advertisement
Durga Ashtami Wishes 2023: शारदीय नवरात्रि का त्योहार देश भर में बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. अष्टमी तिथि आज 22 अक्टूबर 2023 के दिन है. इसे महा अष्टमी और दुर्गाष्टमी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन मां दुर्गा के आठवें रूप मां महागौरी की पूजा की जाती हैं.
मान्यता है कि महागौरी की पूजा करने से पापों का नाश होता है. इसके अलावा इस शुभ अवसर पर लोग अपने प्रियजनों को माता रानी की भक्ति से भरपूर खास बधाई संदेश भेजते हैं. ऐसे में हम आपके लिए कुछ खास बधाई संदेश लेकर आए हैं जिनके जरिए आप इस खास दिन की बधाई दें सकते हैं.
1. हे मां तुमसे विश्वास ना उठने देना
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना,
और बिगड़े काम बना देना
नवरात्रि की शुभकामनाएं
2. माता न मैं पैसा चाहूं,
ना मैं चाहूं तुमसे ऊंचा पद,
बस मुझको अपना प्यार देना मां,
आर्शीवाद मिले तेरा है मेरी ये हद,
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं.
3. नव दीप जले, नव फूल खिले,
जीवन को नित नई बहार मिले.
नवरात्र के पावन अवसर पर,
आपको माता रानी का प्यार मिले.
नवरात्र की हार्दिक शुभाकामनाएं
4. मिलता है सच्चा सुख केवल,
मैया तुम्हारे चरणों में,
यह विनती है हर पल मैया,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में
Happy Durga Ashtami
5. जब संकट कोई आए,
तू ले मईया का नाम,
तेरे पुरण होंगे काम,
जब व्याकुल मन घबराए,
तू ले मैया का नाम,
तेरे पूर्ण होंगे काम.
Happy Durga Ashtami
6. मैया बुलाले नवराते में,
नाचेंगे हम सब जगराते में,
मां की मूरत बस गई आंखो में,
नाचेंगे हम सब जगराते में.
Happy Durga Ashtami
7. मां भारती झोली खाली,
मां अम्बे वैष्णो वाली,
मां संकट हरने वाली,
मां विपदा मिटाने वाली
Happy Durga Ashtami
8. चारों ओर है छाया अंधेरा,
कर दे मां रोशन जीवन मेरा,
तुझ बिन कौन यहां है मेरा,
तू जो आए सामने हो जाए सवेरा
Happy Durga Ashtami
9. माता ना मैं पैसा चाहूं,
मां मैं चाहूं ऊंचा पद,
बस मुझको अपना प्यार देना
Happy Durga Ashtami
10. क्या है पापी क्या है घमंडी,
मां के दर पर सभी शीश झुकाते,
मिलता है चैन तेरे दर पर मैया,
झोली भर के सभी है जाते
Happy Durga Ashtami
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)