advertisement
Chandra Grahan 2024: हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को होलिका जलाई जाती है और अगले दिन रंगों वाली होली का त्योहार मनाया जाता है. इस साल 24 मार्च को होलिका दहन (Holi 2024 Date) किया जाएगा और 25 मार्च को रंग वाली होली खेली जाएगी. इसी साल होली के दिन यानी 25 मार्च को साल 2024 का पहला चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) लगने वाला है जिसका प्रभाव होली के त्योहार पर पड़ेगा. भले ही वैज्ञानिक दृष्टिकोण से चंद्र ग्रहण खगोलीय घटना है, लेकिन भारत में इसका धार्मिक और ज्योतिष महत्व रहता है.
पंचांग के अनुसार फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 25 मार्च को है. इसी दिन साल का पहला चंद्र ग्रहण भी लगने वाला है. यह ग्रहण भारतीय समय के अनुसार 25 मार्च को सुबह के 10 बजकर 24 मिनट से शुरू होगा और दोपहर के 3 बजकर 1 मिनट पर समाप्त होगा.
साल का पहला चंद्र ग्रहण 25 मार्च को लगेगा और यह भारत में नजर नहीं आएगा जिसके चलते सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. चंद्र ग्रहण से 9 घंटे पहले सूतक काल मान्य होता है और इस दौरान पूजा-पाठ या अनुष्ठान जैसे शुभ कार्य नहीं किए जाते. ग्रहण के दौरान मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाते हैं.
होली सोमवार, 25 मार्च, 2024 को खेली जाएगी.
होलिका दहन रविवार, 24 मार्च, 2024 को किया जाएगा.
होलिका दहन का मुहूर्त 24 मार्च को रात 11 बजकर 12 मिनट से रात 12 बजकर 7 मिनट तक है.
पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ - मार्च 24, 2024 को 09:54 ए एम बजे
पूर्णिमा तिथि समाप्त - मार्च 25, 2024 को 12:29 पी एम बजे
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)