Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Zindagani Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Dharma our aadhyatma  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Happy Ganga Dussehra 2024 Wishes: गंगा दशहरा की इन मैसेज,कोट्स से दें अपनों को बधाई व शुभकामनाएं

Happy Ganga Dussehra 2024 Wishes: गंगा दशहरा की इन मैसेज,कोट्स से दें अपनों को बधाई व शुभकामनाएं

Ganga Dussehra 2024 Wishes: गंगा दशहरा पर हरिद्वार (Haridwar) में स्नान का सबसे ज्यादा महत्व है. इसके अलावा इस दिन लोग गंगा दशहरा के बधाई संदेश भेजते हैं.

अंशुल जैन
धर्म और अध्यात्म
Published:
<div class="paragraphs"><p>Ganga Dussehra 2024</p></div>
i

Ganga Dussehra 2024

(फोटो : फेसबुक)

advertisement

Ganga Dussehra 2024 Wishes: ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा मनाया जाएगा जो कि 16 जून 2024 रविवार के दिन पड़ रहा हैं. इस दिन हरिद्वार में गंगा स्नान का विशेष महत्व है गंगा दशहरा के दिन लोग ब्रह्म बेला में गंगा स्नान कर विधि विधान से मां गंगा की पूजा करते हैं. माना जाता है कि इस पवित्र नदी में स्नान करने से सभी पाप धुल जाते हैं. गंगा दशहरा पर हरिद्वार (Haridwar) में स्नान का सबसे ज्यादा महत्व है. इसके अलावा इस दिन लोग गंगा दशहरा के बधाई संदेश भेजते हैं.

Ganga Dussehra 2024 Wishes, WhatsApp Messages, Quotes, Facebook Greetings

1. सुख और दुःख जीवन के रंग हैं,

सब सही है अगर श्रद्धा संग है

गंगा मैया के ध्यान में मलंग हैं,

हैप्पी गंगा दशहरा कहने का ये नया ढंग है

गंगा दशहरा की शुभकामनाएं

2. ये पल हो सुनहरा

दुनिया में नाम हो रौशन तुम्हारा

दूसरों को दिखाओ तुम किनारा

गंगा दशहरा की शुभकामनाएं

3. हो आपकी ज़िंदगी में खुशियों का मेला,

कभी ना आए कोई झमेला

सदा सुखी रहे आपका बसेरा,

गंगा दशहरा की शुभकामनाएं

4. मां गंगा को शत-शत नमन…

शिव की जटाओं से निकली गंग धारा,

जिसने पापों से तार दिया जग सारा

गंगा दशहरा की शुभकामनाएं

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

5. सुख और दुख जीवन के रंग हैं,

सब सही है अगर श्रद्धा संग है,

गंगा मैया के ध्यान में मलंग हैं,

हैप्पी गंगा दशहरा कहने का ये नया ढंग है

गंगा दशहरा की शुभकामनाएं

6. बचाकर रखना गंगा को,

ज़रूरत कल भी बहुत होगी

यकीनन आने वाली पीढ़ी,

इतनी पाक भी नहीं होगी

गंगा दशहरा की शुभकामनाएं

7. मैं पतित पावनी गंगा,

रखों तुम मेरा मान,

छोड़कर गुणगान मेरा,

चलाओ स्वच्छता अभियान

गंगा दशहरा की शुभकामनाएं

8. मैं हूं चिर निरंतर बहती गंगा,

तार दूंगी तुम्हारी पीढ़ियां,

अगर स्वच्छ रहेगा गंगाजल

हैप्पी गंगा दशहरा

9. मानों तो माँ गंगा मानवता का कल है,

ना मानों तो सिर्फ एक नदी का जल है

गंगा दशहरा की शुभकामनाएं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT