Janmashtami Wishes 2019: अपनों को इस तरह दें जन्माष्टमी की बधाई 

हम आज आपको कुछ मैसेज, कोट्स, तस्वीरें और स्टेटस बता रहे हैं जिन्हें आप दोस्तों और परिवार वालों को भेज सकते हैं.

क्विंट हिंदी
धर्म और अध्यात्म
Updated:
Happy Krishna Janmashtami 2019 Wishes in Hindi,English: Janmashtami  के लिए खास मैसेज
i
Happy Krishna Janmashtami 2019 Wishes in Hindi,English: Janmashtami के लिए खास मैसेज
(फोटो: istock)

advertisement

इस साल जन्माष्टमी 23 के साथ ही 24 अगस्त को भी मनाई जा रही है. जन्माष्टमी का त्योहार श्रीकृष्ण के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. इसे भारत में ही नहीं, बल्कि विदेश में रहने वाले भारतीय भी बहुत धूम-धाम से मनाते हैं.

श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को आधी रात में मथुरा में हुआ था. इस दिन कृष्ण भक्त उपवास रखते हैं और भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना करते हैं.

अष्टमी के दिन कृष्ण का जन्म हुआ था, इसलिए इसे कृष्ण जन्माष्टमी कहा जाता है. पौराणिक मान्‍यता के मुताबिक, कृष्ण का जन्म रोहिणी नक्षत्र में मध्य रात्रि को हुआ था, इसलिए भादो कृष्ण पक्ष की अष्टमी को अगर रोहिणी नक्षत्र का भी संयोग हो, तो वह और भी शुभ माना जाता है.

इस खास मौके पर लोग एक-दूसरे को बधाई देते हैं. इन दिनों वॉट्सऐप और दूसरी सोशल मीडिया साइट पर बधाइयों का सिलसिला शुरू हो चुका है, इसलिए हम आपको कुछ मैसेज, कोट, तस्वीरें और स्टेटस बता रहे हैं, जिन्हें आप दोस्तों और परिवार वालों को भेज सकते हैं.

Happy Janmashtami : तस्वीरों संग भेजें ये मैसेज

Happy Janmashtami करें विश(फोटो: lovesove)

श्रीकृष्ण के कदम आपके घर आएं, आप खुशियों के दीप जलाएं, परेशानी आपसे आंखें चुराएं, कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं.

Happy Janmashtami!

प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो, दिल की हर इच्छा पूरी होगी, कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ, उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी.

Happy Janmashtami!

Janmashtami Wishes पर मैसेज(फोटो: bestlovesms)

आओ मिलकर सजाएं नन्दलाल को, आओ मिलकर करें उनका गुणगान, जो सबको राह दिखाते हैं, और सबकी बिगड़ी बनाते हैं.

Happy Janmashtami!

माखनचोर नन्द किशोर,बांधी जिसने प्रीत की डोर, हरे कृष्ण हरे मुरारी,पूजती जिन्हें दुनिया सारी, आओ उनके गुण गाएं, सब मिलकर जन्माष्टमी मनाएं.

Happy Janmashtami!

Janmashtami के लिए खास विश (फोटो: dailypunch)

माखन चुराकर जिसने खाया, बंसी बजाकर जिसने नचाया, खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की, जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया.

Happy Janmashtami!

जन्‍माष्‍टमी के इस अवसर पर हम ये कामना करते हैं कि श्रीकृष्‍ण की कृपा आप पर और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे.

Happy Janmashtami!

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Happy Janmashtami पर भेजें ये तस्वीरें(फोटो: trueshayri)

मिसरी से मीठे नंदलाल के बोल, इनकी बातें हैं सबसे अनमोल. जन्‍माष्‍टमी के इस पावन अवसर पर दिल खोलकर जय श्रीकृष्‍णा बोल.

Happy Janmashtami!

कृष्ण की महिमा, कृष्ण का प्यार, कृष्ण की श्रद्धा, कृष्ण में ही संसार, मुबारक हो आप सभी को जन्माष्टमी का त्योहार.

Happy Janmashtami!

Krishna Janmashtami Wishes In Marathi: दोस्तों को यूं दें बधाई(फोटो: hindimarathisms)

गोकुल में है जिसका वास, गोपियों संग जो करे रास, देवकी यशोदा जिसकी मैया, ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया

Happy Janmashtami!

Janmashtami wishes in Sanskrit: जन्माष्टमी की दें बधाई(फोटो: The Quint)

चंदन की खुशबू को रेशम का हार, सावन की सुगंध और बारिश की फुहार, राधा की उम्मीद को कन्हैया का प्यार, मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार

Happy Janmashtami!

Janmashtami wishes in Malayalam(फोटो: tipsinhindi)

कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है, वो दुनिया के किसी कोने में नहीं, जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है, मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं

Happy Janmashtami!

Janmashtami wishes in Telugu(फोटो: www.gurinchi.com)

काजर धारु किरकिरा जो सुरमा दिया न जाए, इन नैनन में पिय बसे दूजा कौन समाए, दूजा कौन समाए

Happy Janmashtami!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 23 Aug 2019,07:13 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT