Happy Mahashivratri: इन मैसेजेज से दें महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

Maha Shivratri 2021 Wishes: इस साल महाशिवरात्रि का त्योहार आज 11 मार्च को मनाया जा रहा है.

क्विंट हिंदी
धर्म और अध्यात्म
Published:
Happy Mahashivratri 2021 Wishes: इन मैसेजेज से दें महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं  
i
Happy Mahashivratri 2021 Wishes: इन मैसेजेज से दें महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं  
(फोटो- i stock)

advertisement

Happy Maha Shivratri Wishes 2021: हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का दिन बेहद खास माना जाता है. इस दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है. इस दिन लोग मंदिरों में शिवलिंग का अभिषेक करते हैं. मान्यता है कि शिवरात्रि पर बेलपत्र, धतूरा, बेर अर्पित करने भगवान की कृपा बनी रहती है.

वैसे तो महाशिवरात्रि का हर महीने आती है लेकिन फाल्गुन मास में इसका महत्व ज्यादा बढ़ जाता है. इस साल महाशिवरात्रि का त्योहार आज 11 मार्च को मनाया जा रहा है. शास्त्रों के अनुसार, भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह इसी दिन हुआ था.

भगवान भोलेनाथ की पूजा के अलावा लोग महाशिवरात्रि के दिन एक-दूसरे को बधाई देते हैं. अगर आप भी महाशिवरात्रि के दिन शुभकामनाएं देना चाहते है तो इन मैसेज, इमेज, कोट्स और वॉलपेपर्स के जरिए महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Happy Maha Shivratri 2021 Wishes, images, Quotes, Messages, Status, Greetings

1. मेरे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ
तीनो लोक में तू हू तू
धूप दीप पुष्प क्या
मन करें जीवन ही अर्पण कर दूं
ऊं नम: शिवाय
Happy Mahashivratri 2021

Maha Shivaratri 2021 Wishes in Hindi(फोटो: क्विंट हिंदी)

2. जब जिंदगी बोझ समान लगे

जब हर पल थका और हारा करूं महसूस

एक चेहरा जो चुटकी में देता सुकून

वो है महादेव तू

Happy Mahashivratri 2021

Maha Shivaratri 2021 Images and Status(फोटो: क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

3. जब जिंदगी बोझ समान लगे

जब हर पल थका और हारा करूं महसूस

एक चेहरा जो चुटकी में देता सुकून

वो है महादेव तू

Happy Mahashivratri 2021

Happy Maha Shivaratri 2021(फोटो: क्विंट हिंदी)

4. शिव की बनी रहे आप पर छाया,

पलट दे जो आपकी...किस्मत की काया

मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में,

जो कभी किसी ने भी न पाया

Happy Mahashivratri 2021

Maha Shivaratri 2021 Wishes(फोटो: क्विंट हिंदी)

5. सुबह सुबह ले शिव का नाम

शिव आएंगे तेरे काम

ऊं नमः शिवाय!

Happy Mahashivratri 2021

Maha Shivratri 2021 Images with Quotes in English(फोटो: क्विंट हिंदी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT