advertisement
Holika Dahan 2023 Date: फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को होली का त्योहार मनाया जाता है. इस साल होलिका दहन को लेकर लोग असमंजस्य में है कि होलिका दहन 6 मार्च को किया जाए या फिर 7 मार्च को, क्योंकि इस महीने पूर्णिमा तिथि पंचाग भेद के कारण 6 और 7 मार्च दोनों दिन है. 6 मार्च सोमवार की पूरी रात पूर्णिमा तिथि रहेगी और मंगलवार को दिनभर रहेगी. होलिका दहन पूर्णिमा पर सूर्यास्त के बाद किया जाता है, इसलिए अब यह संशय है कि होलिका दहन कब किया जाए, तो आइए पंचांग के अनुसार जानते हैं होलिका दहन का शुभ मुहूर्त.
होलिका दहन मंगलवार 7, मार्च, 2023 को किया जाएगा.
होलिका दहन मुहूर्त - 06:24 PM से 08:51 PM तक का हैं.
रंगवाली होली बुधवार, 8 मार्च, 2023 को खेली जाएगी.
भद्रा पूँछ - 12:43 AM से 02:01 AM तक.
भद्रा मुख - 02:01 AM से 04:11 AM तक.
पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ - 06 मार्च, 2023 को 04:17 PM बजे से.
पूर्णिमा तिथि समाप्त - 07 मार्च, 2023 को 06:09 PM बजे तक.
होलिका दहन वाली जगह पर होली से कुछ दिन पहले एक सूखा पेड़ रख दिया जाता है.
होलिका दहन के दिन शाम के वक्त उस पर लकड़ियां, घास, पुआल और गोबर के उपले रख उसमें आग लगाते हैं.
होलिका दहन के शुभ मुहूर्त में परिवार के वरिष्ठ सदस्य से अग्नि प्रज्जवलित कर पूजन करते है.
पूजन के लिए एक थाली में रोली, चावल, साबुत हल्दी, बताशे, गुलाल और एक लोटा पानी लें.
होलिका पर चढ़ावा अर्पित करके, भगवान नरसिंह का नाम स्मरण करें.
अंत में होलिका दहन करके इसकी परिक्रमा करें.
होलिका दहन की अग्नि में गुलाल डालें.
इसके बाद अपने प्रियजनों और बड़ों को गुलाल लगाकर आशीर्वाद लें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)