Happy Onam 2020: दोस्तों को इन फोटोज ग्रीटिंग्स से विश करें ओणम

उथाद्रम के दिन घर की साफ- सफाई कर घर को सजाया जाता है.

क्विंट हिंदी
धर्म और अध्यात्म
Updated:
Happy Onam 2020 इन फोटोज ग्रीटिंग्स से विश करें ओणम
i
Happy Onam 2020 इन फोटोज ग्रीटिंग्स से विश करें ओणम
फोटो: द क्विंट

advertisement

दक्षिण भारत के केरल राज्य में ओणम का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता हैं. ओणम का पर्व 13 दिनों तक मनाया जाता है. ओणम का महत्व केरल के लोगों के लिए काफी मायने रखता है. ओणम के पहले दिन को उथाद्रम कहा जाता है. उथाद्रम के दिन घर की साफ- सफाई कर घर को सजाया जाता है.

इस साल ओणम 22 अगस्त 2020 से 2 सितंबर 2020 तक मनाया जाएगा. इस दिन सभी एक दूसरे को ओणम की बधाईयां भी देते हैं. आप भी इस मौके पर एक दूसरे को दें ओणम की शुभकामनाएं और शेयर करें ये मैसेज.

Photo: iStock   Happy Onam.

ओणम के साथ ही आपके जीवन में नई रौशनी आए,
उन्नति के नये रास्तेे खुले,
खुशियां सदा के लिए आपके जीवन में बस जाए.
आपको और आपके परिवार को ओणम की ढेरों शुभकामनाएं!!

Photo: The Quint    Onam greetings in Tamil
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Photo: The Quint    Onam greetings in Malayalam.
Photo: iStock   Happy Onam!
Photo: iStock    Happy Onam.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Aug 2020,08:08 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT