Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Zindagani Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Dharma our aadhyatma  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Happy Durga Ashtami 2022 Wishes: दुर्गा अष्टमी की इन मैसेज, कोट्स से दें बधाई

Happy Durga Ashtami 2022 Wishes: दुर्गा अष्टमी की इन मैसेज, कोट्स से दें बधाई

Durga Ashtami Wishes: इसे महा अष्टमी और दुर्गाष्टमी के नाम से भी जाना जाता है.

क्विंट हिंदी
धर्म और अध्यात्म
Published:
<div class="paragraphs"><p>Durga Ashtami Wishes</p></div>
i

Durga Ashtami Wishes

(फोटो- Quint Hindi)

advertisement

Durga Ashtami Wishes 2022: शारदीय नवरात्रि का त्योहार देश भर में बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. अष्टमी तिथि आज 3 अक्टूबर 2022 के दिन है. इसे महा अष्टमी और दुर्गाष्टमी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन मां दुर्गा के आठवें रूप मां महागौरी की पूजा की जाती हैं. मान्यता है कि महागौरी की पूजा करने से पापों का नाश होता है. इसके अलावा इस शुभ अवसर पर लोग अपने प्रियजनों को माता रानी की भक्ति से भरपूर खास बधाई संदेश भेजते हैं. ऐसे में हम आपके लिए कुछ खास बधाई संदेश लेकर आए हैं जिनके जरिए आप इस खास दिन की बधाई दें सकते हैं.

Durga Ashtami 2022 Wishes, Quotes, Wallpaper

1. माता न मैं पैसा चाहूं,

ना मैं चाहूं तुमसे ऊंचा पद,

बस मुझको अपना प्यार देना मां,

आर्शीवाद मिले तेरा है मेरी ये हद,

दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं.

2. मिलता है सच्चा सुख केवल,

मैया तुम्हारे चरणों में,

यह विनती है हर पल मैया,

रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में

Happy Durga Ashtami

3. मां भारती झोली खाली,

मां अम्बे वैष्णो वाली,

मां संकट हरने वाली,

मां विपदा मिटाने वाली

Happy Durga Ashtami

4. जब संकट कोई आए,

तू ले मईया का नाम,

तेरे पुरण होंगे काम,

जब व्याकुल मन घबराए,

तू ले मैया का नाम,

तेरे पूर्ण होंगे काम.

Happy Durga Ashtami

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

5. मैया बुलाले नवराते में,

नाचेंगे हम सब जगराते में,

मां की मूरत बस गई आंखो में,

नाचेंगे हम सब जगराते में.

Happy Durga Ashtami

6. चारों ओर है छाया अंधेरा,

कर दे मां रोशन जीवन मेरा,

तुझ बिन कौन यहां है मेरा,

तू जो आए सामने हो जाए सवेरा

Happy Durga Ashtami

7. नव दीप जले, नव फूल खिले,

जीवन को नित नई बहार मिले.

नवरात्र के पावन अवसर पर,

आपको माता रानी का प्यार मिले.

नवरात्र की हार्दिक शुभाकामनाएं

8. माता ना मैं पैसा चाहूं,

मां मैं चाहूं ऊंचा पद,

बस मुझको अपना प्यार देना

Happy Durga Ashtami

9. क्या है पापी क्या है घमंडी,

मां के दर पर सभी शीश झुकाते,

मिलता है चैन तेरे दर पर मैया,

झोली भर के सभी है जाते

Happy Durga Ashtami

10. हे मां तुमसे विश्वास ना उठने देना

बन के रोशनी तुम राह दिखा देना,

और बिगड़े काम बना देना

नवरात्रि 2022 की शुभकामनाएं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT