Holika Dahan 2020: होलिका दहन का ये है शुभ मुहूर्त,जानिए पूजा विधि

आपको बता दें कि हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को होली का त्योहार मनाया जाता है.

क्विंट हिंदी
धर्म और अध्यात्म
Published:
Today Holika Dahan 2020 Time, Puja Vidhi and Shubh Muhurat: होलिका दहन का जानिए शुभ मुहूर्त.
i
Today Holika Dahan 2020 Time, Puja Vidhi and Shubh Muhurat: होलिका दहन का जानिए शुभ मुहूर्त.
(फोटो- i stock)

advertisement

होलिका दहन होली उत्सव की पहली संध्या को मनाया जाता है. होलिका दहन के अगले दिन रंगवाली होली का उत्सव मनाते हैं. रंगो के इस पावन त्योहार का हिंदू धर्म में बहुत अधिक महत्व है. इस साल होली 10 मार्च को है. इसलिए होलिका दहन 9 मार्च को किया जाएगा. ऐसी मान्यता है कि होली की परिक्रमा करने से रोग, परेशानी और कष्ट दूर होते हैं.

होलिका दहन के दौरान लोग आहूति भी देते हैं. इसके लिए आप नारियल, चीनी के बने खिलौने, नई फसल का थोड़ा सा हिस्सा और उड़द, गेहूं, मसूर, चना, चावल या जौ भी रख सकते हैं.

होलिका दहन का शुभ मुहूर्त

संध्याकाल में- 06 बजकर 22 मिनट से 8 बजकर 49 मिनट तक

भद्रा पुंछ - सुबह 09 बजकर 50 मिनट से 10 बजकर 51 मिनट तक

भद्रा मुख : सुबह 10 बजकर 51 मिनट से 12 बजकर 32 मिनट तक

(सोर्स-https://www.drikpanchang.com/ )

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

होलिका दहन की पूजा विधि

होलिका दहन के शुभ मुहूर्त में होलिका दहन के स्थान पर जाकर पवित्र जल से स्थान को साफ कर लें. इसके बाद अग्नि में उपले और लकड़ी डालकर पूजा करें. इसके बाद कम से कम तीन या सात बार होलिका की परिक्रमा करें. कच्चे सूत के धागे को होलिका में लपेटें. होलिका पर हल्दी से टीका लगाएं. होलिका स्थान पर अबीर और गुलाल से रंगोली बनाएं. ऐसी मान्यता है कि किसान अपनी पहली फसल भगवान को अर्पित करते हैं. इसके बाद ही किसान फसल की कटाई करते हैं.

होलिका दहन कथा

हिरण्यकश्यप ने आदेश दिया था कि देवताओं की कोई पूजा नहीं करेगा. धरती पर सिर्फ उसकी पूजा होगी. लेकिन भक्त प्रहलाद ने पिता के आदेश को नहीं माना और भगवान विष्णु की भक्ति लीन में रहा. इस बात से परेशान होकर हिरण्यकश्यप ने पुत्र प्रहलाद की कई बार जान लेने की कोशिश की. अपनी योजना में सफल ना होने पाने के कारण उसने बहन होलिका की मदद ली. होलिका को वरदान मिला था, वह अग्नि से नहीं जलेगी.

अपने भाई की साजिश को पूरा करने के लिए होलिका प्रहलाद को गोद में लेकर अग्नि में बैठ गई, लेकिन भगवान ने भक्त प्रहलाद की सहायता की. इस आग में होलिका तो जल गई और भक्त प्रहलाद को कुछ नहीं हुआ. तब से होलिका में सभी द्वेष भाव और पापों को जलाने का संदेश दिया जाता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT