का सबसे बड़ा त्‍योहारा माना जाता है और यह इस्‍लामिक कैलेंडर के अनुसार, 10वें शव्‍वाल की पहली तारीख को हर साल ईद उल फितर मनाया जाता है. देश में हर किसी को अब ईद (EID 2024) का इंतजार हैं, लेकिन ईद-उल-फितर कब मनाई जाएगी इस सवाल पर तस्वीर 9 अप्रैल की शाम तक साफ हो जाएगी. दरअसल ईद कब मनाई जाएगी, इसका निर्धारण चांद निकलने पर होता है. इस साल भारत में ईद मनाने की संभावित तिथि 10 या 11 अप्रैल (Eid-ul-Fitr 2024 Date in India) मानी जा रही है. आइए जानते हैं ईद का इतिहास व महत्‍व.

12 मार्च से शुरु हुए थें रमजान

इस साल रमजान (Ramadan 2024) के पवित्र महीने की शुरुआत 12 मार्च से हुई थी. ऐसे में ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में इस साल ईद 10 या 11 अप्रैल को मनाई जा सकती है. ये त्योहार आपसी भाईचारे को बढ़ावा देता है, इस दिन मुस्लिम लोग गले मिलकर एक दूसरे को ईद मुबारक (Eid Mubarak) कहते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Eid ul-Fitr का महत्व (Significance of Eid-al-Fitr)

ईद का त्‍योहार त्‍याग और सद्भावना का प्रतीक माना जाता है. यह त्‍योहार हमें यह सिखाता है कि कैसे इंसानियत को बचाने के लिए हमें अपनी इच्‍छाओं का त्‍याग करना चाहिए. ताकि समाज को बेहतरी के लिए स्‍थापित किया जा सके. ईद हमें भाई चारे के साथ रहने के लिए प्रेरित करता है और सुख शांति के साथ रहना सिखाता है.

ईद उल फितर का इतिहास (History of Eid-al-Fitr)

इस्लाम में पांच नियमों का पालन करना सबसे जरूरी माना गया है, इसमें नमाज अदा करना, हज की यात्रा, ईमान, रोजा और जकात हैं. मुस्लिम धार्मिक मान्यताओं अनुसार पैगंमबर मुहम्मद साहब ने सन् 624 ईस्वी. में बद्र की लड़ाई में जीत हासिल की थी, कहते हैं इसी जीत की खुशी में उन्होंने ईद-उल-फितर मनाते हुए लोगों का मुंह मीठा किया था, इसलिए मुस्लिम समुदाय के लोग ईद-उल-फितर के दिन मीठी सेवई बनाकर एक-दूसरे को खिलाते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT