advertisement
Vijaya Ekadashi 2024 wishes in Hindi: फाल्गुन मास (Falgun Ekadashi) के कृष्ण पक्ष की एकादशी को विजया एकादशी (Vijaya Ekadashi) का जाता हैं. इस साल विजया एकादशी 6 मार्च बुधवार के दिन मनाई जाएगी. इस दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) और माता लक्ष्मी की उपासना का विधान है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, विजया एकादशी व्रत के दिन पूजा-पाठ और स्नान-दान करने से जीवन में सुख और समृद्धि आती है, साथ ही अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. इसके अलावा किसी भी नए कार्य की शुरुआत के लिए विजया एकादशी का दिन शुभ माना जाता है. इस दिन शुरू किया गया कोई भी कार्य भगवान विष्णु की कृपा से संपन्न होता है.
इसके साथ ही इस दिन की बधाई दी जाती हैं. इस अवसर पर आप इन मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, कोट्स और इमेजेस को शेयर कर विजया एकादशी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1. ताल बजे, मुदंग बजे,
और बजे हरी की वीणा,
जय राम, जय राम,
जय श्री कृष्ण हरी.
हैप्पी विजया एकादशी
2. विष्णु जिनका नाम है,
बैकुंठ जिनका धाम है,
जगत के उस पालनहार को,
हमारा शत-शत प्रणाम है.
विजया एकादशी की बधाई
3. ॐ नमो नारायण नम:
विजया एकादशी हार्दिक बधाई
4. ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम:
शुभ विजया एकादशी
5. ॐ श्री विष्णवे नम:
विजया एकादशी की शुभकामनाएं
6. श्री राम जय राम जय जय रामगौना विजया एकादशीच्या शुभेच्छा
7. ओम श्री नारायण नमो नमःगौना विजया एकादशीच्या शुभेच्छा
8. सीता राम दरबार की जय म्हणागौना विजया एकादशीच्या शुभेच्छा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)