Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Zindagani Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Dharma our aadhyatma  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Holika Dahan Katha: होलिका दहन के समय पढ़े यें पौराणिक कथा, जानें पूजा विधि

Holika Dahan Katha: होलिका दहन के समय पढ़े यें पौराणिक कथा, जानें पूजा विधि

Holika Dahan 2022: मान्यता है कथा का पाठ करने से घर में सुख समृद्धि में वृद्धि होती है, और सभी इच्छाएं पूरी होती है.

क्विंट हिंदी
धर्म और अध्यात्म
Published:
<div class="paragraphs"><p>Holika Dahan Katha</p></div>
i

Holika Dahan Katha

(फोटो: Reuters)

advertisement

Holika Dahan Katha: होलिका दहन फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि को की जाती है, जो इस 17 मार्च के दी पड़ रही है और 18 मार्च शुक्रवार को रंग गुलाल के साथ होली खेली जाएगी. होलिका दहन की पूजा के समय अग्नि में रोली, पुष्प, गुड़, हल्दी, बताशे, नारियल, गुलाल आदि डाला जाता है.

जबकि गोबर के उपले की पूजन की जाती है. होलिका दहन से जुड़ी एक पौराणिक कथा है. जिसका पाठ पूजा के समय किया जाता है. मान्यता है पाठ करने से घर में सुख समृद्धि में वृद्धि होती है, और सभी इच्छाएं पूरी होती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

होलिका दहन की पौराणिक कथा

हिरण्यकश्यप प्राचीन भारत का एक राजा था जो कि राक्षस की तरह अपना जीवन जीता था. वह अपने आप को शक्तिशाली मनाने के लिए हर दिन पूजा करता था और एक दिन उसे वरदान मिल गया. वह अपने छोटे भाई की मौत का बदला लेना चाहता था जिसे भगवान विष्णु ने मारा था.

वरदान मिलने के बाद हिरण्यकश्यप खुद को भगवान समझने लगा और लोगों से खुद की भगवान की तरह पूजा करने को कहने लगा. हिरण्यकश्यप का एक बेटा था जिसका नाम प्रहलाद था और वह भगवान विष्णु का परम भक्त था.

प्रहलाद ने अपने पिता की बात कभी नहीं मानी और वह भगवान विष्णु की पूजा करता रहा. इस बात से नाराज होकर हिरण्यकश्यप ने अपने ही बेटे की मारने का फैसला लिया. उसने अपनी बहन होलिका से कहा कि वो प्रहलाद को गोद में लेकर आग में बैठ जाए क्योंकि होलिका आग में जल नहीं सकती थी.

हिरण्यकश्यप की बहन होलिका जिसे अग्नि से न जलने का वरदान प्राप्त था. ऐसे में राजा की योजना प्रहलाद को जलाने की थी, लेकिन उनकी योजना सफल नहीं हो सकी क्योंकि प्रहलाद सारा समय भगवान विष्णु का नाम लेता रहा और बच गया, लेकिन होलिका जलकर राख हो गई.

इसके बाद भगवान विष्णु ने हिरण्यकश्यप का वध कर दिया. ऐसे में इस त्योहार को बुराई पर अच्छाई की जीत के तौर पर भी मनाते हैं.

Holika Dahan 2022: होलिका दहन पूजा विधि

  • होलिका दहन वाली जगह पर होली से कुछ दिन पहले एक सूखे पेड़ रख दिये जाते है.

  • होलिका दहन के दिन शाम के वक्त उस पर लकड़ियां, घास, पुआल और गोबर के उपले रख उसमें आग लगाते हैं.

  • होलिका दहन के शुभ मुहूर्त में परिवार के वरिष्ठ सदस्य से अग्नि प्रज्जवलित कर पूजन करते है.

  • पूजन के लिए एक थाली में रोली, चावल, साबुत हल्दी, बताशे, गुलाल और एक लोटा पानी लें.

  • होलिका पर चढ़ावा अर्पित करके, भगवान नरसिंह का नाम स्मरण करें.

  • अंत में होलिका दहन करके इसकी परिक्रमा करें.

  • होलिका दहन की अग्नि में गुलाल डालें.

  • इसके बाद अपने प्रियजनों और बड़ों को गुलाल लगाकर आशीर्वाद लें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT