advertisement
Krishna Janmashtami Wishes 2023: श्री कृष्ण जन्माष्टमी हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन मनाई जाती है इसी दिन मध्यरात्रि में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था. इस साल कृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami) बुधवार, 6 सितम्बर, 2023 को मनाई जाएगी.
इस दिन भक्त पूरे श्रद्धाभाव से भगवान श्रीकृष्ण (Shri Krishna) के लिए व्रत रखते हैं और पूरे विधि-विधान से पूजा करते हैं. श्रीकृष्ण के लिए विविध आयोजन किए जाते हैं जिनमें पालकी सजाई जाती है और श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की कथा को नाटक या फिल्मों के माध्यम से दर्शाया जाता है.
इस खास मौके पर लोग एक-दूसरे को बधाई देते हैं. ऐसे में हम आपके लिए कुछ Wishes, Status, Quotes, Whatsapp Messages लेकर आए है. जिन्हें शेयर कर आप अपने दोस्तों और परिवार वालों को इस दिन की बधाई दे सकते है.
1. मिसरी से मीठे नंदलाल के बोल,
इनकी बातें हैं सबसे अनमोल,
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर दिल खोलकर जय श्रीकृष्णा बोल.
Happy Janmashtami
2. श्रीकृष्ण के कदम आपके घर आएं,
आप खुशियों के दीप जलाएं,
परेशानी आपसे आंखें चुराएं,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं.
Happy Janmashtami
3. प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो,
दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ,
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी.
Happy Janmashtami
4. कृष्ण की महिमा, कृष्ण का प्यार,
कृष्ण की श्रद्धा, कृष्ण में ही संसार,
मुबारक हो आप सभी को जन्माष्टमी का त्योहार.
Happy Janmashtami
5. आओ मिलकर सजाएं नन्दलाल को,
आओ मिलकर करें उनका गुणगान,
जो सबको राह दिखाते हैं,
और सबकी बिगड़ी बनाते हैं.
Happy Janmashtami
6. माखनचोर नन्द किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं,
सब मिलकर जन्माष्टमी मनाएं.
Happy Janmashtami
7. माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया.
Happy Janmashtami
8. माखन का कटोरा, मिश्री का थाल, मिट्टी की खुशबू,
बारिश की फुहार, राधा की उम्मीदें, कृष्ण का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार
कृष्ण जन्माष्टमी की बहुत सारी शुभकामनाएं
9. हाथी घोड़ा पालकी
जय कन्हैया लाल की
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)