advertisement
Guru Nanak Jayanti Wishes: गुरु नानक जयंती कार्तिक पूर्णिमा के दिन पूरे देशभर में मनाई जाती है. इस दिन को प्रकाश पर्व के रूप में भी मनाते हैं. इस साल 30 नवंबर को देशभर में गुरू नानक देव जी की जयंती मनाई जाएगी.
इस दिन जगह-जगह लंगर, कीर्तन-भजन का आयोजन किया जाता है. गुरु नानक ने सिख धर्म की स्थापना की थी. गुरु नानक सिखों के आदिगुरु हैं. बचपन के समय में कई चमत्कारिक घटनाएं घटीं, जिन्हें देखकर उन्हें दिव्य पुरुष कहा माना जाने लगा.
इस दिन लोग एक-दूसरे को कोट्स, इमेजे और मैसेज के जरिए बधाई देते हैं. अगर आप भी गुरु नानकदेव जी की जयंती पर अपनों को बधाई देना चाहते हैं, तो इन शानदार मैसेज और इमेज के जरिए बधाई दे सकते है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)