advertisement
Holi Bhai Dooj 2023: चैत्र मास, कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि को आज भाई दूज का त्योहार मनाया जा रहा है. यह पर्व धुलेंडी के ठीक अगले दिन मनाया जाता यानी आज 9 मार्च 2023 को मनाया जा रहा है. साल में दो बार भाई दूज का पर्व मनाया जाता है. एक कार्तिक महीने में दीपावली के दूसरे दिन, वहीं दूसरा चैत्र महीने में होली के दूसरे दिन. भाई दूज भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है.
इस पावन पर्व पर बहनें अपने भाई को तिलक लगाकर उसकी लंबी उम्र, उत्तम स्वास्थ, उज्जवल भविष्य की कामना करती हैं. हम आपको बताते हैं भाई दूज की डेट व तिलक का मुहूर्त.
होली भाई दूज आज बृहस्पतिवार, 9 मार्च, 2023 को मनाई जा रही हैं.
द्वितीया तिथि प्रारम्भ 8 मार्च, 2023 को 07:42 पी एम बजे प्रारंभ होगी.
द्वितीया तिथि समाप्त 9 मार्च, 2023 को 08:54 पी एम बजे समाप्त होगी.
होली की भाई दूज पर बहनें आरती की थाल तैयार करें.
उसमें रोली, अक्षत, दीपक, मिठाई, सुपारी या सूखा गोला आदि रखें.
भाई को भोजन का निमंत्रण दें.
चावल का चौक पूरकर लकड़ी के पाट पर भाई को ऐसे बैठाएं की उसका मुख उत्तर-पश्चिम दिशा में हो.
अब कुमकुम का टीका कर उसपर चावल लगाएं.
कलावा बांधें और भाई का मुंह मीठा कराएं और श्रीहरि से उसकी लंबी उम्र की कामना करें.
इस दिन भाई बहन को उपहार भेंट करते हैं.
बहन अपने हाथों से बना हुआ भोजन को खिलाने के बाद ही विदा करें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)