advertisement
भारत में 12 अगस्त को बकरीद मनाई जा रही है. दुनियाभर में मुस्लिम समुदाय के लोग इस त्योहार का बहुत बेसब्री से इंतजार करते हैं और इसे बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं. इसे ईद-अल-अजहा भी कहा जाता है. ये बलिदान का त्योहार है.
ईद-अल-अजहा इस्लामिक महीने जुल हिजाह का दसवां दिन होता है और तीन दिन तक मनाया जाता है.
लोग एक-दूसरे को Eid al-Adha की बधाई देते हैं. अगर वे अपने करीबियों से मिल नहीं पाते, तो वॉट्सऐप या दूसरे सोशल मीडिया साइट्स पर उन्हें Bakra Eid विश करते हैं, इसलिए हम आपको कुछ मैसेज और कोट्स बता रहे हैं, जिन्हें आप अपने करीबियों को भेजकर इस दिन की बधाई दे सकते हैं.
1- सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल, दुनिया के सारे गम तुम्हें जाए भूल, चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत, ऐसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद.
सभी लोगों को ईद मुबारक!
2- ईद के दिन आओ करें यही वादा, खुदा की ही राहों में चलेंगे सदा, खुदा की हो हम पर मेहरबानी, कर दे माफ हम सब की सारी नाफरमानी,
सभी लोगों को ईद मुबारक!
3- हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा, मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा, फना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ, बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
4- ये दुआ मांगते हैं हम ईद के दिन, बाकी ना रहे आपका कोई गम ईद के दिन, आपके आंगन में उतरे रोज खुशियों भरा चांद, और महकता रहे फूलों का चमन ईद के दिन
5- ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां, ईद मिटा देती है इंसान में दुरियां, ईद है खुदा का एक नायाम तबारोक, इसीलिए कहते हैं ईद मुबारक.
6- अल्लाह का रहम आप पर आज और हमेशा बरसे, जैसे मुस्कुराते हैं फूल, हमेशा आप मुस्कुराएं, भूल जाएं दुनिया के सारे गम आप, खुशियों के गीत चारों तरफ फैलाएं आप
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए, हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की, आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए.
सभी लोगों को ईद मुबारक!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)